हांदावाड़ा वाटरफॉल, नारायणपुर बस्तर
पता – जगदलपुर से 170 किलोमीटर की दूरी पर बारसूर है. यहां से 28 किलोमीटर आगे जाने पर हांदावाड़ा वॉटरफॉल आता है
वाटरफॉल की ऊंचाई – हांदावाड़ा वाटरफॉल 500 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है। यह वाटरफॉल नीचे गिरने पर 4 अलग – अलग स्तरों पर जलप्रपात बनता है।
सबसे बड़ा वाटरफॉल – हांदावाड़ा वाटरफॉल को छत्तीसगढ़ के खूबसूरत और सबसे बड़े वाटरफॉल में से एक माना जाता है।
अबूझमाड की गोद में स्थित- हादांवाडा वाटरफॉल एक ऎसा वाटरफॉल है जो अबूझमाड की गोद में बसा हुआ हैं।
घने जंगलों के बीच है स्थिति है यह वाटरफॉल- छत्तीसगढ़ के
प्रसिद्ध एवं सुंदर वाटरफॉल में एक है हादांवाडा का यह वाटरफॉल है जो घने जंगलों के बीच में स्थिति है ।
नक्सलियों का गढ़ – छत्तीसगढ़ की गोद में बसे अबूझमाड क्षेत्र
जो नक्सलियों के खौफ की कहानी आज भी कहता है।अबूझमाड क्षेत्र जो नक्सलियों का गढ़ भी कहा जाता है। यह घने जंगलों व पहाड़ी से चारों ओर से घिरा हुआ है यह अबूझमाड।
सबसे महंगी फिल्म की शूटिंग – यह छत्तीसगढ़ अबूझमाड की गोद में बसे एक ऎसा वॉटरफॉल है जो अपनी खूबसरती एवं विशालता के कारण जाना जाता है इस वॉटरफॉल को हांदावाड़ा वॉटरफॉल के नाम से भी जाना जाता है। इस वॉटरफॉल के दुश्य को बाहुबली फिल्म में दर्शाया गया है। तब से यह वॉटरफॉल और भी लोगो के बीच में उभरकर सामने आया।
पर्यटक स्थल – यह वॉटरफॉल पर्यटकों को अपनी ओर आने के लिए आकर्षित करती हैं। लेकिन इस वॉटरफॉल को बहुत कम लोग ही जानते हैं।
वाटरफॉल कि आवाज – हांदावाड़ा वाटरफॉल की आवाज 5 किलोंमीटर दूर तक सुनाई देती है।
पैदल रास्ते – हांदावाड़ा वाटरफॉल तक पहुंचने के लिए 5 किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है।
सामाजिक व संस्कृतिक विरासत – छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र अपनी गौरवशाली सामाजिक व संस्कृतिक विरासत और संस्कृति को लेकर देश और विदेश में अपनी एक अलग पहचान रखता है।
अबूझमाड़ का क्षेत्र- बस्तर के पश्चिम में अधिकतम 4000एवं न्यूनतम 2000 फूट ऊंची पर्वत शृंखला को अबूझमाड़ कहा जाता है। यहां गोडो कि एक महत्वपूर्ण उपजाति अबूझमाडियो का निवास स्थान है।
Youtube channel – dk 808
यह पोस्ट आपको अच्छा लगा है तो इस पोस्ट को शेयर करे। आप इस वाटरफॉल के बारे में जरूरी जानकारी जानते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में नीचे कमेंट कर सकते हैं।
🙏 जय जोहार जय छत्तीसगढ़ 🙏