उदर रोग से मुक्ति मिलती हैं कालेश्वरनाथ शिवलिंग , पीथमपुर

            कालेश्वरनाथ शिवलिंग , पीथमपुर

उदर रोग से मुक्ति मिलती हैं कालेश्वरनाथ शिवलिंग , पीथमपुर

पता- पीथमपुर शिव मन्दिर छत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है, जो की जंजगीर-चंपा ज़िले में स्थित है।

गर्भ गृह- पीथमपुर के प्रसिद्ध कालेश्वरनाथ मन्दिर के गर्भ गृह
में शिवलिंग जिसके दर्शन मात्र सभी कष्ठ दूर हो जाते हैं।

उदर रोग से मुक्ति मिलती हैं कालेश्वरनाथ शिवलिंग , पीथमपुर

कालेश्वरनाथ मन्दिर –  पीथमपुर हसदो नदी के तट पर बसे होने के कारण शिव मन्दिर को कालेश्वरनाथ मन्दिर के नाम से भी जाना जाता है।

पौराणिक नगर – शिवरीनारायण और सात देवालय में पीथमपुर को पौराणिक नगर माना जाता हैं।

मेले का आयोजन – हर साल महाशिवरात्रि को यहाँ पर दस दिनों के लिए मेले का आयोजन भी किया जाता है।महाशिवरात्रि के अलावा नागपंचमी के दिन यहां पर भगवान शिव का विवाह भी रचाया जाता है, जिसमें नागा साधु बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।

             उदर रोग से मुक्ति मिलती हैं कालेश्वरनाथ शिवलिंग , पीथमपुर
सन्तान सुख के प्राप्ति – फाल्गुन पूर्णिमा को पिथमपुर कालेश्वरनाथ  शिवलिंग की पूजा अर्चना और अभिषेक करने से वंश की अवश्य वृद्धि होती हैं।

उदर रोग से मुक्ति – माना जाता हैं की पीथमपुर के कालेश्वरनाथ शिवलिंग की पूजा अर्चना करने से उदर रोग से मुक्ति मिल जाती है।

पार्वती की मूर्ति – मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर में पार्वती की मूर्ति को स्थापित किया गया हैं।

महाआरती एवं भंडारे का आयोजन – पीथमपुर के कालेश्वरनाथ मंदिर में भक्त मंडली एवं पंडित अतुल कृष्णा द्विवेदी चाम्पा वाले के आचार्यत्व  में बाबा कालेश्वर नाथ का वैदिक मंत्रोचार  के साथ महारुद्राभिषेक कर भव्य किया जाता हैं ।इसके बाद 108 बस्तियों  से महाआरती की जाती हैं साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया जाता हैं जिसमे पीथमपुर ग्राम समेत बड़ी संख्या में भक्तजन प्रसाद ग्रहण करते हैं।

यह पोस्ट आपको अच्छा लगा है तो हमें कमेंट बॉक्स में नीचे कमेंट कर सकते हैं।

                            !! धन्यवाद !!

1 thought on “उदर रोग से मुक्ति मिलती हैं कालेश्वरनाथ शिवलिंग , पीथमपुर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

52 वां सक्ती पीठ माना जाता है मां दंतेश्वरी का मंदिर , दंतेवाड़ा (बस्तर) छ.ग52 वां सक्ती पीठ माना जाता है मां दंतेश्वरी का मंदिर , दंतेवाड़ा (बस्तर) छ.ग

                    श्री श्री 1008 मां दंतेश्वरी माई जी  स्थित- छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा  जिला के मुख्यालय में स्थित है ।  मां दंतेश्वरी

सोलह स्तम्भ पर आधारित शिव मंदिर सहसपुर (बेमेतरा)सोलह स्तम्भ पर आधारित शिव मंदिर सहसपुर (बेमेतरा)

                  शिव मंदिर , सहसपुर (जिला बेमेतरा) पता – ग्राम सहसपुर में यह बजरंग बली मंदिर के निकट ही स्थित है। शिव मंदिर।पूर्वाभिमुख

गौ हत्या के पाप से मुक्ति, चतुर्भुजी विष्णु मंदिर, बानबरद(छ.ग)गौ हत्या के पाप से मुक्ति, चतुर्भुजी विष्णु मंदिर, बानबरद(छ.ग)

                    चतुर्भुजी विष्णु मंदिर, बानबरद दुरी- यह दुर्ग से लगभग 20किलोमीटर की दुरी पर अहिवारा के पास स्थित है यह चतुर्भुजी विष्णु

रेत से बना शिवलिंग, kuleshwar mahadev temple rajimरेत से बना शिवलिंग, kuleshwar mahadev temple rajim

( नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे ) हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको राजिम के कुलेश्वर मंदिर के बारे जानकारी

दशहरा के दिन ही खुलता है यह मंदिर, मां कंकाली मंदिर,रायपुर(छ.ग)दशहरा के दिन ही खुलता है यह मंदिर, मां कंकाली मंदिर,रायपुर(छ.ग)

                          मां कंकाली मंदिर,रायपुर पता – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुरानी बस्ती में स्थित हैंकंकाली माता का भव्य

सोलह खंभो पर आधारित है यह ओंकारेश्वर शिव मंदिर,पलारी, बालोद, (छ.ग)सोलह खंभो पर आधारित है यह ओंकारेश्वर शिव मंदिर,पलारी, बालोद, (छ.ग)

                        ओंकारेश्वर शिव मंदिर,पलारी स्थान –छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरूर तहसील के अन्तर्गत ग्राम पालरी में स्थित है ओंकारेश्वर

सलधा में बनने जा रहा सवा लाख शिवलिंग वाला मंदिर, बेमेतरा (छ.ग)सलधा में बनने जा रहा सवा लाख शिवलिंग वाला मंदिर, बेमेतरा (छ.ग)

               सवा लाख शिवलिंग ग्राम सलधा (बेमेतरा) स्थान – छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के ग्राम सलधा में बनने जा रहा सवा लाख शिवलिंग वाला

पाली का अद्भुत शिव मंदिर, कोरबा(छ.ग)पाली का अद्भुत शिव मंदिर, कोरबा(छ.ग)

  ( नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे )   हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको कोरबा जिले के पाली शिव

प्राचीन पश्चिमाभिमुखी मंदिर,सिद्धेश्वर शिव मंदिर, पलारी(छ.ग)प्राचीन पश्चिमाभिमुखी मंदिर,सिद्धेश्वर शिव मंदिर, पलारी(छ.ग)

हेलो दोस्तों मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको सिद्धेश्वर मंदिर के बारे में जानकारी देने वाला हूं।    सिद्धेश्वर मंदिर, पलारी (जिला – बलौदा बाजार –