पता-यह दुर्ग लगभग 45 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है माँ कारोकन्या का मंदिर।
मुख्य मंदिर- मंदिर के गर्भगृह के अंदर में विराजमान है तीन देवी लक्ष्मी काली, सरस्वती।
अन्य मूर्ति-आदिशक्ति माँ कारोकन्या मंदिर के प्रांगण में राम लक्षमण सीता, हनुमान तथा माँ दुर्गा, की मूर्ति हैं।
माता का स्वरूप- कुवारी कन्या के स्वरूप में विराजमान हैं आदिशक्ति मां करोकन्या। यह जो स्वरूप है वह माता जी का
बचपन का रूप है।
भंडारे का आयोजन – आदिशक्ति मां कारोकन्या मंदिर में चैत व कुंवार नवरात्रि पर्व पर भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता हैं। जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होते हैं। शिवलिंग की विशाल प्रतिमा- आदिशक्ति मां कारोकन्या के प्रांगण में 72 फिट ऊंचा तथा 52 फिट मोटा शिवलिंग का निर्माण किया गया है। जिसके नीचे में स्थापित किया गया है शिवलिंग की प्रतिमा
हमने यूट्यूब में मां कारोकन्या का विडियो बनाया है जिसे देखे और
चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर दे।
YouTube channel – Hitesh Kumar hk
यह पोस्ट आपको अच्छा लगा है तो हमें कमेंट बॉक्स में नीचे कमेंट कर सकते हैं।
!! धन्यवाद !!
21.497677181.476326
Related
4 thoughts on “कुंवारी कन्या के स्वरूप में विराजमान हैं आदिशक्ति माँ कारोकन्या मंदिर,बेरला(बेमेतरा)”
महादेव के देवदूत बाबा सत्यनारायण कोसमनारा, रायगढ़ पता –कोसमनारा से 19 किलोमीटर दूर देवरी, डूमरपाली में एक स्थान बैठ हुआ है सत्यनारायण बाबा। हठयोगी – बाबा जी भीषण गर्मी
( नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे ) हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध 36 देवीधाम बारे जानकारी
लिंगेश्वरी मंदिर कोंडागाव छत्तीसगढ़ दोस्तों, छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में स्थित माता लिंगेश्वरी देवी का मंदिर एक अद्वितीय स्थल है जिसका महत्व और रहस्य बेहद गहरा है। इस मंदिर की
Good information
Nice jai mata ji
Jai mata di
Nice information
Jai mata di