जाने क्यों हुआ कुब्रेश्वर धाम सीहोर में रुद्राक्ष वितरण स्थगित l rudraksh mahotsav sehore 2023
हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको रुद्राक्ष वितरण के बारे में जानकारी देने वाले है यह पोस्ट आपको अच्छा लगे तो कॉमेंट और शेयर जरूर करे।
कुब्रेश्वर महादेव, सीहोर, मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में सीहोर जिला मुख्यालय के निकट चितवलिया हेमा गांव में 16 से 22 फरवरी तक होने वाले रुद्राक्ष वितरण उत्सव को स्थगित कर दिया गया है.।
श्रद्धालुओं के बीच अफरा तफरी का माहौल
कथा के पहले दिन मची अफरा तफरी के बीच आयोजन समिति ने रुद्राक्ष वितरण को स्थगित करने का यह निर्णय लिया. हालांकि इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा की श्रीमुख से कथा चलती रहेगी।
अब भक्तों को रुद्राक्ष नहीं मिल पाएगा
सीहोर के समीप कुबेश्वर धाम सीहोर में 16-22 फरवरी को सात दिवसीय रुद्राक्ष वितरण एवं शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है. लेकिन भारी भीड़ को देखते हुए यह रुद्राक्ष वितरण को बंद करने का निर्णय लिया गया है। जिससे श्रद्धालुओं को इस बार निराशा हुआ है।
दोस्तो अगर आप को यह जानकारी अच्छा लगा तो कॉमेंट और शेयर जरूर करे।
!! धन्यवाद !!
और पढ़े –
🔸 शिव का दिव्य धाम, कुब्रेश्वर धाम