पता- राजधानी रायपुर से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है भूतेश्वर नाथ शिवलिंग, ।
प्रवेश द्वार- भव्य तथा सुंदर बनाया गया है भूतेश्वर नाथ मंदिर का प्रवेश द्वार।
अद्भुत हैं शिवलिंग- गरियाबंद के भूतेश्वर नाथ शिवलिंग का आकार हर साल बढ़ता ही रहता है। और शिवलिंग की जलहरी भी बड़ता रहता है। सामने में नंदी की मूर्ति स्थापित किया गया है।
एशिया का सबसे बडा शिवलिंग – छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मरौदा गांव में स्थित है। एशिया का सबसे बडा शिवलिंग जिसे भूतेश्वर नाथ तथा दक्षिण मुखी शिवलिंग के नाम से भी जाना जाता है।
राम जानकी मन्दिर- मंदिर प्रांगण में श्री राम जानकी की लीलाओ का अति सुंदर चित्रण किया गया है। और उसके आस -पास गणेश, राधा कृष्ण, हनुमान जी का भी मंदिर है।
शिवलिंग की ऊँचाई- भूतेश्वर नाथ शिवलिंग की ऊँचाई सन्-1996 के माप में 62 फीट और 2-मार्च सन-2006 को मापने पर ऊंचाई:20फीट एवं घेरा 210 फीट है। यह असाधारण शिवलिंग जो कि पूर्णरूप से और प्रमाणिक है।
मेले का आयोजन – सावन माह में लगता है भव्य तथा विशाल मेला । लम्बी – लम्बी यात्रा करके कांवड़ यात्री भूतेश्वर नाथ शिवलिंग के दर्शन करने के लिये पहुँचते है तथा शिवलिंग का जलाभिषेक भी करते है।
प्राकृतिक शिवलिंग – माना जाता है की यह विश्व का सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग भूतेश्वर नाथ महादेव है।
अर्द्धनारीश्वर शिवलिंग – भूतेश्वर नाथ शिवलिंग में दरार होने के कारण इसे अर्द्धनारीश्वर महादेव के नाम से भी पुकारा जाता है।