शिव का दिव्य धाम कुबेरेश्वर धाम l kubereshwar mahadev sehore l kubereshwar dham
हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट मे आपको कुबेरेश्वर धाम के बारे में बताएंगे । यह पोस्ट आपको अच्छा लगे तो कॉमेंट और शेयर जरूर करे।
कुबेरेश्वर धाम सीहोर, मध्यप्रदेश

कुबेरेश्वर धाम कहा है
दोस्तों कुबेरेश्वर धाम मध्यप्रदेश जिले के सीहोर में स्थित है। जहां पर स्थित है कुबेरेश्वर धाम है।
विश्व प्रसिद्ध मंदिरों में से एक
दोस्तों सीहोर के विश्व प्रसिद्ध कुबेरेश्वर धाम मंदिर के दोस्तों इस मंदिर का निर्माण अभी जारी है.यहां दूर दूर से दर्शन के लिए श्रद्धालु आते हैं और दर्शन मात्र से ही हर मनोकामना पूर्ण होती है.यह मंदिर देखने में काफी सुंदर प्रतीत होता है।
पंडित श्री प्रदीप मिश्रा की व्यास पीठ
दोस्तों मंदिर के नीचे एक हॉल है जिसमें परम पूज्य पंडित श्री प्रदीप जी मिश्रा की व्यास पीट है जहां से परम पूज्य पंडित जी प्रवचन करते हैं यहाँ का वातावरण काफी सुकून देने वाला है.यहां एक अलग प्रकार की positive energy का अनुभव होता है आप भी positive energy को महसूस कर सकते है।
श्रद्धालु की मनोकामना पूर्ण
दोस्तों इस हॉल के ऊपर मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है.दोस्तों यहां की मूर्ति स्थापना भी नहीं हुई है लेकिन ऐसा कहते हैं की यहाँ बंधन बांधने से और अपनी मनोकामना बोलकर उल्टा स्वस्तिक बनाने से आपकी हर मनोकामना पूर्ण होती है.यदि आप यहां अभी तक नहीं आए तो एक बात ज़रूर आए और अपने जीवन को सफल बनाए और यहां बैठ कर कम से कम एक सौ आठ बार श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र उच्चारण ज़रूर करना चाहिए.
चमत्कारी आंवले का पेड़
दोस्तों सामने में स्थितभवन सीता रसोई है जहां भंडारे का भोजन प्रसाद बनता है और इसके बगल में स्थित भवन जिसका निर्माण कार्य हो रहा है वह एक धर्मशाला है जिसमें दूर से आए भक्त ठहर सकते हैं.।इस मंदिर के बाहर दो चमत्कार आंवले के पेड़ हैं जहां कलावा बांधने व बेलपत्र चढ़ाने से आपकी मनोकामना पूर्ण होती है।

गुफा का निर्माण
दोस्तों, यहां एक गुफा का निर्माण कार्य चल रहा है इसके सबसे ऊपर एक शिवलिंग का निर्माण हो रहा है जिस प्रकार इंदौर में मां वैष्णव धाम की गुफा है उसी प्रकार की गुफा का निर्माण यहां भी हो रहा है यहाँ पर भी भक्त बैठकर श्री शिवाय नामस्तुभ मंत्र का जाप करते हैं और बंधन बांध कर उल्टा स्वस्तिक बनाते हैं।भगवान शिव से सच्चे दिल से प्रार्थना कीजिए कि हमें भी कुबेरेश्वर धाम बुलाए बाबा ने चाहा तो आपको भी दर्शन का करने सौभाग्य ज़रूर प्राप्त होगा.
हनुमान जी की मूर्ति
दोस्तो थोड़ी ही दूर आगे चलकर गुफा के अंदर हनुमान जी की मूर्ति है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि सक्षात हनुमान जी आपके सामने बैठे है। यहाँ पर भक्त बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं।
कुबेरेश्वर धाम के कण कण में शंकर
कुबेरेश्वर धाम एक दिव्य धाम है यहां का कंकड़ भी शंकर है.यहाँ दिल से की गई प्रार्थना बाबा ज़रूर सुनता है।
दोस्तो अगर आप को यह जानकारी अच्छा लगा तो कॉमेंट और शेयर जरूर करे।
!! धन्यवाद !!
और पढ़े –
🔸 पंडित प्रदीप जी मिश्रा का जीवन परिचय
Pingback: कब से कब तक होगा रुद्राक्ष वितरण 2023 l रुद्राक्ष महोत्सव सीहोर।rudraksh vitran sehore 2023 lrudraksh vitran - hitesh kumar hk
Pingback: इस साल फिर रुद्राक्ष महोत्सव की तैयारिया शुरु 5 राज्यों से कलाकारों की टीम देगी प्रस्तुति, rudraksh mahotsav
Pingback: जाने क्यों हुआ कुब्रेश्वर धाम सीहोर में रुद्राक्ष वितरण स्थगित l rudraksh mahotsav sehore 2023 - hitesh kumar hk
I want rudraksha for my mother treatment who is unable to move freely, please guide me how I can get it.
Brother, if you have faith in your mind, then take a Rudraksh from a shop and go to Lord Shiva’s temple and dedicate that Rudraksh to Lord Shiva’s temple. And whatever your mother’s problem is by telling it in front of Lord Shiva. Wear the Rudraksh dedicated on that Shivling to your mother. By the grace of Lord Shiva, some effect will definitely be seen in your mother’s condition.
Om Namah Shivay Jai Mahakal