मिरदे जलप्रपात,केशकाल,कोंडागांव,छत्तीसगढ़़ Mirde waterfall Keshkal kondagaon chhattisgarh
नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हैलो दोस्तों मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको कोंडागांव जिले के मिरदे जलप्रपात के बारे जानकारी देने वाले हूं। जानकारी अच्छा लगे तो कमेंट और शेयर जरूर करे।
मिरदे जलप्रपात,केशकाल,कोंडागांव,छत्तीसगढ़

दूरी – दोस्तो मिरदे जलप्रपात है ओ केशकाल घाटी से 25 की मी की दूरी में है। जो की कुयेमारी ग्राम में आता है।
मिरदे जलप्रपात तक का रास्ता – दोस्तो मिरदे जलप्रपात तक पहुंचने के लिए आप बाईक से जा सकते है यहां का रास्ता कच्ची है। उसके बाद आप को पैदल जलप्रपात तक जाना होता है,जंगलों और कच्ची रास्तों से होते हुए आप पहुंच सकते है मिरदे जलप्रपात ।

बारहमासी जलप्रपात – दोस्तो मिरदे जलप्रपात है ओ बारहमासी जलप्रपात है जिसे देखने आप साल भर यहां आ सकते हो।
मिरदे जलप्रपात की ऊंचाई – दोस्तो मिरदे जलप्रपात का ऊंचाई है ओ लगभग 60 से 70 फिट या उससे ज्यादा हो सकता है।

मिरदे जलप्रपात – दोस्तो मिरदे जलप्रपात है ओ काफी खूबसूरत जलप्रपात है जो की पहाड़ की ऊंचाई से नीचे गिर कर एक सुंदर वाटरफॉल का निर्माण करती है। यह जलप्रपात है उसे काम लोग ही जानते है आने वाले समय में यहां ज्यादा से ज्यादा पर्यटक यहां घूमने के लिए आ सकते है।

नोट – दोस्तो ये सभी प्राकृतिक सम्पदा हमारी है और हमारा जिम्मेदारी है इसकी सुंदरता को बनाए रखना किसी भी स्थान को अपने घर जैसा समझे जैसे आप अपने घर में स्वच्छता रखते है उसी तरह यहां भी साफ सफाई का पूरा ध्यान रखे।
हमने यूट्यूब में मिरदे जलप्रपात का वीडियो बनाया है जिसे देखे और चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे
Youtube channel – dk808
यह पोस्ट आपको अच्छा लगे या इसके बारे में जरूरी जानकारी है तो हमे कमेंट कर जरूर बताएं।
।।जय जोहार जय छत्तीसगढ।।
Hello friends my name is Hitesh Kumar in this post, I am going to give you information about Mirde waterfall of Kondagaon district. If you like the information, then please comment and share.
Mirde Falls, Keshkal, Kondagaon, Chhattisgarh
Distance – Friends are the Mirde Falls, which is at a distance of 25 km from the Keshkal valley. Which comes in the village of Kuyemari.
The way to the Mirde waterfall – Friends, you can go by bike to reach the Mirde waterfall, the path here is rough. After that you have to reach the waterfall on foot, you can reach the Mirde waterfall through the forests and the rough paths.
Perennial waterfall – Friends, there is a mirade waterfall. It is a perennial waterfall, which you can visit here throughout the year.
Mirde waterfall height – Friends, the height of Mirde waterfall is about 60 to 70 feet or more.
Mirde waterfall – Friends, Mirde waterfall is a beautiful waterfall that falls below the height of the mountain and forms a beautiful waterfall. This waterfall is known by working people, in the coming time, more and more tourists can come here to roam here.
Note – Friends, all these natural wealth is ours and it is our responsibility to maintain its beauty. Treat any place like your home as you keep cleanliness in your house, in the same way take care of cleanliness here as well.
We have made a video of Mirde waterfall in YouTube which you must watch and subscribe to the channel.
Youtube channel – dk808
kament kar jaroor bataen.If you like this post or you have the necessary information about it, then let us know by commenting.
jai johar jai Chhattisgarh