मनोकामना को पुरी करती है मां सिद्धि, siddhi mata mandir bemetara
हिंगलाज भवानी- माँ सिध्दि को हिंगलाज भवानी के नाम से जाना जाता है।
ज्योति कलश – माँ सिद्धि माता के मंदिर में चैत नवरात्रि में लगभग 10,000 से अधिक ज्योति कलश जलाये जाते है।
मंदिर का इतिहास- सन् 1965 में जीवन लाल साहू द्वारा इस मूर्ति को लोगो के समुख लाने का श्रेय जाता है। कहा जाता है की पहले इस मूर्ति को कोई नहीं जनता था इस मूर्ति का प्रचलन जीवन लाल के जीवन से ही शुरु हुआ है।
कहा जाता है की जीवन लाल जी का शादी हुये कई साल हो चुके थे पर उनके सन्तान नहीं थे। उसकी पत्नी लोगो की बातो से नाराज होकर अपने मइके चली जाती थी।
पर एक दिन जीवन लाल खेत में हल चलाते हुए खेत के पास ही निकली हुई माता रानी से संतान सुख की कामना करता है और बदले में बकरे का बली देने का निर्णय लेता है।
जीवन लाल के मन्नत माता रानी की कृपा से पूरा हो गया और उसने माता रानी को बकरे की बाली दी तभी से लोग माता के सामने अपनी मन्नत मागने लगे और बकरे का बली देने लगे।
लोगो के द्वारा मागा गया मन्नत को सिद्ध कर देने वाली यह देवी माता को सिद्धि के नाम से जाने जाती है।
1965 से यहाँ बकरे का बली दिया जाता आ रहा है लेकिन 2018 में 13 दिनों में हजारों बकरे का बली दिया गया।
समिति का गठन- दिनेश सिंह ठाकुर ने 1965 में मुट्ठी दान से मंदिर समिति का गठन किया।
संतान सुख की प्राप्ति-
- संतान संबंधी मनोकामना नवरात्रि में बाधे जाते है पति पत्नी दोनों को साथ में आकर नारियल बधाना पड़ता है।
- मान्याता यह है की एक बार नारियल बधाने से सन्तान सुख की प्राप्ती होती है।
- अगर न हो तो 2से 3 बार नारियल बधाना चाहिए ऐसा मान्यता है।
लोगों की आस्था और विश्वास है की माता रानी मनोकामना को पूरा कर देती है।इसी कारण यहा अधिक संख्या में बकरे का बलि और ज्योति कलश जलाये जाते है।
माँ सिध्दि आपकी मनोकामना पूर्ण करे
🙏 ।। जय माता दी।। 🙏
हमने यूट्यूब में माँ सिद्धि का वीडियो बनाया है ।इसे जरूर देखे और चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर दे ।
Youtube channel – hitesh kumar hk
Youtube channel – hitesh kumar hk
होली के बाद 13 दिनों तक हजारों की संख्या में बकरे का बली दिया जाता है।इस विडियो को जरूर देखे –
चैत्र नवरात्रि उत्सव पर सिद्धि मंदिर का विडियो को जरूर देखे
यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताये। और हमसे जुड़ने के लिए follow के बटन पर क्लिक करे।
🙏!! जय जोहार जय छत्तीसगढ़ !!🙏
Jai maa siddhi
Pingback: शिवलिंग की स्त्री रूप में होती है पूजा लिंगेश्वरी मंदिर,l lingeshwari mandir kondagaon l Alor temple -
Pingback: नवरात्रि के 9 देवी के नाम l naam Names of 9 Goddesses of Navratri। 9 devi ke naam -
Pingback: धरती फोड़कर प्रगट हुई है मां बिलाई l बिलाई माता की कहानी। bilai mata mandir dhamtari l - hitesh kumar hk
Pingback: छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध 36 देवीधाम l छत्तीसगढ़ के 36 देवीधाम ।chhattisgarh ke 36 devidham - hitesh kumar hk
Pingback: चम्पारण महाप्रभु वल्लभचार्य की जन्म स्थली l champeshwarnath temple champaran chhattisgarh l champaran mandir - hitesh kumar hk