कैलाश गुफा जशपुर
पता- छत्तीसगढ़ के जशपुर ज़िले के अम्बिकापुर में स्थित है ।
यह अम्बिकापुर से लगभग 80 किलोमीटर तथा बगीचा से लगभग 25 किलोमीटर की दुरी पर स्थित हैं कैलाश गुफ़ा।
कैलाश गुफा में हैं शिवलिंग – गुफा के अंदर में विराजमान हैं शिवलिंग जहाँ पर गहीरा गुरु जी ने तप किया था।
सावन पर्व पर – कैलाश गुफा में सावन पर्व पर दूर- दुर से लोग कावड़ में जल लेकर यहाँ पहुचते हैं तथा शिवलिंग में जल चढ़ते हैं।
अलकनंदा झरना- कैलाश गुफा में कई झरने हैं लेकिन सबसे बड़ा झरना अलकनंदा झरना हैं।
संस्कृत महाविद्यालय – कैलाश गुफ़ा के रास्ते में समरबार नामक एक ग्राम हैं जहाँ संस्कृत महाविद्यालय है, जो बहुत ही ख़ूबसूरत हैं।
पहाड़ियों को काटकर बनाया गया हैं कैलाश गुफ़ा- कैलाश गुफ़ा का निर्माण पहाड़ियों को काटकर बडी ही ख़ूबसूरती के साथ किया गया है।
मीठे पानी की जलधारा है- गुफा के पास मीठे पानी की जलधारा है।
मेले का आयोजन – महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां मेला भी आयोजित किया जाता है। जिसमें दूर- दूर से श्रद्धालु यहाँ दर्शन के लिए पहुँचते हैं।
कैलाश गुफ़ा के प्रमुख आकर्षण केन्द्र- कैलाश गुफ़ा के प्रमुख आकर्षण प्रभु शिव, पार्वती, यज्ञ मंडप, संस्कृत महाविद्यालय , गहिरा गुरु का आश्रम आदि के मंदिर हैं।
गंगा झरना- गुफा के समीप प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण गंगा झरना ।
आकर्षक शिवलिंग – एक गुफा के ऊपर विराजमान हैं शिवलिंग जिसे बुढा शिवलिंग भी कहा जाता हैं।बुढा शिवलिंग की लंबाई लगभग 15 से 20 फिट हैं।
Youtube channel – hitesh kumar hk
!! धन्यवाद !!