सोलह खंभो पर आधारित है यह ओंकारेश्वर शिव मंदिर,पलारी, बालोद, (छ.ग)

                        ओंकारेश्वर शिव मंदिर,पलारी

सोलह खंभो पर आधारित है यह ओंकारेश्वर शिव मंदिर,पलारी, बालोद, (छ.ग)

स्थान –छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरूर तहसील के अन्तर्गत ग्राम पालरी में स्थित है ओंकारेश्वर शिव मंदिर।

गर्भगृह – पलारी के इस मंदिर के गर्भ गृह में एक शिवलिंग विराजमान है। जिनके दर्शन मात्र से भक्तो की मनोकामना पूरी होती है।

सोलह खंभो पर आधारित है यह ओंकारेश्वर शिव मंदिर,पलारी, बालोद, (छ.ग)

ओंकारेश्वर शिव मंदिर – पलारी के शिव मंदिर को ओंकारेश्वर शिव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।

सोलह खंभो पर आधारित है यह ओंकारेश्वर शिव मंदिर,पलारी, बालोद, (छ.ग)

मंदिर का निर्माण – 13 वीं शताब्दी में पलारी के शिव मंदिर का निर्माण नागवंशी राजाओं के द्वारा किया गया था। छत्तीसगढ़ के ग्राम पलारी में नागवंशी राजाओं के कार्यकाल में बना है यह ओंकारेश्वर शिव मंदिर।

दीवारों पर सुंदर नक्काशी – शिव मंदिर के चारों ओर दीवारों में सुंदर कलाकृति उकेरी गई जो काफी सुंदर लगती है ऐसा लगता है कि यह कलाकृति आज भी जीवंत रूप में मौजूद हैं। जो पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है।

सोलह खंभो पर आधारित है यह ओंकारेश्वर शिव मंदिर,पलारी, बालोद, (छ.ग)

महाशिरात्रि पर्व पर – पलारी के शिव मंदिर में महाशिरात्रि पर्व एवं सावन मास में भक्तो की भारी भीड़ भोले बाबा के दर्शन के लिए उमड़ पड़ती है।

पर्यटक स्थल – पलारी का शिव मंदिर एक सुंदर पर्यटक स्थल है यहां दूर – दूर लोग इस मंदिर को देखने के लिए आते है।

पुष्पक विमान –  इस मंदिर के द्वार में पुष्पक जैसे विमान पत्थरों पर चित्रित दिखाई देते हैं। इस दृष्टि से पलारी के इस शिव मंदिर का महत्व काफी बढ़ जाता है ।

सोलह खंभो पर आधारित है यह ओंकारेश्वर शिव मंदिर,पलारी, बालोद, (छ.ग)

धार्मिक आयोजन – इस मंदिर में वर्ष भर में अनेक धार्मिक आयोजन होते रहते हैं।

सोलह खंभो पर आधारित मंदिर- पलारी का यह शिव मंदिर सोलह खंभो के मंडप स्तम्भ से यह शिव मंदिर आज भी सुरक्षित खड़ा हुआ है।

पुरातत्व विभाग की देख रेख में यह मंदिर – सन 1993 से पलारी का शिव मंदिर पुरातत्व विभाग की देख रेख में आज भी यह मंदिर सुरक्षित हैं।

इस जगह का नाम कावरगढ़ क्यों पड़ा – कहा जाता है की कावरव पांचों पांडव को खोजते हुए कावरगढ़ में रुके थे तभी उस इस जगह का नाम कावरगढ़ पड़ा है।

बालोद जिला के गौरव – शिव मंदिर में पुरातत्वविक स्थलों में चिन्हित तालाब के किनारे शिव मंदिर गुरुर व बालोद जिला के गौरव है।

नवग्रह – ओंकारेश्वर शिव मंदिर के पीछे नवग्रह की प्रतिमा स्थापित है व बीच में शनि देव वहीं मां दुर्गा का दरबार भी है।

प्राचीन धरोहर – यह शिव मंदिर प्राचीन स्मारकों और धरोहर के रूप में अपना अलग पहचान बनाता है।

पांडवों के काल का – माना जाता है कि वनवास काल के समय पांचों पांडवो पलारी के शिव मंदिर  में एक झोपड़ी बनाकर यहां पर रुके हुए थे।

मंदिर का इतिहास – किवंदती के अनुसार जब इस मंदिर का निर्माण हो रहा था तो एक विचित्र जनक घटना हुई जब पांच सदस्य परिवार इस मंदिर का निर्माण कर रहे थे तभी युवक निर्वस्त्र हो कर मंदिर में कलश चढ़ा रहा था तभी अनजाने में उसकी बहन आ गई बहन शर्मसार हो कर बावली में कूद कर आत्महत्या कर ली युवक और उसका परिवार भी सदमे में उस बावली में कूद कर आत्महत्या कर ली। तभी उस बावली से एक शिवलिंग की उत्पत्ति हुई। तब इस शिवलिंग को मंदिर में के जाकर स्थापित किया गया।

यह पोस्ट आपको अच्छा लगा है तो आप इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर कर इस मंदिर की जरूरी जानकारी अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुंच सके।आप इस मंदिर के बारे में जानते है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

                   !! जय जोहार जय छत्तीसगढ़ !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

छत्तीसगढ़ का खजुराहो भोरमदेव मंदिर, कवर्धा(छ. ग.)छत्तीसगढ़ का खजुराहो भोरमदेव मंदिर, कवर्धा(छ. ग.)

                       भोरमदेव मंदिर, कवर्धा           पता- राजधानी रायपुर से लगभग 125 किलोमीटर दूर चौरागांव में स्थित

बंजर भूमि पर प्रगट हुई हैं माँ बंजारी,रायपुर (छ. ग.) Banjari mata mandir raipur Chhattisgarhबंजर भूमि पर प्रगट हुई हैं माँ बंजारी,रायपुर (छ. ग.) Banjari mata mandir raipur Chhattisgarh

     ( नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे ) हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको रायपुर के बंजारी माता मंदिर

रेत से बना शिवलिंग, kuleshwar mahadev temple rajimरेत से बना शिवलिंग, kuleshwar mahadev temple rajim

( नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे ) हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको राजिम के कुलेश्वर मंदिर के बारे जानकारी

करेला की पहाड़ी पर विराजमान मां भवानी karela bhawani rajnandgaonकरेला की पहाड़ी पर विराजमान मां भवानी karela bhawani rajnandgaon

(नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे ) हेलो दोस्तों मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको करेला भवानी मंदिर के बारे में जानकारी देने

lingeshwari mandir

शिवलिंग की स्त्री रूप में होती है पूजा l लिंगेश्वरी मंदिर कोंडागाव lingeshwari mandir kondagaon l alor templeशिवलिंग की स्त्री रूप में होती है पूजा l लिंगेश्वरी मंदिर कोंडागाव lingeshwari mandir kondagaon l alor temple

लिंगेश्वरी मंदिर कोंडागाव छत्तीसगढ़ दोस्तों, छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में स्थित माता लिंगेश्वरी देवी का मंदिर एक अद्वितीय स्थल है जिसका महत्व और रहस्य बेहद गहरा है। इस मंदिर की

52 वां सक्ती पीठ माना जाता है मां दंतेश्वरी का मंदिर , दंतेवाड़ा (बस्तर) छ.ग52 वां सक्ती पीठ माना जाता है मां दंतेश्वरी का मंदिर , दंतेवाड़ा (बस्तर) छ.ग

                    श्री श्री 1008 मां दंतेश्वरी माई जी  स्थित- छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा  जिला के मुख्यालय में स्थित है ।  मां दंतेश्वरी

इस मंदिर में होती है कुत्ते की पूजा,कुकुरदेव मंदिर खपरी (जिला – बालोद) छ.गइस मंदिर में होती है कुत्ते की पूजा,कुकुरदेव मंदिर खपरी (जिला – बालोद) छ.ग

                  कुकुरदेव मंदिर खपरी (जिला – बालोद) स्थान – यह मंदिर बालोद से डोंडीलोहारा रोड पर दुर्ग जिले में बालोद से 6 किलोमीटर

पीपल और नीम पेड़ से प्रगट शिव और शक्ति, नेवनारा, बेमेतरा (छ.ग)chandi mandir nevnara bemetaraपीपल और नीम पेड़ से प्रगट शिव और शक्ति, नेवनारा, बेमेतरा (छ.ग)chandi mandir nevnara bemetara

     ( नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे )   हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट मैं आपको नेवनारा के प्रसिद्ध चंडी मंदिर

खुदाई के दौरान मिला हैं रुद्र शिव की प्रतिमा , देवरानी जेठानी मंदिर, तालागांव(छ.ग.)खुदाई के दौरान मिला हैं रुद्र शिव की प्रतिमा , देवरानी जेठानी मंदिर, तालागांव(छ.ग.)

                देवरानी जेठानी मंदिर, तालागांव पता- बिलासपुर से 30 किलोमीटर दूर मनियारी नदी के तट पर ताला नामक स्थल पर अमेरी कांपा गॉव के

सांप के बिल से निकला हुआ है यह शिवकोकड़ी का प्रसिद्ध शिव मंदिर. shiv kokdi temple deurkona chhattisgarhसांप के बिल से निकला हुआ है यह शिवकोकड़ी का प्रसिद्ध शिव मंदिर. shiv kokdi temple deurkona chhattisgarh

  शिव कोकड़ी मंदिर देऊरकोना शिव मंदिर शिवकोकड़ी पता – यह दुर्ग से लगभग 35 से 40किलोमीटर की दूरी में आमनेर नदी के किनारे स्थित है यह देऊरकोना का प्रसिद्ध