स्थान – छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के ग्राम सलधा में बनने जा रहा सवा लाख शिवलिंग वाला मंदिर।
मंदिर का नाम – सवा लाख शिवलिंग मंदिर का नाम सपाद लक्षेश्वर रखा गया है।
ऎतिहासिक मंदिर – छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के ग्राम सलधा में बनने जा रहा है विश्व का ऎतिहासिक मंदिर।
दानदाताओं के नाम से होगे ज्योतिर्लिंग – इस ऎतिहासिक मंदिर का निर्माण दान से किया जा रहा है इसके लिए सवा लाख लोगों को जोड़ा जा रहा है सभी लोग मात्र 5100 रुपए दान स्वरूप
लिया जाता है। दान दाताओ के नाम से मंदिर में एक ज्योतिर्लिंग होगा। दानदाता अपने माता- पिता सभी के नाम से दान कर सकते है।
मंदिर की विशेषताएं –
1.एक जगह में एक साथ 1 लाख 25 हजार शिवलिंग स्थापना।
2.एक बार पूजन अर्चन, परिक्रमा करने पर सवा लाख बार का फल प्राप्त होगा।
3.समिति द्वारा एक शिवलिंग के लिए 5100 सौ रुपए निर्धारित कि या गया हैं। जो उन्हीं के ईश्वर के रूप में स्थापित होगा जैसे राम जी ने स्थापित किया तो रामेश्वर हुआ।
4.यहां बच्चों को वेद व शास्त्र की शिक्षा दी जाएंगी।
5.यहां आश्रम के चार अंग विद्यालय, चिकित्सालय, गोशालय और भोजनालय होगा।
6.मंदिर का निर्माण केवल बेमेतरा जिला का गौरव होगा बल्कि, अपितु पूरे छत्तीसगढ़ का विश्व में एक पहचान होगा।
7.शिव गंगा नदी के अगाध जलराशि से भरा हुआ तट पर स्थित है।
निर्माण के प्रारंभ बेला – पुज्यपाद ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं द्वारका
शारदा-पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज की प्रेरणा और शुभाशीर्वाद एवं उनके शिष्य प्रतिनिधि स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में महाशिवरात्रि के पावन पर्व दिनांक -26-02-2014 को दिव्य एवं भव्य मंदिर का निर्माण आरंभ किया गया।
ध्यान देनी वाली बात –
1. 65 करोड़ की लागत से हो रहा है मंदिर का निर्माण ।
2. 8 करोड़ अब तक लग चुके हैं निर्माण में ।
3. 5 एकड़ भूमि पर बन रहा है मंदिर।
4. 95 फिट ऊंचा बनेगा मंदिर।
5. 14 फिट जमीन के नीचे से निर्माण शुरू किया गया है।
6. 10 फिट ऊंचा मंदिर का निर्माण हो चुका है।
-: विनीत :-
सपाद लक्षेश्वर धाम निर्माण सेवा समिति, सलधा
जिला- बेमेतरा (छ.ग)
यह पोस्ट आपको अच्छा लगा है और आप इस मंदिर बारे में जरूरी जानकारी जानते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में नीचे कमेंट कर सकते हैं।
YouTube channel – hitesh kumar hk
🙏 जय जोहार जय छत्तीसगढ़ 🙏