पता – ग्राम सहसपुर में यह बजरंग बली मंदिर के निकट ही स्थित है। शिव मंदिर।
पूर्वाभिमुख मंदिर – सहसपुर के शिवमन्दिर में पूर्वाभिमुख मंदिर में गर्भ गृह , अन्तराल एवं मंडप हैं।
नागर शैली- शिवमन्दिर के आमलक एवं कलश युक्त शिखर का भाग नागर शैली में निर्मित है।
सोलह स्तम्भ पर आधारित- मंडप का धरातल गर्भ गृह से ऊंचा है। और यह मंडप सोलह स्तम्भ पर आधारित है और प्रत्येक स्तम्भ पर नाग उकेरे गए हैं।
गर्भगृह में विराजमान- मंदिर के गर्भ गृह में जलाधारी शिवलिंग प्रतिष्ठिपित है।
मंदिर का निर्माण- सहसपुर के फनीनागवंशीय के राजाओं के राजत्वकाल में 13-14 वी शती ईस्वी निर्मित है।
बाह्य भित्ति-मंदिर की बाह्य भित्ति पर आले में नटराज शिव, पिछली भित्ति के आले में स्थानक सूर्य एवं दायी ओर के आले में चतुर्भुजी नृत्त्त गणपति की प्रतिमाएं है।
द्वार के सिरदल पर- ललाट बिम्ब में चतुर्भुजी शिव एवं दाये
पर ब्रम्हा तथा बाये सिरे पर विष्णु आसीन हैं।
हमने यूट्यूब में शिव मंदिर सहसपुर का विडियो बनाया है जिसे देखे और चैनल का सब्सक्राइब जरूर करे।
Youtube channel – Hitesh Kumar hk
यह पोस्ट आपको अच्छा लगा है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।
🙏!!धन्यवाद !!🙏