शिव महापुराण कथा,कोकड़ी ग्राम,बलौदाबाजार l shiv mahapuran katha Balodabazar
हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट मे आपको शिव महापुराण कथा के बारे में जानकारी देने वाले है यह पोस्ट आपको अच्छा लगे तो कॉमेंट और शेयर जरूर करे।
शिव महापुराण कथा,कोकड़ी ग्राम,बलौदाबाजार

कहा पर हो रहा यह शिव महापुराण कथा
पता दोस्तों छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के कोकड़ी ग्राम(कोकड़ी बाईपास चौराह) में आशुतोष शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है।दोस्तो बिलासपुर से बलौदाबाजार 58 किमी और रायपुर से बलौदाबाजार 86 किमी. कि दूरी पर स्थित है।
भारत के प्रसिद्ध कथावाचक
दोस्तों भारत के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप जी मिश्रा फिर से छत्तीसगढ़ की धरा पर आ चुके है और ग्राम कोकड़ी बलौदाबाजार जिले में 2 जनवरी से 8 जनवरी 2023 तक पंडित प्रदीप जी मिश्रा के श्री मुख से आशुतोष शिव महापुराण कथा का श्रवण कर सकते है ।
किस के द्वारा कराया जा रहा है यह शिव महापुराण कथा
दोस्तों बलौदाबाजार जिले के ग्राम कोकड़ी निवासी वेणु शंकर जायसवाल परिवार के द्वारा आशुतोष शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है।
कितने एकड़ भूमि पर किया जा रहा है यह कथा
दोस्तों आशुतोष शिव महापुराण कथा लगभग 22 एकड़ भूमि पर हो रहा है जिसमे मुख्य रूप से दो डोम का निर्माण कराया गया है।
जिसमे डेढ़ लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु एक साथ बैठकर कथा का रस पान कर पाएंगे । दोस्तों कार्यक्रम स्थल के आखिरी हिस्से पर पुरुष और महिला के लिए 100-100 शौचालय और स्नानघर का निर्माण भी कराया गया है।
किन किन शहरो से श्रद्धालु के आने की संभावना है
दोस्तों बलौदाबाजार के ग्राम कोकड़ी में होने वाले शिव महापुराण कथा में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, बिहार, उत्तरप्रदेश, व
अनेक शहरों से श्रद्धालुओ के आने की संभावना है ।और श्रद्धालुओ के लिए भंडारे का भी आयोजन भी रखा गया है बलौदाबाजार समिति की ओर से खास देख रेख की है।
कार्यक्रम स्थल में प्रवेश के लिए मुख्य द्वार
दोस्तों कार्यक्रम स्थल में प्रवेश के लिए 4 तरफ से मुख्य प्रवेश द्वार बनाया गया है एवं आंतरिक सुरक्षा के लिए 2 प्रवेश द्वार को आरक्षित रखा गया है। दोस्तों पार्किंग स्थल का निर्माण बलौदाबाजार रोड, सिमगा रोड,भाटापारा रोड, और रायपुर रोड पर कराया जा रहा है।
दोस्तो अगर आप को यह जानकारी अच्छा लगा तो कॉमेंट और शेयर जरूर करे।
!! धन्यवाद !!
Pingback: शिव महापुराण कथा, नाशिक, महाराष्ट्र l shiv mahapuran katha maharstra - hitesh kumar hk