भारत के Top10 रहस्यमय मंदिर -10 Mysterious Temples of India10 Mysterious Temples

नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे।

हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार आज की पोस्ट मे आप को भारत के 10 रहस्यमय मंदिर के बारे मे जानकारी देने वाला हुँ। पोस्ट अच्छा लगे तो कॉमेंट और शेयर जरूर करे।

भारत के 10 रहस्यमय मंदिर

1. कन्याकुमारी देवी मंदिर – दोस्तो भारत के सबसे निचले पॉइंट पर स्थित कन्याकुमारी पॉइंट पर यह कन्याकुमारी देवी का मंदिर स्थित है जो हिंदमहासागर के समुद्र तट से लगा हुआ है। इस मंदिर में मां पार्वती के कन्या रूप की पूजा की जाती है। यह भारत का एकमात्र मंदिर है जहां पर पुरुषो को प्रवेश करने के लिए अपनी कमर से ऊपर के कपडे उतारने होते है | पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस स्थान पर देवी का विवाह संपन्न न हो पाने के कारण बचे हुए दाल-चावल बाद में कंकड़-पत्थर बन गए।

2. करनी माता का मंदिर – दोस्तों बीकानेर में स्थित करनी माता का मंदिर एक अनोखा और रहस्यमय मंदिर है। इस मंदिर में लगभग 20 हजार काले चूहे रहते है। यहाँ मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी करने आते है इस मंदिर को चूहों वाला मन्दिर के नाम से भी जाना जाता है। मंदिर में इतने चूहे है की भक्तो को अपने पाव घसीटकर चलना पड़ता है। कहते है की अगर कोई चूहा आपके पैरो के निचे आ जाता है तो इसे अपसकुन माना जाता है और यदि कोई चूहा आपके पैरो के ऊपर से चला जाता है तो आपके ऊपर देवी माँ की कृपा है।

3.शनि शिंगणापुर – दोस्तों भारत में सूर्यपुत्र शनिदेव के बहुत से मंदिर हैं। लेकिन उन्हीं में से एक प्रमुख मंदिर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित शिंगणापुर का शनि मंदिर है। विश्वप्रसिद्ध इस शनि मंदिर की विशेषता यह है कि यहां स्थित शनिदेव की पाषाण प्रतिमा बगैर किसी छत्र या गुंबद के खुले आसमान के नीचे एक संगमरमर के चबूतरे पर विराजित है। यहां भगवान शनि महाराज की कृपा है कि शहर के अधिकांश घरों में खिड़की, दरवाजे और तिजोरी नहीं हैं।

4. मेरू रिलीजन स्पॉट कैलाश पर्वत – दोस्तों दुनिया के सबसे ऊंचे स्थान पर स्थित कैलाश मानसरोवर के पास ही यह कैलाश पर्वत और उसके थोड़ा आगे मेरू पर्वत स्थित हैं। इस संपूर्ण क्षेत्र को शिव और देवलोक कहा गया है। रहस्य और चमत्कार से परिपूर्ण इस स्थान की महिमा वेद और पुराणों में भरी पड़ी है। कैलाश पर्वत समुद्र सतह से 22,068 फुट ऊंचा है तथा हिमालय के उत्तरी क्षेत्र में तिब्बत में स्थित है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यहां भगवान महादेव स्वंय विराजमान हैं। यह धरती का केंद्र भी है l

5. कामाख्या मंदिर – दोस्तों भारत के गुवहाटी में स्थित कामाख्या मंदिर को तांत्रिकों का गढ़ कहा गया है। यह मंदिर माता के 51 शक्तिपीठों में से एक इस शक्तिपीठ को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। यह असम के गुवाहाटी में स्थित है। यहां त्रिपुरासुंदरी, मतांगी और कमला की प्रतिमा मुख्य रूप से स्थापित है। पौराणिक मान्यताओ के अनुसार इस मंदिर में साल में एक बार अम्बूवाची पर्व के दौरान मां भगवती रजस्वला होती हैं और मां भगवती की गर्भगृह स्थित महामुद्रा से लगातार 3 दिनों तक जल-प्रवाह के स्थान से रक्त प्रवाहित होता है।

6. सोमनाथ मंदिर – दोस्तों सोमनाथ मंदिर एक महत्वपूर्ण हिन्दू मंदिर है जिसकी गिनती 12 ज्योतिर्लिंगों में सर्वप्रथम ज्योतिर्लिंग के रूप में होती है। गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल बंदरगाह में स्थित इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण स्वयं चन्द्रदेव ने किया था। इसका उल्लेख ऋग्वेद में भी मिलता है। इस स्थान को सबसे रहस्यमय माना जाता है। इसी स्थान पर भगवान श्रीकृष्ण ने देहत्याग किया था।

7. खजुराहो का मंदिर – दोस्तों भारत के मध्यप्रदेश प्रांत के छतरपुर जिले में स्थित खजुराहो का मंदिर भी एक रहस्यमय मंदिर है जिसका रहस्य आज तक अनसुलझा है। भारत में ताजमहल के बाद सबसे ज्यादा देखे और घूमे जाने वाले पर्यटन स्थलों में अगर कोई दूसरा नाम आता है तो खजुराहो का है। खजुराहो भारतीय आर्य स्थापत्य और वास्तुकला की एक नायाब मिसाल है। इस मंदिर का निर्माण चंदेल शासकों ने सन् 900 से 1130 ईसवीं के बीच करवाया था।

8. काल भैरव मंदिर उज्जैन – दोस्तों हालांकि इस मंदिर के बारे में सभी जानते हैं कि यहां की काल भैरव की मूर्ति मदिरापान करती है इसीलिए यहां मंदिर में प्रसाद के रूप में शराब चढ़ाई जाती है। यही शराब यहां प्रसाद के रूप में भी बांटी जाती है। कहा जाता है कि काल भैरव नाथ इस शहर के रक्षक हैं। इस मंदिर के बाहर साल के 12 महीने और 24 घंटे शराब उपलब्ध रहती है।

9. ज्वाला देवी मंदिर – दोस्तों हिमाचल में कांगड़ा घाटी से दक्षिण में 30 किमी की दूरी पर स्थित ज्वालादेवी का मंदिर भी रहस्यमय मंदिर है। यह मां सती के 51 शक्तिपीठों में से एक है। हजारों वर्षों से यहां स्थित देवी के मुख से अग्नि निकल रही है। इस मंदिर की खोज पांडवों ने की थी। इस जगह का एक अन्य आकर्षण ताम्बे का पाइप भी है जिसमें से प्राकृतिक गैस का प्रवाह होता है। हजारों साल पुराने मां ज्वालादेवी के मंदिर में जो 9 ज्वालाएं प्रज्वलित हैं।

10. अजंता एलोरा मंदिर – दोस्तोंअजंता-एलोरा की गुफाएं महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के समीप स्थित हैं। इन गुफाओ को बड़ी-बड़ी चट्टानों से काटकर बनाई गई हैं। यहाँ पर 29 गुफाएं अजंता में तथा 34 गुफाएं एलोरा में स्थित हैं। इन गुफाओं को वर्ल्ड हेरिटेज के रूप में संरक्षित किया गया है। इसका निर्माण राष्ट्रकूट वंश के शासकों ने करवाया था । इन गुफाओं के रहस्य पर आज भी शोध किया जा रहा है। यहां ऋषि-मुनि और भुक्षि गहन तपस्या और ध्यान करते है।

दोस्तो अगर आप को यह जानकारी अच्छा लगा तो कॉमेंट और शेयर जरूर करे।

!! धन्यवाद !!

और पढ़े :-

Hello friends, my name is Hitesh Kumar, in today’s post I am going to inform you about 10 mysterious temples of India. If you like the post then do comment and share .

10 Mysterious Temples of India

1. Kanyakumari Devi Temple – Friends, this Kanyakumari Devi temple is situated at Kanyakumari Point, located at the lowest point of India, which is adjacent to the coast of the Indian Ocean. The girl form of Goddess Parvati is worshiped in this temple. This is the only temple in India where men have to remove their clothes above their waist to enter. According to mythology, due to the failure of the marriage of the goddess at this place, the remaining rice and lentils later turned into pebbles.

2. Karni Mata Temple – Friends, Karni Mata’s temple located in Bikaner is a unique and mysterious temple. About 20 thousand black rats live in this temple. Here, lakhs of devotees come to the temple to fulfill their wishes, this temple is also known as the temple of rats. There are so many rats in the temple that the devotees have to drag their feet and walk. It is said that if a mouse comes under your feet, then it is considered bad luck and if a mouse goes over your feet, then you have the blessings of Mother Goddess.

3. Shani Shingnapur – Friends, there are many temples of Sun god Shani in India. But one of them is the Shani temple of Shingnapur located in Ahmednagar district of Maharashtra. The specialty of this world famous Shani temple is that the stone statue of Shani Dev situated here is seated on a marble platform under the open sky without any umbrella or dome. It is the grace of Lord Shani Maharaj that most of the houses in the city do not have windows, doors and safes.

4. Meru Religious Spot Kailash Parvat – Friends, near Kailash Mansarovar, situated at the highest point of the world, this Kailash mountain and a little further Meru mountain are located. This entire region has been called Shiva and Devlok. Full of mysteries and miracles, the glory of this place is filled in the Vedas and Puranas. Mount Kailash is 22,068 feet above sea level and is located in the northern region of the Himalayas in Tibet. According to mythological beliefs, Lord Mahadev himself is seated here. It is also the center of the earth.

5. Kamakhya Temple – Friends, the Kamakhya temple located in Guwahati, India has been called the stronghold of Tantrics. This temple is considered to be one of the most important of the 51 Shaktipeeths of Mata. It is located in Guwahati, Assam. The idols of Tripurasundari, Matangi and Kamala are mainly installed here.According to mythological beliefs, once a year in this temple, during the Ambuvachi festival, Maa Bhagwati is menstruating and blood flows from the place of water flow for 3 consecutive days from the Mahamudra located in the sanctum sanctorum of Maa Bhagwati.

6. Somnath Temple – Friends, Somnath Temple is an important Hindu temple, which is counted as the first Jyotirlinga among the 12 Jyotirlingas. Situated in the port of Veraval in the Saurashtra region of Gujarat, it is said about this temple that it was built by Chandradev himself. It is also mentioned in Rigveda. This place is considered the most mysterious. It is at this place that Lord Krishna left his body.

7. Khajuraho Temple – Friends, Khajuraho’s temple located in Chhatarpur district of Madhya Pradesh province of India is also a mysterious temple whose mystery is unsolved till date. Khajuraho is one of the most visited and visited tourist places in India after the Taj Mahal. Khajuraho is a unique example of Indo-Aryan architecture and architecture. This temple was built by the Chandela rulers between AD 900 and 1130.

8. Kaal Bhairav ​​Temple Ujjain – Friends, although everyone knows about this temple that the idol of Kaal Bhairav ​​here drinks alcohol, that is why liquor is offered in the form of prasad in the temple. This liquor is also distributed here in the form of prasad. It is said that Kaal Bhairav ​​Nath is the protector of this city. Liquor is available outside this temple for 12 months and 24 hours a year.

9. Jwala Devi Temple – Friends, the temple of Jwala Devi, located 30 km south of Kangra Valley in Himachal, is also a mysterious temple. It is one of the 51 Shaktipeeths of Maa Sati. For thousands of years, fire is emanating from the mouth of the Goddess located here. This temple was discovered by the Pandavas. Another attraction of this place is the copper pipe through which natural gas flows. The 9 flames which are ignited in the temple of Goddess Jwaladevi, thousands of years old.

Friends, if you like this information, then do comment and share.

!! Thanks you !!

Hitesh

हितेश कुमार इस साइट के एडिटर है।इस वेबसाईट में आप भारत के कला संस्कृति, मंदिर, जलप्रपात, पर्यटक स्थल, स्मारक, गुफा , जीवनी और अन्य रहस्यमय जगह के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से सुंदर और सहज जानकारी प्राप्त करे। जिससे इस जगह का विकास हो पायेगा।

2 thoughts on “भारत के Top10 रहस्यमय मंदिर -10 Mysterious Temples of India10 Mysterious Temples

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
जाने भगवान शिव के 5 बेटियों के नाम और उनकी उत्पत्ति की कहानी । bholenath ki 5 betiyon ke naam सौरव जोशी का जीवन परिचय l Sourav joshi biography in hindi