भारत ड्रोन महोत्सव का हुआ उद्घाटन। India Drone Festival 2022 l Drone mahotsav
नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे।
हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट मे आप को भारत ड्रोन महोत्सव के बारे मे जानकारी देने वाला हुँ। यह पोस्ट आपको अच्छा लगे तो कॉमेंट और शेयर जरूर करे।
भारत ड्रोन महोत्सव 2022

दोस्तों भारत ड्रोन महोत्सव 27 मई से शुरू हो रहा है। भारत ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 मई को सुबह10:00 बजे करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री की ड्रोन परिचालन के साक्षी बनेंगे। ड्रोन टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए देश में दो दिवसीय भारत ड्रोन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री किसान पूर्ण चालकों से भी बातचीत करेंगे। लोन के परिचालन के साक्षी भी बनेंगे और रूम प्रदर्शनी केयर में भाग ले रहे ड्रोन स्टार्टअप के साथ बातचीत का दौर भी होगा। इसमें सरकारीअधिकारियों, विदेशी राजनायिकों, सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र, पुलिस बलों, निजी कंपनियोंऔर ड्रोन स्टार्टअप से जुड़े 16 सौ से अधिक लोग भाग ले रहे हैं। प्रदर्शनी में 70 से ज्यादा प्रदर्शक ड्रोन के विभिन्न उपयोगों को प्रदर्शित करेंगे। साथ ही महोत्सव में ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट का वितरण होगा।
प्रोडक्ट लॉन्च होंगे पैनल डिस्कशन और साथ ही साथ मेड इन इंडिया ड्रोनटैक्सी प्रोटोटाइप को भी प्रदर्शित किया जाएगा। सरकार अन्नदाताओं की आय बढ़ाने को लेकर निरंतर प्रयास कर रही है। कृषि को तकनीक से जोड़ अधिक उत्पादन की ओर कदम दोबारा ही की जा रही है और अब ड्रोन के जरिए खेती को आसान बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। खेत में खड़ी फसल में दवा याफिर खाद आदि का छिड़काव करने में किसानों को दिक्कतें होती हैं। इसमें स्ट्रीम अधिक लगता है, लेकिन परिणाम इतने अच्छे नहीं होते हैं। ऐसे में रूम तकनीक काफी कारगर साबित हो सकती है। ड्रोन कैमरा खेल के ऊपर दवा का छिड़काव करता है। इसको रिमोट के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। पर इसमें कम समय में अधिक से अधिक का काम भी होता है और स्फूर्ति होती है। फिलहाल कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से प्रयोग के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जा रहा है और अब भारत में दो दिवसीय भारत डॉन महोत्सव भी हो रहा है।
दोस्तो अगर आप को यह जानकारी अच्छा लगा तो कॉमेंट और शेयर जरूर करे।
!! धन्यवाद !!
और पढ़े –
🔸 निखत जरीन (बॉक्सर) का जीवन परिचय
Hello friends, my name is Hitesh Kumar, in this post I am going to inform you about India Drone Festival. If you like this post then do comment and share.
India Drone Festival 2022
Friends India Drone Festival is starting from 27th May. Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the India Drone Festival on May 27 at 10:00 am in the capital Delhi. During this, the Prime Minister’s drone operations will be witnessed. To promote drone technology, a two-day India Drone Festival is being organized in the country.
The Prime Minister will also interact with the farmers’ complete drivers. There will also be a witness to the operation of the loan and there will also be a round of interaction with the drone startups participating in the Care Room Exhibition. More than 1600 people belonging to government officials, foreign diplomats, armed forces, central armed, police forces, private companies and drone startups are participating in it. The exhibition will have more than 70 exhibitors showcasing the various uses of drones. Along with this, Drone Pilot Certificate will be distributed in the festival.
There will be a panel discussion of the product launches as well as a Made in India dronetaxi prototype will also be showcased. The government is making continuous efforts to increase the income of the food donors. By linking agriculture with technology, steps are being taken again towards more production and now the work of making farming easier through drones has also started. Farmers face difficulties in spraying medicine or manure etc. in the standing crop in the field. It takes more stream, But the results are not so good. In such a situation, the room technique can prove to be very effective. Drone camera sprays medicine over the game. It can be controlled via remote. But in this, more and more work is also done in less time and there is energy. At present, it is being used on an experimental basis by Krishi Vigyan Kendra and now a two-day India Dawn Festival is also being held in India.
Friends, if you like this information, then do comment and share.
!! Thanks you !!
Read More –
🔸Biography of Nikhat Zareen (Boxer)
Pingback: गीतांजलि श्री अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार विजेता l Geetanjali shree Bookar Prize -
Pingback: विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) Narendra Modi cricket stadium l Narendra Modi stadium -
Pingback: सिंगर केके का जीवन परिचय l kk Biography in hindi l Biography of kk l kk Biography -