पंथी छत्तीसगढ़ की पारम्परिक नृत्य(छ. ग.)

                                 पंथी नृत्य

पंथी छत्तीसगढ़ की पारम्परिक नृत्य(छ. ग.)

पारम्परिक नृत्य- पंथी छत्तीसगढ़ की सतनामी जाति का पारम्परिक नृत्य हैं।

विशेष वेश-भूषा-पंथी नृत्य में लोग विशेष वेश-भूषा पहनते हैं।

पंथी छत्तीसगढ़ की पारम्परिक नृत्य(छ. ग.)

पंथी गीतों का प्रमुख विषय- पंथी गीतों का प्रमुख विषय गुरु घासीदास का चरित्र होता हैं।

जैतखाम की स्थापना-  विशेष अवसर पर सतनामी समाज
जैतखाम की स्थापना करते हैं और उसके आस-पास गोल घेरे में नाचते-गाते हैं।

आध्यात्मिक सन्देश- पंथी नृत्य में आध्यात्मिक सन्देश के साथ मानव जीवन की महत्ता भी होती हैं।

पंथी नृत्य का नामकरण – गुरु घासीदास के पंथ से पंथी नृत्य का नामकरण हुआ हैं पंथी नृत्य के मुख्य वाध मांदर एवं झांझ होते हैं।

पंथी छत्तीसगढ़ की पारम्परिक नृत्य(छ. ग.)

पंथी नृत्य का विवरण- पंथी नृत्य में मुख्य नर्तक पहले गीत की कड़ी उठाता हैं जिसे अन्य नर्तक दोहराते हुए नाचते हैं।नृत्य का आंरभ धीमी गति से होता हैं पर जैसे-जैसे गीत और मृदंग की लय तेज होती है, वैसे-वैसे पंथी नर्तकों की आंगिक चेष्टाये तेज होती जाती हैं और समापन तीव्र गति के साथ चरम पर होता हैं। इसमें गति का लय का अद्भुत समन्वय होता हैं।इस नृत्य की तेजी, नर्तकों की तेजी से बदलती मुद्राएं एवं देहगति दर्शको को  आश्चर्यचकित कर देती हैं।इस नृत्य को देवदास बंजारे एवं उसके साथियो में देश-विदेश में काफी प्रतिष्ठित किया है।

यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हैं तो हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं।
                            !! धन्यवाद !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

एक पत्थर पर टिकी हुई है बहादुर कलारिन की माची,चिरचारी (जिला- बालोद) (छ.ग)एक पत्थर पर टिकी हुई है बहादुर कलारिन की माची,चिरचारी (जिला- बालोद) (छ.ग)

हेलो दोस्तों मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको बहादुर कलारिन की माची के बारे में जानकारी देने वाला हूं।        बहादुर कलारिन  की माची,

छत्तीसगढ़ के टॉप 10 लोक कलाकार।chhattisgarh ke lok kalakarछत्तीसगढ़ के टॉप 10 लोक कलाकार।chhattisgarh ke lok kalakar

( नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे ) हेलो दोस्तों मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार के बारे में

छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक नृत्य, chhattisgarh lok nrityaछत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक नृत्य, chhattisgarh lok nritya

  छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक नृत्य     1. सुआ नृत्य  सुआ छत्तीसगढ़ में मूलतः महिलाओ और किशोरियों का नृत्य पर्व है। छत्तीसगढ़ी जनजीवन में सुआ नृत्य की लोकप्रियता सबसे अधिक

छत्तीसगढ़ का त्यौहार – festival of chhattisgarhछत्तीसगढ़ का त्यौहार – festival of chhattisgarh

हेलो दोस्तों मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्यौहार के बारे में जानकारी देने वाला हूं।  छत्तीसगढ़ का त्यौहार        

छत्तीसगढ़ का देसी आटा चक्की “जाता” chattisgarh ka desi atta chakkiछत्तीसगढ़ का देसी आटा चक्की “जाता” chattisgarh ka desi atta chakki

‌ ( नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे ) हेलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं देसी आटा चक्की के बारे में बताने

छत्तीसगढ़ के पारम्परिक आभूषण chhattisgarh ke abhushanछत्तीसगढ़ के पारम्परिक आभूषण chhattisgarh ke abhushan

( नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे ) हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको छत्तीसगढ़ के आभूषण के बारे जानकारी देने

छत्तीसगढ़ के लोक नाट्य chhattisgarh_ke_loknatyaछत्तीसगढ़ के लोक नाट्य chhattisgarh_ke_loknatya

  छत्तीसगढ़ के लोक नाट्य   1. नाचा  यह छत्तीसगढ़ का प्रमुख लोक नाट्य है। बस्तर के अतिरिक्त छत्तीसगढ़ के अधिकांश भागों में नाचा का प्रचलन है। नाचा का उदगम

नकटा — लकड़ी का मुखौटा www.hiteshkumarhk.inनकटा — लकड़ी का मुखौटा www.hiteshkumarhk.in

( नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे ) हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको छत्तीसगढ़ के लकड़ी का मुखौटा जिसे नकटा

छत्तीसगढ़ के लोक चित्रकला- chhattisgarh lok Chitrakalaछत्तीसगढ़ के लोक चित्रकला- chhattisgarh lok Chitrakala

  छत्तीसगढ़ के लोक चित्रकला छत्तीसगढ़ में  लोक चित्रकला की अपनी समृद्ध परंपरा रही है जो विशिष्ट अवसरों त्योहारों पर गृह सज्जा के रूप में भित्ति चित्रों, चौक, भूमि पर अलंकरण