कहां पर बना है झीरम घाटी शहिद स्मारक l Jhiram Ghati Martyrs Memorial Jagdalpur bastar l
नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे।
हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट मे आप को झीरम घाटी, शहीद स्मारक के बारे मे जानकारी देने वाला हुँ। यह पोस्ट आपको अच्छा लगे तो कॉमेंट और शेयर जरूर करे।
झीरम घाटी शहीद स्मारक (जगदलपुर)

कब हुआ था यह झीरम घाटी हत्या कांड
दोस्तों 25 मई 2013 छत्तीसगढ़ के कांग्रेस इस दिन को काला दिवस के रूप में मानते है। दरअसल इससे कांग्रेस के दिग्गज नेता नंद कुमार, पटेल, महेंद्र कर्मा और विद्याचरण शुक्ल जैसे बड़े नेताओं की शहादत हुई थी। यही वजह है कि आप इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाया जाता है।
दरअसल बस्तर जिले के झीरम घाटी में नक्सलियों ने 25 मई 2013 को एक कांग्रेसी नेताओं के ऊपर। एक जबरदस्त हमला किया था और इस हमले में कुल 31 लोगों की शहादत हुई थी जिसमें सिविलियन पुलिस के जवान और कई बड़े कांग्रेसी नेता मारे गए थे और उसके बाद से कांग्रेस इस दिन को श्रद्धांजलि के रूप में मनाती है ।
कहां पर बना है यह शहिद स्मारक
दोस्तों शहर के लाल बाग मैदान पर झीरम घाटी शहीद स्मारक का निर्माण किया गया है।
कितने करोड की लागत से बना है शहिद स्मारक
दोस्तों लगभग 3 करोड रुपए की लागत से बनाए गए इस शहीद स्मारक में जितनी भी लोग शहादत हुई थे सभी की प्रतिमा यहां पर रखी जाएगी और आगामी 25 मई को मुख्यमंत्री झीरम घाटी शहीद स्मारक का लोकार्पण करेंगे और इसके लिए जोर-शोर से तैयारी भी शुरू हो चुकी है।
30 मीटर ऊंचा तिरंगा किस जगह पर फहरेंगा
दोस्तों शहिद स्मारक में लगभग 30 मीटर ऊंचे एक तिरंगा फहराया जाएगा। रायपुर के बाद राजधानी रायपुर के पास जगदलपुर में सबसे ऊंचा तिरंगा शहीद स्मारक में लगाया जा रहा है और मुख्यमंत्री खुद इसका लोकार्पण करेंगे। कहा जा सकता है कि करीब घटना के 9 साल बाद अब उनकी याद में इस तरह का शहीद स्मारक बनाया गया है अब जगदलपुर और इसके अलावा जो भी पर्यटक बस्तर पहुंचेंगे तो सबसे पहले इस स्मारक को देख सकें। 25 मई 2013 को जिसकी 9 मई शहादत दिवस है। झीरम घाटी की जो घटना हुई थी झीरम घाटी और बस्तर में भी उनका शहादत दिवस सभी महापुरुषों को नमन करने के लिए आयरन शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है।
दोस्तो अगर आप को यह जानकारी अच्छा लगा तो कॉमेंट और शेयर जरूर करे।
!! धन्यवाद !!
FAQ-
1.कब हुआ था यह झीरम घाटी हत्या कांड Ans. झीरम घाटी हत्या कांड 25 मई 2013 को छत्तीसगढ़ में हुआ था।
2.झीरम घाटी स्मारक का नाम क्या है । Ans.झीरम घाटी स्मारक का नाम आयरन शहीद स्मारक है ।
3.कहां पर बना है यह शहिद स्मारक l Ans. शहर के लाल बाग मैदान पर झीरम घाटी शहीद स्मारक का निर्माण किया गया है।
4.कितने करोड़ की लागत से बना है यह शहिद स्मारक l Ans.झीरम घाटी स्मारक लगभग 3 करोड़ की लागत से बनाया गया है।
5. 30 मीटर ऊंचा तिरंगा कहा पर लगेगा। Ans. झीरम घाटी स्मारक में 30 मीटर ऊंचा तिरंगा लगेगा।
और पढ़े –
🔸 भगवान शिव के 10 शक्ति शाली मंत्र
Hello friends, my name is Hitesh Kumar, in this post I am going to inform you about Jhiram Ghati, Martyr Memorial. If you like this post then do comment and share
Jhiram Ghati Martyrs Memorial (Jagdalpur)
When did this Jhiram Ghati murder case happen?
Friends, 25 May 2013, Congress of Chhattisgarh considers this day as Black Day. In fact, it led to the martyrdom of big leaders like Congress veteran Nand Kumar, Patel, Mahendra Karma and Vidya Charan Shukla. This is the reason why this day is celebrated as Black Day.
In fact, in Jhiram Ghati of Bastar district, the Naxalites attacked a Congress leader on 25 May 2013. There was a tremendous attack and a total of 31 people were killed in this attack in which civilian police personnel and many big Congress leaders were killed and since then Congress celebrates this day as a tribute.
Where is this martyr’s memorial built?
Friends, the Jhiram Ghati Martyrs Memorial has been constructed on the Lal Bagh ground of the city.
Martyr Memorial is built at the cost of how many crores
Friends, the statue of all the people who were martyred in this martyr memorial, built at a cost of about Rs 3 crore, will be kept here and on May 25, the Chief Minister will inaugurate the Jhiram Ghati Martyr Memorial and preparations for it will also start with full force. It’s over.
Where will the 30 meter high tricolor be hoisted?
A tricolor of about 30 meters high will be hoisted in the friends martyr memorial. After Raipur, the tallest tricolor is being put up at the Martyrs Memorial in Jagdalpur near the capital Raipur and the Chief Minister himself will inaugurate it. It can be said that after 9 years of the incident, now such a martyr memorial has been built in his memory, now Jagdalpur and other tourists who reach Bastar can see this monument firstOn 25 May 2013, whose 9 May is Martyrdom Day. Iron martyr memorial is being constructed to pay tribute to all the great men on their martyrdom day in Jhiram valley and Bastar also.
Friends, if you like this information, then do comment and share.
!! Thanks you !!
FAQ-
1. When did this Jhiram Ghati murder case happen। Ans. Jhiram Ghati murder case took place on 25 May 2013 in Chhattisgarh.
2. What is the name of Jhiram Valley Monument. Ans. The name of Jhiram Ghati Memorial is Iron Martyrs Memorial.
3. Where is this martyr’s memorial built l Ans. The Jhiram Ghati Martyrs Memorial has been constructed on the Lal Bagh ground of the city.
4. How much crore has been built at the cost of this martyr monument l Ans. Jhiram Ghati Memorial has been built at a cost of about 3 crores.
5. Where will the 30 meter high tricolor be installed? Ans. The tricolor will be 30 meters high in the Jhiram Ghati memorial.
Read More –
🔸10 Powerful Mantras of Lord Shiva
Pingback: गीतांजलि श्री अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार विजेता l Geetanjali shree Bookar Prize -