महाशिवरात्रि की आरती l शिव जी को प्रसन्न करने की आरती का जाप l shivratri ki aarti – mahashivratri ki aarti
हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में आपको शिवरात्रि की आरती के बारे में जानकारी देने वाले है यह पोस्ट आपको अच्छा लगे तो कॉमेंट और शेयर जरूर करे।
शिवरात्रि की आरती

आ गई महाशिवरात्रि पधारो शंकर जी,
हो पधारो शंकर जी आरती ऊतारें पार।
उतारो शंकर जी हो उतारो शंकर जी,
तुम नयन २ में हो मन मन मे धाम तेरा।
हे नीलकण्ठ है कंठ कंठ में नाम तेरा..
हो देवों के देव जगत के प्यारे शंकर जी ।
तुम राजमहल में तुम्हीं भिखारी के घर में,
धरती पर तेरा चरन मुकुट है अम्बर में।
संसार तुम्हारा एक हमारे शंकर जी,
तुम दुनिया बसा कर भस्म रमाने वाले हो।
पापी के भी रखवाले भोले भाले हो,
दुनियाँ में भी दो दिन तो गुजारो शंकर जी।
क्या भेंट चढ़ायें तन मैला घर सूना है,
ले लो आँसू के गंगाजल का नमूना है।
आ करके नयन में चरण पखारो शंकर जी ।
दोस्तो अगर आप को यह जानकारी अच्छा लगा तो कॉमेंट और शेयर जरूर करे।
!! धन्यवाद !!
और पढ़े-