नैनीताल के टॉप 10 पर्यटक स्थल Nainital Tourist place in hindi lNainital Tourist

नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे।

हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट मे आपको नैनीताल के टॉप 10 पर्यटक स्थल के बारे में बताने वाले है यह पोस्ट आपको अच्छा लगे तो कॉमेंट और शेयर जरूर करे।

नैनीताल के टॉप 10 पर्यटक स्थल

नैनीताल के टॉप 10 पर्यटक स्थल

उत्तराखंड में स्थित नैनीताल के जिसे भारत का जिलों वाला कस्बा भी कहा जाता है तो चलिए जानते हैं नैनीताल में घूमने लायक 10 पर्यटक स्थलों के बारे में

1.नैनी झील

दोस्तों नैनी झील नैनीताल का सबसे लोकप्रिय आकर्षण का केंद्र है जो हरी-भरी घाटियों से गिरी हुई है। कथाओं के अनुसार आंख के आकार में बनी इस झील निर्माण उस स्थान पर हुआ था जहां पर हिंदू देवी सती की बाई आंख गिरी थी। नैनी झील को तीन संतों के जीव या थ्रीऋषि सरोवर के नाम से भी जाना जाता है। यात्री यहां पर लेचीन, पैनलिंग और वोटिंग कैसी एक्टिविटी कर सकते हैं। यह झील काफी लंबी है जिसका उत्तरी भाग मल्लीताल और दक्षिण भाग तल्लीताल के नाम से जाना जाता है।

2. स्नो व्यू प्वाइंट

दोस्तों स्नो व्यू प्वाइंट समुद्र तल से तकरीबन 23 मीटर की ऊंचाई पर स्थित नैनीताल का एक लोकप्रिय सपोर्ट है जो नैनीताल से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।यहां पर यात्री रोपवे या किराए के वाहन से पहुंच सकते हैं। यह जगह शेर का डंडा बीज के शीर्ष पर स्थित हैज हां से हिमालय पर्वतमाला का परिदृश्य दिखता है। इस पॉइंट का सबसे अच्छा व्यू अक्टूबर और नवंबर में रहता है। जहां पूरा क्षेत्र बर्फ से ढक जाता है ।

3. मॉल रोड

दोस्तों मॉल रोड नैनीताल में मौजूद है यह रोड शॉपिंग का मुख्य केंद्र माना जाता है। जहां से आप वस्त्र निर्मित एवं वहां के लोकल कई चीजों की खरीदारी कर सकते हैं।हाल ही में इस रोड का नाम मॉल रोड से बदलकर गोविंदबल्लभ पंत रख दिया गया है।

4. राजभवन

दोस्तों राजभवन को गवर्नर हाउस के नाम से भी जाना जाता है।यह उत्तराखंड में स्थित दूसरा राजभवन है। पहला देहरादून सिटी में स्थित है। राजभवन उत्तराखंड के राज्यपाल का सरकारी निवास है जिसमें 113 कमरे एवं एक भव्य बगीचा है एक स्विमिंग पूल और एक गोल्फ फिलिंक भी मौजूद है। राजभवन घूमने के लिए पहले से परमिशन लेनी पड़ती है।

5.भीमताल झील

दोस्तों भीमताल झील समुद्र तल से तकरीबन 45 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह झील नैनीताल और आसपास के इलाके में स्थित सबसे बड़ी प्राकृतिक झील है। इस जिनका नाम पांच पांडव में से एक पांडव भीम के नाम से रखा गया था जो नैनीताल से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस चीज में आप पैडलिंग और वोटिंग जैसी एक्टिविटी कर सकते हैं। यहां पर ब्लैक ईगल फ्लैट की वालकीपर वर्ल्ड और एंब्रील जैसी कई दुर्लभ पक्षी की प्रजाति देखने को मिल जाती है। इस झील के बीच में एक द्वीप भी मौजूद है जहां पर नवका यात्रा से पहुंचकर आप वहां पर मौजूद मछली घर को देख सकते हैं।

6. किलबरी बर्ड सेंचुरी

दोस्तों किलबरी बर्ड सेंचुरी समुद्रतल से करीब 25 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह जगह नैनीताल का एक लोकप्रिय सपोर्ट है। जहां पर आपको 580 से भी ज्यादा अधिक पक्षी प्रजाति देखने को मिल जाएगी। यहां पर विभिन्न प्रकार के पक्षियों की जानकारी के लिए लोकल गाइड भी मौजूद है। अप्रैल से जून तक का टाइम इस बर्ड सेंचुरी को विजिट करने का सबसे बेस्ट टाइम माना जाता है।

7. केव गार्डन

दोस्तों इस जगह को इको केव गार्डन के नाम से भी जाना जाता है।यहां पर टाइगर गुफा, पैंथर गुफा, पैड गुफा, स्कुलर गुफा, गुफा, फ्लाइंग फॉक्स गुफा और ऐप गुफा नामक 6 विभिन्न प्रकार की भूमि के गुफा मौजूद है।यह सभी गुफा प्राकृतिक है जिसकी देखरेख स्थानीय प्रशासन के द्वारा की जाती है।

8. जी बी पंत जू

दोस्तों जी बी पंत जू समुद्र तल से तकरीबन 1 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित यह जगह नैनीताल पर्यटन का हॉटस्पॉट माना जाता है जो नैनीताल बस स्टैंड से केवल 1किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह जू हिमालय काले बालू सहित साइबेरियन बाघ तेंदुए भेड़िए और पहाड़ी लोमड़ी जैसे विभिन्न प्रकार के कई प्राणियों का घर है। यह जू हर सोमवार को बंद रहता है।

9. टिफिन टॉप

दोस्तों टिफिन टॉप नैनीताल का एक खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट है जो डोरोथी सीट के नाम से भी जाना जाता हैतो डोरोथी एक अंग्रेज पेंटर थे जो यहां पर बैठकर पेंटिंग बनाया करती थी। अयरपट्टा पर स्थित यह जगह समुद्र तल से तकरीबन 7530 की ऊंचाई पर स्थित है। जहां से ग्रामीण परिदृश्य के साथ-साथ हिमालय पर्वत माला का प्रभावशाली दृश्य देखने जैसा होता है। यह जगह नैनीताल टाउन से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

10. नैना पीक

दोस्तों नैना पीक नैनीताल का सबसे ऊंचा शिखर है जिसे चाइना पी के नाम से भी जाना जाता है। नैनीताल का प्रभावशाली दृश्य देखने जैसा होता है। नैना पीक नैनीताल से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मल्लीताल और स्मोबियो से यहां की यात्रा के लिए यात्री घोड़े को किराए पर ले सकते हैं।

दोस्तो अगर आप को यह जानकारी अच्छा लगा तो कॉमेंट और शेयर जरूर करे।

!! धन्यवाद !!

और पढ़े –

🔸 खूबसूरत पर्यटक स्थल सतरेंगा

🔸कुटुमसर की रहस्यमय गुफा

🔸 दलपत सागर का रहस्यमय झील

Hello friends, my name is Hitesh Kumar, in this post I am going to tell you about the top 10 tourist places of Nainital, if you like this post, then do comment and share.

Top 10 Tourist Places In Nainital

Situated in Uttarakhand, Nainital, which is also called the district town of India, so let’s know about 10 tourist places worth visiting in Nainital.

1.Naini Lake

Friends, Naini Lake is the most popular attraction center of Nainital, which is surrounded by lush green valleys. According to the legends, this lake made in the shape of an eye was formed at the place where the left eye of the Hindu goddess Sati had fallen. Naini Lake is also known as the Jiva of the Three Saints or the Thri Rishi Sarovar. What activities can travelers do here like lechining, paneling and voting. This lake is very long, the northern part of which is known as Mallital and the southern part is known as Tallital.

2. Snow View Point

Friends Snow View Point is a popular support of Nainital, situated at an altitude of about 23 meters above sea level, which is located just 3 kilometers from Nainital. Travelers can reach here by ropeway or hired vehicle. This place is situated on the top of Lion’s Danda Beej, from where one can see the landscape of the Himalayan ranges. The best view of this point is in October and November. Where the whole area is covered with snow.

3. Mall Road

Friends Mall Road is present in Nainital, this road is considered to be the main center of shopping. From where you can buy clothes made and local things there. Recently the name of this road has been changed from Mall Road to Govindballabh Pant.

4. Raj Bhavan

Friends Raj Bhavan is also known as Governor’s House. This is the second Raj Bhavan located in Uttarakhand. The first is located in Dehradun City. Raj Bhavan is the official residence of the Governor of Uttarakhand, which has 113 rooms and a magnificent garden, a swimming pool and a golf link are also present. Permission has to be taken in advance to visit Raj Bhavan.

5.Bhimtal Lake

Friends Bhimtal Lake Situated at an altitude of about 45 feet above sea level, this lake is the largest natural lake located in Nainital and the surrounding area. This, which was named after Pandava Bhima, one of the five Pandavas, is situated at a distance of 22 km from Nainital. In this thing you are paddling and voting activities as can be done. Here many rare bird species like Black Eagle Flat’s Wallkeeper World and Ambril can be seen. There is also an island in the middle of this lake, where after reaching Navka Yatra, you can see the fish house present there.

6. Kilbury Bird Century

Friends Kilbury Bird Sanctuary Situated at an altitude of about 25 meters above sea level, this place is a popular support of Nainital. Where you will get to see more than 580 bird species. There is also a local guide for information about different types of birds. The time from April to June is considered to be the best time to visit this bird sanctuary.

7. Kew Gardens

Friends, this place is also known as Echo Cave Garden. There are 6 different types of land caves named Tiger Cave, Panther Cave, Pad Cave, Skull Cave, Cave, Flying Fox Cave and Ape Cave. The cave is natural, which is maintained by the local administration.

8. GB Pant Xu

Friends GB Pant Ju Situated at an altitude of about 1 kilometer above sea level, this place is considered to be the hotspot of Nainital tourism, which is located only 1 kilometer from the Nainital bus stand. This zoo is home to a wide variety of creatures including Himalayan black sand, Siberian tiger, leopard wolf and mountain fox. This zoo is closed every Monday.

9. Tiffin Top

Friends, Tiffin Top is a beautiful tourist spot in Nainital, which is also known as Dorothy’s Seat, so Dorothy was an English painter who used to sit here and make paintings. Situated on Airpatta, this place is situated at an altitude of about 7530 above sea level. From where there is an impressive view of the Himalayan mountain range along with the rural landscape. This place is located at a distance of 4 kms from Nainital Town.

10. Naina Peak

Friends, Naina Peak is the highest peak of Nainital which is also known as China Pee. The impressive view of Nainital is a sight to behold. Naina Peak is located at a distance of 6 kms from Nainital. Travelers can hire a horse to travel here from Mallital and Smobio.

Friends, if you like this information, then do comment and share.

!! Thanks you !!

Read More –

🔸Beautiful Tourist Place Satrenga

🔸Mysterious Cave of Kutumsar

🔸Mysterious Lake of Dalpat Sagar

Hitesh

हितेश कुमार इस साइट के एडिटर है।इस वेबसाईट में आप भारत के कला संस्कृति, मंदिर, जलप्रपात, पर्यटक स्थल, स्मारक, गुफा , जीवनी और अन्य रहस्यमय जगह के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से सुंदर और सहज जानकारी प्राप्त करे। जिससे इस जगह का विकास हो पायेगा।

One thought on “नैनीताल के टॉप 10 पर्यटक स्थल Nainital Tourist place in hindi lNainital Tourist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
जाने भगवान शिव के 5 बेटियों के नाम और उनकी उत्पत्ति की कहानी । bholenath ki 5 betiyon ke naam सौरव जोशी का जीवन परिचय l Sourav joshi biography in hindi