ऐतिहासिक मंदिर – 21वी सदी के ऐतिहासिक मंदिरों में शामिल है सरोना का प्राचीन शिव मन्दिर।
गर्भ गृह में विराजमान – मंदिर के गर्भ गृह में शंकर और पार्वती की प्रतिमा तथा पंचमुख वाला प्राचीन शिवलिंग विराजमान हैं। इसलिए इसे पंचमुखी शिवलिंग कहा जाता हैं।
इस मंदिर के तालाब में हैं नथ वाली मछली – सरोना के मंदिर परिसर में बनाया गया दो तालाब जिसमे हैं नथ वाली मछली। और कई कछुए भी हैं।
जलाशय का निर्माण – सन् 1838 ईस्वी में मंदिर परिसर में जलाशय का निर्माण कार्य हुआ।
मंदिर प्रांगण में अन्य मूर्ति – मंदिर प्रांगण में हनुमान जी की मूर्ति और गोस्वामी तुलसी दास का भी मंदिर हैं।
रामसेतु पत्थर- सरोना के शिव मंदिर में हैं राम सेतु का पत्थर
जिसे मंदिर परिसर में संजोकर रखा गया हैं।
प्राचीन हैं यह शिव मंदिर – सरोना का मंदिर 300 साल पुराना शिव मंदिर बताया जाता हैं।
सावन तथा शिवरात्रि पर्व पर – सरोना के शिव मंदिर में शिवरात्रि तथा सावन में भारी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन करने के लिए आते हैं।
मंदिर की देखरेख – सरोना शिव मंदिर की देखरेख ठाकुर परिवार के सदस्य करता हैं।
सन्तान सुख के प्राप्ति हेतु – सरोना के शिव मंदिर में जल अर्पण , पूजा पाठ करने से मनोकामना पूरी होती हैं।
हमनें यूट्यूब में प्राचीन शिवलिंग, सरोना का विडियो बनाया है जिसे देखे और चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर दे।
YouTube channel. – Hitesh Kumar hk
यह पोस्ट आपको अच्छा लगा है तो हमें कमेंट बॉक्स में नीचे कमेंट कर सकते हैं।
!! धन्यवाद !!