वायरल बॉय सहदेव दीरदो का जीवन परिचय ।Biography of viral Boy Sahdev Dirdo
नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे।
हैलो दोस्तों मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के वायरल बॉय सहदेव दीरदो के जीवन के बारे में जानकारी देने वाला हूं। ये जानकारी अच्छा लगे तो कमेंट और शेयर जरूर करे
वायरल बॉय सहदेव दीरदो बस्तर(छत्तीसगढ़)

बस्तर के सहदेव को पहले कोई नही जानता था लेकिन ऐसा क्या हुआ की बस्तर के सहदेव को रातो रात पहचान मिल गया।दोस्तो आओ जानते है विस्तार से।
वायरल सॉन्ग – बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे।
नाम – दोस्तो बस्तर के वायरल बॉय सहदेव का पूरा नाम सहदेव कुमार दीरदो है।

गांव – सहदेव दीरदो का गांव छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के उरमापाल गांव के रहने वाले है।
फैमिली – दोस्तो सहदेव के फैमिली में 2 भाई और 4 बहन है। घर में सहदेव के पापा है और मां का निधन हो चुका है।
फैमिली का व्यवसाय – दोस्तो सहदेव है। ओ छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में रहते है तो इनका मुख्य व्यवसाय खेती है।
सहदेव क्या बनना चाहता है – दोस्तो बस्तर के सहदेव बड़ा होकर गायक बनना चाहता है।और साथ ही उनका क्रिकेट में काफी रुचि है।
देश में वायरल सहदेव – दोस्तो बस्तर का सहदेव एक गाने के दम में पूरे भारत में अपना पहचान बना चुका है। जिस लड़के को कल तक कोई नही जानता था उसे आज पूरा हिंदुस्तान जानता है।
सहदेव का वीडियो वायरल कैसे हुआ – दोस्तो सहदेव बताते है ” बचपन का प्यार ” जो गाना है। उसे सहदेव ने 2019 में स्कूल में कक्षा 5 वी में यह गाना गाया था। स्कूल के शिक्षक संतोष मंडावी ने उसे सोशल मीडिया में शेयर कर दिया था। वही सॉन्ग 2 साल बाद वायरल हो गया और सहदेव को पूरा हिंदुस्तान जानने लगा।
“बचपन का प्यार” गाना किसने लिखा – दोस्तो वायरल बॉय सहदेव की चर्चा तो पूरे भारत में है। लेकिन आईए जानते है यह बचपन का सॉन्ग किसने लिखा दोस्तों दोस्तो “बचपना का प्यार” सॉन्ग गुजराती सिंगर कमलेश बारोट ने 2018 में लिख था।2019 में बस्तर के सहदेव ने यह गाना गया था।जो 2021 में वायरल हो गया।
सहदेव के फैन हो गए बॉलीबुड सिंगार बादशाह – सहदेव का “बचपन का प्यार” सॉन्ग जब वायरल हुए तो बॉलीबुड सिंगार बादशाह ने सहदेव को मिलने बुलाया और उनके साथ एक सॉन्ग भी रिकॉर्ड किया जो जल्द आ जायेगा।बस्तर के इस बच्चे को बादशाह का पूरा सपोर्ट रहेगा आगे बड़ने में बादशाह इनकी मदद करेंगे।

सहदेव के स्वागत में पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री – दोस्तों जैसे की सहदेव का बचपन का प्यार सॉन्ग वायरल हुवा तो इनको मिलने के लिए बालीवुड सिंगर बादशाह ने भुलाया जब सहदेव उनसे मिलकर बस्तर आए तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और बस्तर के मंत्री कवासी लखमा द्वारा स्वागत किया गया।साथ ही जिले के कलेक्टर एसपी ने भी सहदेव से मुलाकात किया।

सहदेव को मिला मोबाइल गिफ्ट – दोस्तो सहदेव जब बॉलीबुड सिंगर बादशाह से मिलकर जब बस्तर पहुंचे तो नगर के निजी संस्थान ने स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मोबाइल गिफ्ट में दिया।
इंडियन आइडल की टीम से मिला नेवाता – दोस्तो 12 साल के बस्तर के सहदेव की ख्याति बड़ने के साथ देश के कोने कोने से उन्हे बुलाया जा रहा है। देश के सबसे बड़े सिंगिंग रियालिटी शो इंडियन आइडल की टीम ने सहदेव से संपर्क किया है।अगर सब कुछ सही रहा तो आगामी दिनों में बस्तर का प्रतिभा इंडियन आइडल में नजर आ सकता है।
बचपन के प्यार के बाद सोशल मीडिया हो रहा सहदेव का दूसरा वायरल सोंग्स – दोस्तो सहदेव दीरदो का बचपन के प्यार के बाद उनका दूसरा सोंग्स हम तुम प्यार न डूबे सोंग्स सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
यह पोस्ट आपको अच्छा लगे या इसके बारे में जरूरी जानकारी है तो हमे कमेंट कर जरूर बताएं।
जय जोहार जय छत्तीसगढ़
Hello friends my name is Hitesh Kumar in this post I am going to give you information about the life of Viral Boy Sahadev Dirdo of Bastar district of Chhattisgarh. If you like this information then do comment and share
Viral Boy Sahdev Dirdo Bastar(Chhattisgarh)
No one knew Sahadev of Bastar before, but what happened that Sahadev of Bastar got recognition overnight. Friends, let’s know in detail.
Viral Song – Bachpan Ka Pyaar Bhool Nahi Jaana Re.
Name – Friends, the full name of Bastar’s Viral Boy Sahdev is Sahdev Kumar Dirdo.
Village – The village of Sahdev Dirdo is a resident of Kurmapal village of Sukma district of Chhattisgarh.
Family – Friends Sahadev has 2 brothers and 4 sisters in his family. Sahadev’s father is in the house and mother has passed away.
Family Business – Friends is Sahadev. If they live in the tribal areas of Chhattisgarh, their main occupation is farming.
What Sahadev wants to become – Friends, Sahadev of Bastar wants to become a singer when he grows up. And also he has a lot of interest in cricket.
Viral Sahadev in the country – Friends Bastar Ka Sahadev has made his mark in the whole of India in the name of a song. The whole of India knows the boy whom no one knew till yesterday.
How Sahdev’s video went viral – Friends Sahdev explains the song “Bachpan Ka Pyaar”. She was sung this song by Sahdev in class 5th in school in 2019. School teacher Santosh Mandavi shared it on social media. The same song went viral after 2 years and Sahadev started knowing the whole of India.
Who wrote the song “Bachpan Ka Pyaar” – Friends, Viral Boy Sahdev is discussed all over India. But let’s know who wrote this childhood song. Friends, the song “Bachpan ka Pyaar” was written by Gujarati singer Kamlesh Barot in 2018. In 2019, this song was sung by Sahadev of Bastar. Which became viral in 2021.
Sahdev’s fan became Bollywood singer Badshah – When Sahdev’s “Bachpan Ka Pyaar” song went viral, Bollywood singer Badshah called Sahdev to meet him and also recorded a song with him which will come soon. There will be support, the emperor will help them in moving forward.
Chief Minister of Chhattisgarh arrived to welcome Sahdev – Friends, as Sahdev’s childhood love song went viral, Bollywood singer Badshah forgot to meet him when Sahdev came to Bastar to meet him, Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel ji and Bastar Minister Kawasi Lakhma Were welcomed. Also the Collector SP of the district also met Sahdev.
Sahadev got mobile gift – Friends, when Sahadev reached Bastar meeting Bollywood singer Badshah, the private institute of the city welcomed him and gave him a mobile gift, wishing for a bright future.
Meet the team of Indian Idol – Friends, as the fame of 12-year-old Sahadev of Bastar is increasing, he is being called from every corner of the country. The team of the country’s biggest singing reality show Indian Idol has approached Sahdev. If all goes well, Bastar’s talent can be seen in Indian Idol in the coming days.
Sahdev’s second viral songs on social media after childhood love – Friends, Sahdev Deerdo’s second song Hum Tum Pyaar Na Dube Songs after childhood love is going viral on social media.
If you like this post or have important information about it, then definitely tell us by commenting.
Jai johar jai chhattisgarh
Pingback: सहदेव दिरदो: "बचपन का प्यार" गाना गाने वाला सहदेव दिरदो कौन है जीवन परिचय।
इससे हमें बहुत कुछ सहदेव के बारे मे पता चला धन्यवाद
Thanks you sir