लक्ष्मण मंदिर,सिरपुर
पता- लक्ष्मण मंदिर महासमुंद जिले के सिरपुर नामक स्थान में स्थित हैं।यह राजधानी रायपुर से लगभग 78 किलोमीटर की दुरी पर स्थित हैं।
गर्भगृह में विराजमान- मंदिर के गर्भगृह में शेषनाग युक्त लक्ष्मण जी की प्रस्तर की प्रतिमा हैं।इस कारण इस मंदिर को लक्ष्मण मंदिर कहा जाता हैं।
7वीं सदी का मंदिर- लक्ष्मण मंदिर का निर्माण 7वीं सदी में महाकोशल नरेश महाशिवगुप्त की माता वासटा ने कराया था।
लाल इटो से निर्मित- सिरपुर का लक्ष्मण मंदिर लाल ईटो से बना हैं ।
अद्भुत हैं यह मंदिर- इस मंदिर में विभिन्न देवी देवताओं, किन्नरों, पशुओं, पुष्पो आदि की सुन्दर आकृति बनाई गयी हैं।
आश्चर्यजनक हैं यह मंदिर- ईटों पर किसी भी प्रकार का पलास्तर नही होने के बावजूद भी कई वर्षो से सौन्दर्य को समेटे हुये हैं।
पर्यटक स्थल- सिरपुर लक्ष्मण मंदिर पर्यटको को अपनी और आकर्षित करता हैं । यह मंदिर आकर्षण का केंद्र बिन्दु हैं।
पुरातत्व विभाग के संरक्षण में – यह सिरपुर मंदिर भारतीय पुरातत्व विभाग के देखरेख में हैं।
संग्रहालय- सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर से खुदाई से प्राप्त हुई कई प्राचीन मुर्तियां मिली हैं जिसे संग्रहालय में संजोकर रखा गया हैं।
मंदिर का शिखर का भाग- इस मंदिर का शिखर नागर शैली में बना हैं।जिसके मध्य चैत्य आलो तथा कोणीय रथो की आमलको की सहायता से सुसज्जित किया गया हैं।
मण्डप की बनावट – मण्डप को दोनों तरफ से भित्ति से सुरक्षित किया गया हैं। मंडप में आठ-आठ स्तभों की दो पंक्तियो के अवशेष विधमान हैं जिनके समान्तर भित्तियों पर अर्धस्तभ भी अंलकृत थे।
सिरपुर में हैं प्राचीन मंदिर- सिरपुर मे लक्ष्मण मंदिर के आलावा और भी अनेक मंदिर हैं जिसमे प्रमुख हैं गंधेश्वर महादेव मन्दिर, राधा कृष्ण, चंडी मंदिर, आनंद प्रभु , कुटीर विहार प्रमुख हैं।