पता- यह रायपुर से 73 किमी. एवं राजिम से 25 की.मी. दूर
महानदी के दक्षिण तट से 12 की.मी की दुरी पर स्थित हैं फणिकेश्वर नाथ महादेव मंदिर।
गर्भगृह में विराजमान- मंदिर के गर्भगृह में फणिकेश्वर नाथ नामक
शिवलिंग मंदिर के गर्भगृह में प्रतिष्ठापित हैं।
प्राचीन स्मारक स्थल – धार्मिक महात्म्य से युक्त यह प्राचीन स्मारक स्थल हैं।
सोलह स्तभों पर आधारित- फणिकेश्वर नाथ महादेव मंदिर का जो मण्डप है वो सोलह स्तभों पर आधारित हैं।
मंदिर की बाहय भित्ति- मंदिर के बाहय भित्ति पर जंघा भाग में दो पंक्तियो में रामकथा तथा कृष्ण लीला से सम्बंधित दृश्यों एवं मिथुन दृश्य उकेरे गये हैं।
खंडित प्रतिमाए- मंडप में रखी वैष्णवी तथा महिषासुरमर्दिनी की खंडित प्रतिमाए एवं ललितासीन चतुर्भुजी गणेश की प्रतिमाए दर्शनीय हैं।
पंचकोशीय परिक्रमा- फणिकेश्वर नाथ महादेव मंदिर शिव मंदिर राजिम की पंचकोशीय परिक्रमा में सम्मिलित हैं।
स्थापत्यकला –यह स्मारक परवर्ती काल के मंदिर स्थापत्यकला
का अच्छा उदाहरण हैं।
यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो हमे नीचे कमेंट बाक्स में कमेंट कर सकते हैं।
Youtube channel – hitesh kumar hk
!! धन्यवाद !!
Nice information
Nice
Nice post