लाल ईटो से बना हैं सिरपुर का लक्ष्मण मंदिर (छ. ग.)

                     लक्ष्मण मंदिर,सिरपुर

लाल ईटो से बना हैं सिरपुर का लक्ष्मण मंदिर (छ. ग.)

पता- लक्ष्मण मंदिर महासमुंद जिले के सिरपुर नामक स्थान में स्थित हैं।यह राजधानी रायपुर से लगभग 78 किलोमीटर की दुरी पर स्थित हैं।

गर्भगृह में विराजमान- मंदिर के गर्भगृह में शेषनाग युक्त लक्ष्मण जी की प्रस्तर की प्रतिमा हैं।इस कारण इस मंदिर को लक्ष्मण मंदिर कहा जाता हैं।

7वीं सदी का मंदिर-  लक्ष्मण मंदिर का निर्माण 7वीं सदी में महाकोशल नरेश महाशिवगुप्त की माता वासटा ने कराया था।

लाल इटो से निर्मित- सिरपुर का  लक्ष्मण मंदिर लाल ईटो से बना  हैं ।
             लाल ईटो से बना हैं सिरपुर का लक्ष्मण मंदिर (छ. ग.)
अद्भुत हैं यह मंदिर- इस मंदिर में विभिन्न देवी देवताओं, किन्नरों, पशुओं, पुष्पो आदि की सुन्दर आकृति बनाई गयी हैं।

आश्चर्यजनक हैं यह मंदिर-  ईटों पर किसी भी प्रकार का पलास्तर नही होने के बावजूद भी कई वर्षो से सौन्दर्य को समेटे हुये हैं।

पर्यटक स्थल-  सिरपुर  लक्ष्मण मंदिर  पर्यटको को अपनी और आकर्षित करता हैं । यह मंदिर आकर्षण का केंद्र बिन्दु हैं।
           लाल ईटो से बना हैं सिरपुर का लक्ष्मण मंदिर (छ. ग.)
पुरातत्व विभाग के संरक्षण में – यह सिरपुर मंदिर भारतीय पुरातत्व विभाग के देखरेख में हैं।

संग्रहालय- सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर से खुदाई से प्राप्त हुई कई प्राचीन मुर्तियां मिली हैं  जिसे संग्रहालय में संजोकर रखा गया हैं।

मंदिर का शिखर का भाग- इस मंदिर का शिखर नागर शैली में बना हैं।जिसके मध्य चैत्य आलो तथा कोणीय रथो की आमलको की सहायता से सुसज्जित किया गया हैं।

मण्डप की बनावट – मण्डप को दोनों तरफ से भित्ति से सुरक्षित किया गया हैं। मंडप में आठ-आठ स्तभों की दो पंक्तियो के अवशेष विधमान हैं जिनके समान्तर भित्तियों पर अर्धस्तभ भी अंलकृत थे।

सिरपुर में हैं प्राचीन मंदिर- सिरपुर मे लक्ष्मण मंदिर के आलावा और भी अनेक मंदिर हैं  जिसमे प्रमुख हैं गंधेश्वर महादेव मन्दिर, राधा कृष्ण, चंडी मंदिर, आनंद प्रभु , कुटीर विहार प्रमुख हैं।

Youtube channel- hitesh kumar hk

!! धन्यवाद !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

सोलह खंभो पर आधारित है यह ओंकारेश्वर शिव मंदिर,पलारी, बालोद, (छ.ग)सोलह खंभो पर आधारित है यह ओंकारेश्वर शिव मंदिर,पलारी, बालोद, (छ.ग)

                        ओंकारेश्वर शिव मंदिर,पलारी स्थान –छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरूर तहसील के अन्तर्गत ग्राम पालरी में स्थित है ओंकारेश्वर

14 वर्ष की उम्र से तपस्या में लीन है बाबा सत्यनारायण, कोसमनारा, रायगढ़(छ.ग)14 वर्ष की उम्र से तपस्या में लीन है बाबा सत्यनारायण, कोसमनारा, रायगढ़(छ.ग)

   महादेव के देवदूत बाबा सत्यनारायण कोसमनारा, रायगढ़ पता –कोसमनारा से 19 किलोमीटर दूर देवरी, डूमरपाली में एक स्थान बैठ हुआ है सत्यनारायण बाबा। हठयोगी – बाबा जी भीषण गर्मी

खोपा धाम में होती है दानव की पूजा ।khopadham-surajpur chhattisgarhखोपा धाम में होती है दानव की पूजा ।khopadham-surajpur chhattisgarh

( नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे ) हेलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको सुरजपुर के खोपा धाम के बारे में

पीपल और नीम पेड़ से प्रगट शिव और शक्ति, नेवनारा, बेमेतरा (छ.ग)chandi mandir nevnara bemetaraपीपल और नीम पेड़ से प्रगट शिव और शक्ति, नेवनारा, बेमेतरा (छ.ग)chandi mandir nevnara bemetara

     ( नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे )   हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट मैं आपको नेवनारा के प्रसिद्ध चंडी मंदिर

स्त्री रूप में पूजा जाता है गिरिजाबंध के हनुमान जी को girijabandh hanuman temple ratanpurस्त्री रूप में पूजा जाता है गिरिजाबंध के हनुमान जी को girijabandh hanuman temple ratanpur

(नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे ) हेलो दोस्तों मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको गिरिजाबंध हनुमान मंदिर के बारे में जानकारी देने

बंजर भूमि पर प्रगट हुई हैं माँ बंजारी,रायपुर (छ. ग.) Banjari mata mandir raipur Chhattisgarhबंजर भूमि पर प्रगट हुई हैं माँ बंजारी,रायपुर (छ. ग.) Banjari mata mandir raipur Chhattisgarh

     ( नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे ) हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको रायपुर के बंजारी माता मंदिर

साल में 3 बार रंग बदलने वाला अद्भुत शिवलिंग,छत्तीसगढ़ का सोमनाथ Somnath temple raipur chattisgarhसाल में 3 बार रंग बदलने वाला अद्भुत शिवलिंग,छत्तीसगढ़ का सोमनाथ Somnath temple raipur chattisgarh

( नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे ) हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट मैं आपको सिमगा के सोमनाथ मंदिर के बारे जानकारी देने

करेला की पहाड़ी पर विराजमान मां भवानी karela bhawani rajnandgaonकरेला की पहाड़ी पर विराजमान मां भवानी karela bhawani rajnandgaon

(नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे ) हेलो दोस्तों मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको करेला भवानी मंदिर के बारे में जानकारी देने

सलधा में बनने जा रहा सवा लाख शिवलिंग वाला मंदिर, बेमेतरा (छ.ग)सलधा में बनने जा रहा सवा लाख शिवलिंग वाला मंदिर, बेमेतरा (छ.ग)

               सवा लाख शिवलिंग ग्राम सलधा (बेमेतरा) स्थान – छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के ग्राम सलधा में बनने जा रहा सवा लाख शिवलिंग वाला

अद्भुत है मां घटारानी की महिमा, गरियाबंद (छ.ग) ghatarani temple and watarfall gariyabandअद्भुत है मां घटारानी की महिमा, गरियाबंद (छ.ग) ghatarani temple and watarfall gariyaband

                          घटारानी मंदिर, गरियाबन्द पता- यह जतमई मंदिर से लगभग 25 की दूरी पर स्थित है मां घटारानी देवी