अबूझमाड़ के जंगलों में है रहस्यमयी हांदावाड़ा वाटरफॉल,नारायणपुर बस्तर(छ.ग)

          हांदावाड़ा वाटरफॉल, नारायणपुर बस्तर

अबूझमाड़ के जंगलों में है रहस्यमयी हांदावाड़ा वाटरफॉल,नारायणपुर बस्तर(छ.ग)

पता –  जगदलपुर से 170 किलोमीटर की दूरी पर बारसूर है. यहां से 28 किलोमीटर आगे जाने पर हांदावाड़ा वॉटरफॉल आता है

वाटरफॉल की ऊंचाई – हांदावाड़ा वाटरफॉल 500 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है। यह वाटरफॉल नीचे गिरने पर 4 अलग – अलग स्तरों पर जलप्रपात बनता है।

अबूझमाड़ के जंगलों में है रहस्यमयी हांदावाड़ा वाटरफॉल,नारायणपुर बस्तर(छ.ग)

सबसे बड़ा वाटरफॉल – हांदावाड़ा वाटरफॉल को छत्तीसगढ़ के खूबसूरत और सबसे बड़े वाटरफॉल में से एक माना जाता है।

अबूझमाड की गोद में स्थित- हादांवाडा वाटरफॉल एक ऎसा वाटरफॉल है जो अबूझमाड की गोद में बसा हुआ हैं।

अबूझमाड़ के जंगलों में है रहस्यमयी हांदावाड़ा वाटरफॉल,नारायणपुर बस्तर(छ.ग)

घने जंगलों के बीच है स्थिति है यह वाटरफॉल- छत्तीसगढ़ के
प्रसिद्ध एवं सुंदर वाटरफॉल में एक है हादांवाडा का यह वाटरफॉल है जो घने जंगलों के बीच में स्थिति है ।

नक्सलियों का गढ़ – छत्तीसगढ़ की गोद में बसे अबूझमाड क्षेत्र
जो नक्सलियों के खौफ की कहानी आज भी कहता है।अबूझमाड क्षेत्र जो नक्सलियों का गढ़ भी कहा जाता है। यह घने जंगलों व पहाड़ी से चारों ओर से घिरा हुआ है यह अबूझमाड।

अबूझमाड़ के जंगलों में है रहस्यमयी हांदावाड़ा वाटरफॉल,नारायणपुर बस्तर(छ.ग)

सबसे महंगी फिल्म की शूटिंग – यह छत्तीसगढ़ अबूझमाड की गोद में बसे एक ऎसा वॉटरफॉल है जो अपनी खूबसरती एवं विशालता के कारण जाना जाता है इस वॉटरफॉल को हांदावाड़ा वॉटरफॉल के नाम से भी जाना जाता है। इस वॉटरफॉल के दुश्य को बाहुबली फिल्म में दर्शाया गया है। तब से यह वॉटरफॉल और भी लोगो के बीच में उभरकर सामने आया।

अबूझमाड़ के जंगलों में है रहस्यमयी हांदावाड़ा वाटरफॉल,नारायणपुर बस्तर(छ.ग)

पर्यटक स्थल – यह वॉटरफॉल पर्यटकों को अपनी ओर आने के लिए आकर्षित करती हैं। लेकिन इस वॉटरफॉल को बहुत कम लोग ही जानते हैं।

वाटरफॉल कि आवाज –  हांदावाड़ा वाटरफॉल की आवाज 5 किलोंमीटर दूर तक सुनाई देती है।

अबूझमाड़ के जंगलों में है रहस्यमयी हांदावाड़ा वाटरफॉल,नारायणपुर बस्तर(छ.ग)

पैदल रास्ते – हांदावाड़ा वाटरफॉल तक पहुंचने के लिए 5 किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है।

सामाजिक व संस्कृतिक विरासत – छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र अपनी गौरवशाली सामाजिक व संस्कृतिक विरासत और संस्कृति को लेकर देश और विदेश में अपनी एक अलग पहचान रखता है।

अबूझमाड़ का क्षेत्र- बस्तर के पश्चिम में अधिकतम 4000एवं न्यूनतम 2000 फूट ऊंची पर्वत शृंखला को अबूझमाड़ कहा जाता है। यहां गोडो कि एक महत्वपूर्ण उपजाति अबूझमाडियो का निवास स्थान है।

अबूझमाड़ के जंगलों में है रहस्यमयी हांदावाड़ा वाटरफॉल,नारायणपुर बस्तर(छ.ग)

                    Youtube channel – dk 808

यह पोस्ट आपको अच्छा लगा है तो इस पोस्ट को शेयर करे। आप इस वाटरफॉल के बारे में जरूरी जानकारी जानते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में नीचे कमेंट कर सकते हैं।

                   🙏 जय जोहार जय छत्तीसगढ़ 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

देश का सबसे चौड़ा जलप्रपात चित्रकोट जलप्रपात (छ. ग.)देश का सबसे चौड़ा जलप्रपात चित्रकोट जलप्रपात (छ. ग.)

              चित्रकोट जलप्रपात ,जगदलपुर             पता- देश का सबसे चौड़ा जलप्रपात चित्रकोट जलप्रपात  राजधानी रायपुर से लगभग 273 कि.मी. तथा

कवर्धा जिले का सबसे बड़ा वाटरफॉल रानीदहरा वाटरफॉल कवर्धा ranidahra waterfall kawardha chattisgarhकवर्धा जिले का सबसे बड़ा वाटरफॉल रानीदहरा वाटरफॉल कवर्धा ranidahra waterfall kawardha chattisgarh

(नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे ) हेलो दोस्तों मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको रानीदहरा वॉटरफॉल के बारे में जानकारी देने वाला

बस्तर का खूबसूरत जलप्रपात सातधारा जलप्रपात,बारसूर दंतेवाड़ा satdhara waterfall in chhattisgarhबस्तर का खूबसूरत जलप्रपात सातधारा जलप्रपात,बारसूर दंतेवाड़ा satdhara waterfall in chhattisgarh

( नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे ) हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार आज के इस पोस्ट में मैं सात धारा जलप्रपात के बारे जानकारी

मिरदे जलप्रपात,केशकाल,कोंडागांव,छत्तीसगढ़़ Mirde waterfall Keshkal kondagaon chhattisgarhमिरदे जलप्रपात,केशकाल,कोंडागांव,छत्तीसगढ़़ Mirde waterfall Keshkal kondagaon chhattisgarh

नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हैलो दोस्तों मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको कोंडागांव जिले के मिरदे जलप्रपात के बारे

तीरथगढ़ वॉटरफॉल जगदलपुर छत्तीसगढ tirthgarh watarfall tirthgarh chattisgarhतीरथगढ़ वॉटरफॉल जगदलपुर छत्तीसगढ tirthgarh watarfall tirthgarh chattisgarh

(नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे ) हेलो दोस्तों मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको जगदलपुर के तीरथगढ़ वॉटरफॉल के बारे में जानकारी

सेदम जलप्रपात, बतौली,अंबिकापुर sedam waterfall ambikapur chhattisgarhसेदम जलप्रपात, बतौली,अंबिकापुर sedam waterfall ambikapur chhattisgarh

नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हैलो दोस्तों मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको अंबिकापुर, बतौली के सेदम जलप्रपात के बारे

रामदाह जलप्रपात कोरिया,छत्तीसगढ़ ramdaha waterfall Koriyaरामदाह जलप्रपात कोरिया,छत्तीसगढ़ ramdaha waterfall Koriya

नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हैलो दोस्तों मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको कोरिया जिले के रामदाह जलप्रपात के बारे