पता- यह मंदिर धमधा में स्थित है जिसे त्रिमूर्ति महामाया मंदिर के नाम से जाना जाता है।
प्रवेश द्वार_- माँ त्रिमूर्ति महामाया मंदिर के प्रवेश द्वार में आपको दो सिंह दिखाई देगा।
प्रमुख विशेषता- त्रिमूर्ति महामाया मंदिर की प्रमुख विशेषता यह है की मोहलई परिवार के पुजारी ही गर्भ गृह में जाकर पूजा पाठ कर सकते है ।
प्राचीन है मंदिर- माँ त्रिमूर्ति महामाया का मंदिर प्राचीन है।
अन्य मूर्ति- त्रिमूर्ति महामाया मंदिर में श्री हरी विष्णु, पृथ्वी देवी,श्री बूढ़ा देव,श्री कंकाली माता, हनुमान जी, गणेश जी, हैं।
एक मात्र मंदिर- धमधा में स्थित हैं एक मात्र मंदिर जहाँ तीन देवी विराजमान है लक्षमी, काली, और सरस्वती जिसे त्रिमूर्ति महामाया मंदिर के नाम से जाना जाता हैं।
राजा का किला- माँ त्रिमूर्ति महामाया मंदिर के पीछे में है राजा का किला जो आज भी है तथा बहुत प्राचीन है। राजा के किला में गोड़ वंश का एक झण्डा हैं और माना जाता हैं की राजा उस कमरे में पूजा किया करते थे।
यूट्यूब में त्रिमूर्ति महामाया मंदिर का वीडियो बनाया है ।इसे जरूर देखे और चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर दे ।
Youtube channel – Hitesh Kumar hk
www.youtube.com/hiteshkumarhk
!! धन्यवाद !!