14 वर्ष की उम्र से तपस्या में लीन है बाबा सत्यनारायण, कोसमनारा, रायगढ़(छ.ग)

   महादेव के देवदूत बाबा सत्यनारायण कोसमनारा, रायगढ़

14 वर्ष की उम्र से तपस्या में लीन है बाबा सत्यनारायण, कोसमनारा, रायगढ़(छ.ग)

पता –कोसमनारा से 19 किलोमीटर दूर देवरी, डूमरपाली में एक स्थान बैठ हुआ है सत्यनारायण बाबा।

हठयोगी – बाबा जी भीषण गर्मी हो या कड़ी ठंडी हठयोग की ही मुद्रा में लीन रहते हैं।16 फरवरी 1998 से तपस्या में लीन बाबा सत्यनारायण को यह हठ योग करते 19 वर्ष बीत गए।

14 वर्ष की उम्र से तपस्या में लीन है बाबा सत्यनारायण, कोसमनारा, रायगढ़(छ.ग)

14 साल की उम्र में – सत्यनारायण बाबा जी ने 14 वर्ष की उम्र से तपस्या में लीन है।

14 वर्ष की उम्र से तपस्या में लीन है बाबा सत्यनारायण, कोसमनारा, रायगढ़(छ.ग)

बाबा जी का जन्म – 12 जुलाई 1984 को सत्यनारायण बाबा
जी का जन्म हुआ था।

14 वर्ष की उम्र से तपस्या में लीन है बाबा सत्यनारायण, कोसमनारा, रायगढ़(छ.ग)

माता और पिता का नाम – सत्यनारायण बाबा जी के पिता का नाम दयानिधि साहू एवं माता का नाम हँसमती साहू है।

खुले आसमान के नीचे –कोसमनारा के सत्यनारायण बाबा खुले आसमान के नीचे ही रहकर तपस्या में लीन रहते हैं।

14 वर्ष की उम्र से तपस्या में लीन है बाबा सत्यनारायण, कोसमनारा, रायगढ़(छ.ग)

बचपन का नाम – बाबा जी का बचपन का नाम हलधर साहू था। जो आगे चल कर बाबा सत्यनारायण के नाम से जाने जाते है।

उड़ता देखा गया सांप – बाबा धाम के मंदिर के ऊपर से उड़ता देखा गया सांप इस स्थल में बाबा सत्यनारायण कठोर तपस्या में लीन रहते हैं।

14 वर्ष की उम्र से तपस्या में लीन है बाबा सत्यनारायण, कोसमनारा, रायगढ़(छ.ग)

बाबा जी का आहार –बाबा सत्यनारायण कठोर तपस्या में को उठते है तब दूध लेते हैं लेकिन बाबा कब दूध ग्रहण करते हैं यह
किसी को पता नहीं है।

अखंड धूनी – एक सप्ताह बाद एक सेवक बाबा से विनती करके  अग्नि धूनी प्रज्वलित कर दिया जो अखंड धूनी के रूप आज भी निरन्तर जलती ही रहती है।

आध्यात्मिक बालक –  बचपन से ही बाबा जी आध्यात्मिक बालक थे। वह बचपन से ही अध्यात्म की तरफ ही अकेले चल पड़े थे।

असीम शक्ति – कोसमनारा के सत्यनारायण बाबा कुछ असीम शक्तिया हैं जिनके कारण वह घोर तपस्या में ही लीन रहते है।

14 वर्ष की उम्र से तपस्या में लीन है बाबा सत्यनारायण, कोसमनारा, रायगढ़(छ.ग)

अद्भुत है कोसमनारा के सत्यनारायण बाबा –सत्यनारायण बाबा
 कब समाधि से उठते हैं कब क्या खाते हैं यह किसी को पता नहीं चल पाया है। बाबा बात नही करते मगर जब ध्यान तोड़ते हैं तो भक्तों को इशारे में ही संवाद कर लेते है ।आज भी सत्यनारायण बाबा घोर कठोर तपस्या में ही लीन रहते हैं।

रायगढ़ की धरा को तीर्थ स्थल बनाने वाले बाबा सत्यनारायण के दर्शन करने वाले भक्तों के लिए अब कोसमनारा में लगभग हर व्यवस्था है किंतु बाबा ने खुद के सर पर छांव करने से भी मना किया हुआ है। आज भी बाबा जी का कठोर तप जारी है।

महाशिवरात्रि में – बाबा धाम में महाशिवरात्रि पर्व पर यहां मेले का भी आयोजन होता है हजारों की संख्या में लोग सत्यनारायण बाबा के दर्शन के लिए उमड़ पड़ते हैं।

14 वर्ष की उम्र से तपस्या में लीन है बाबा सत्यनारायण, कोसमनारा, रायगढ़(छ.ग)

सत्यनारायण बाबा की कहानी – मान्यता के अनुसार कोसमनारा से 19 किलोमीटर दूर देवरी, डूमरपाली में एक साधारण किसान दयानिधि साहू एवं हँसमती साहू के परिवार में 12 जुलाई 1984 को एक बालक का जन्म हुआ, माँ और बाप मिलकर एक नाम रखा हलधर साहू ।

हलधर बचपन से ही अध्यात्म की तरफ ही चल पड़े थे। एक बार गांव के ही तालाब के पास बगल में स्थित एक शिव मंदिर है वहां
हलधर लगातार 7 दिनों तक तपस्या में लीन रहते थे। उनके माँ बाप और गांव वालों ने उन्हें बहुत है समझाया लेकिन वह घर लौटे तो जरूर, मगर एक तरह से उनके मन मस्तिष्क में स्वयं शिव उनके भीतर विराज चुके थे।

14 साल की उम्र में एक दिन वे स्कूल जाने के लिए बस्ता को ले कर निकले मगर वह स्कूल नही गया। सफेद शर्ट और खाकी हाफ पैंट के स्कूल ड्रेस में ही वह रायगढ़ की ओर जाने लगे। अपने गांव से लगभग 19 किलोमीटर दूर और रायगढ़ से सट कर स्थित कोसमनारा वो पैदल ही पहुचे गए। कोसमनारा गांव से कुछ दूर पर एक बंजर जमीन था।उस जमीन में उन्होंने कुछ पत्थरो को इकट्ठा कर वह पत्थर को वह एक शिवलिंग का रूप दिया और अपनी जीभ काट कर उस शिवलिंग को समर्पित कर दिया। कुछ दिन तक वह किसी को पता नही चला लेकिन धीरे से पता चलने जंगल मे आग की तरह खबर फैली तो इस जगह पर लोगों का भीड़ उमड़ पड़ा।

          सत्यनारायण बाबा आपकी मनोकामना को पूर्ण करे
                      🙏  !!  ओम नमः शिवाय !! 🙏

हमने यूट्यूब सत्यनारायण बाबा का का वीडियो बनाया है जिसे देखे और चैनल को जरूर सब्सक्राइब करे।
                    Youtube channel –  dk 808

बाबा धाम के मंदिर के ऊपर से उड़ता देखा गया सांप का वीडियो जरूर देखे ।

यह पोस्ट आपको अच्छा लगा है तो हमें कमेंट बॉक्स में नीचे कमेंट कर सकते हैं। और अपने दोस्तो के बीच अधिक से अधिक शेयर करे ताकि इस जगह के बारे अधिक से अधिक जानकारी पा सके।
                             !!  धन्यवाद !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

दो- दो शिव मंदिर उत्खनन से अनवृत हुए हैं।बौद्ध चैत्य गृह, भोंगापाल(जिला- कोंडागांव)दो- दो शिव मंदिर उत्खनन से अनवृत हुए हैं।बौद्ध चैत्य गृह, भोंगापाल(जिला- कोंडागांव)

             बौद्ध चैत्य गृह, भोंगापाल(जिला- कोंडागांव) स्थान –कोंडागांव से लगभग 70 किलोमीटर दूर(व्हाया नारायणपुर) भोंगापाल नामक गांव के पास 2 किलोमीटर की दूरी पर घने

भव्य और आकर्षक हैं माँ चंडी का मंदिर ,दुर्ग(छ.ग)भव्य और आकर्षक हैं माँ चंडी का मंदिर ,दुर्ग(छ.ग)

                             माँ चंडी मंदिर ,दुर्ग दुरी- यह मंदिर दुर्ग से लगभग1.6किलोमीटर की दुरी  पर स्थित है माँ

गुरुघासीदास बाबा की जन्मस्थली, गिरौदपुरी(छ. ग.)गुरुघासीदास बाबा की जन्मस्थली, गिरौदपुरी(छ. ग.)

                               गिरौदपुरी पता– बलौदा बाजार से लगभग 40 किलोमीटर तथा बिलासपुर से लगभग 80 किलोमीटर की

3000 फिट की ऊँचाई पर हैं ढोलकल गणेश की प्रतिमा(छ. ग.)ganesh-idol-dholkal-dantewada3000 फिट की ऊँचाई पर हैं ढोलकल गणेश की प्रतिमा(छ. ग.)ganesh-idol-dholkal-dantewada

                 ढोलकल गणेश, दंतेवाड़ा(बस्तर) पता- दंतेवाड़ा से लगभग 22किलोमीटर की दुरी पर पारसपाल नामक गांव से कुछ दूरी पर हैं ढोलकल गणेश। विश्व

दशहरा के दिन ही खुलता है यह मंदिर, मां कंकाली मंदिर,रायपुर(छ.ग)दशहरा के दिन ही खुलता है यह मंदिर, मां कंकाली मंदिर,रायपुर(छ.ग)

                          मां कंकाली मंदिर,रायपुर पता – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुरानी बस्ती में स्थित हैंकंकाली माता का भव्य

खुदाई के दौरान मिला हैं रुद्र शिव की प्रतिमा , देवरानी जेठानी मंदिर, तालागांव(छ.ग.)खुदाई के दौरान मिला हैं रुद्र शिव की प्रतिमा , देवरानी जेठानी मंदिर, तालागांव(छ.ग.)

                देवरानी जेठानी मंदिर, तालागांव पता- बिलासपुर से 30 किलोमीटर दूर मनियारी नदी के तट पर ताला नामक स्थल पर अमेरी कांपा गॉव के

करेला की पहाड़ी पर विराजमान मां भवानी karela bhawani rajnandgaonकरेला की पहाड़ी पर विराजमान मां भवानी karela bhawani rajnandgaon

(नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे ) हेलो दोस्तों मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको करेला भवानी मंदिर के बारे में जानकारी देने

बारसूर का प्रसिद्ध मंदिर मामा-भांजा मंदिर(छ. ग.)mama bhanja Mandir barsurबारसूर का प्रसिद्ध मंदिर मामा-भांजा मंदिर(छ. ग.)mama bhanja Mandir barsur

   ( नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे ) हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको बारसूर के मामा भांजा मंदिर के

बंजर भूमि पर प्रगट हुई हैं माँ बंजारी,रायपुर (छ. ग.) Banjari mata mandir raipur Chhattisgarhबंजर भूमि पर प्रगट हुई हैं माँ बंजारी,रायपुर (छ. ग.) Banjari mata mandir raipur Chhattisgarh

     ( नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे ) हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको रायपुर के बंजारी माता मंदिर

बाबा जी का समाधि स्थल, बाबा रुक्कड़नाथ धाम, नारधा(छ.ग)बाबा जी का समाधि स्थल, बाबा रुक्कड़नाथ धाम, नारधा(छ.ग)

                    बाबा रुक्कड़नाथ धाम , नारधाप्रवेश द्वार-  बाबा रुक्कड़नाथ मंदिर के प्रवेश द्वार में आपको शिव शंकर की प्रतिमा दिखाई देगा। समाधी स्थल-