कोरोना वायरस पर निबंध – लक्षण,फैलाव, उपाय,चुनौतियाँ,आविष्कार और स्थिति ।Coronavirus Essay in Hindi

हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट मे आपको कोरोना वायरस पर निबंध के बारे में जानकारी देने वाला हूं। अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगे तो कॉमेंट और शेयर जरूर करे।

कोरोना वायरस पर निबंध

कोरोना वायरस पर निबंध - लक्षण,फैलाव, उपाय,चुनौतियाँ,आविष्कार और स्थिति ।Coronavirus Essay in Hindi

प्रस्तावना

चीन के वुहान नामक शहर में दिसम्बर 2019 में कोरोना नामक एक नई बीमारी (वायरस) ने जन्म लिया, देखते ही देखते यह बीमारी विश्व के कई छोटे-बड़े अधिकांश देशों में फैल गई। प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों की मृत्यु होने लगी, कोरोना के इसी डरावने रूप को देखते हुए। मार्च 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया।

कोरोना संक्रमण के लक्षण

कोरोना संक्रमण में सर्दी, बुखार, शरीर में दर्द, थकान, गले में खराश, स्वाद और गंध की कमी, सांस लेने में तकलीफ और कई अन्य लक्षण देखे जाते हैं। फिलहाल दूसरी लहर में ही बच्चे और बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं, जिनमें युवा वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित है. अगर आप में या आपके परिवार में इस तरह के लक्षण दिखें तो इसकी तुरंत जांच करानी चाहिए, अगर समय रहते थोड़ी देरी हुई तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है।

कोरोना वायरस का फैलाव

यह वायरस सबसे पहले चीन के वुहान शहर में पाया गया था। आज पूरा विश्व परिवहन के तीव्रगामी साधनों से जुड़ा हुआ है। तो यह वायरस चीन से दुनिया के कोने-कोने में फैल गया है। इसके फैलने का मुख्य कारण यह है कि यह परिस्थितियों के अनुसार अपना आकार बदलने में माहिर है। जिसे अंग्रेजी में “म्यूटेंट” कहते हैं। आज दुनिया भर में इसके कई रूप हैं।

कोरोना से बचाव के लिए उपाय

(1) किसी भी वस्तु को न छुएँ जब तक आवश्यकता न हो, क्योंकि वह वस्तु कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकती है।

(2) एक-दूसरे से कम-से-कम दो गज की दूरी बनाए रखे।

(3) किसी भी व्यक्ति से हाथ न मिलाएँ, दूर से ही नमस्ते आदि से अभिवादन करे तथा आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकले।

(4) घर से बाहर निकलने पर मुँह तथा नाक पर मास्क अवश्य लगाए ।

(5) दिनभर में थोडे-थोडे समयान्तराल के बाद साबुन से हाथ धोये अथवा सैनेटाइजर से हाथों को नि. संक्रमित करें।

(6) बाजार से खरीदी गई फल एवं सब्जियों को निःसंक्रमित करने के बाद ही प्रयोग करें।

(7) शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढाने वाले फल सब्जियां एवं भोजन का प्रयोग करें।

(8) कोरोना लक्षण दिखने पर तुरंत अपनी जाँच करवाना चाहि

(9) मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करे तथा उसे सदैव सक्रिय रखे ।

विश्व की चुनौतियाँ

कोरोना महामारी के कारण आज विश्व के सामने अनेक चुनौतियाँ हैं, मानवता की रक्षा के लिए इन सभी चुनौतियों पर विजय पाना आवश्यक है। कुछ मुख्य चुनौतियाँ निम्नलिखित हैं-

(1) अर्थव्यवस्था को बनाए रखने की चुनौती |
(2) बेरोजगारी की चुनौती |
(3) प्रवासी कामगारों के पुनर्वास और भरण-पोषण की चुनौती । (4) व्यापार कारखानों और यातायात पुन: शुरू करने की चुनौती (5) भाईचारे और विश्व के साथ संबंध बनाए रखने की चुनौती

वैक्सीन और दवा का आविष्कार

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए विश्व के कई देशों में वैक्सीन विकसित की है, जिनमें भारत की को वैक्सीन तथा कोलिशील्ड का महत्वपूर्ण स्थान है। भारत में अब तक 100 करोड़ से अधिक लोगों को इन वैक्सीन का टीका लगाया जा चूका है। भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने विश्व में पहली बार इसके इलाज हेतु 20GTM दवा विकसित की है, जो शीघ्र ही लोगों के लिए बाजार में उपलब्ध हो गई।

भारत की स्थिति

भारत ने इस वायरस से बचाव के लिए बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से काम किया है, जिसके परिणामस्वरूप इस पर शीघ्र नियन्त्रण पा लिया गया, परंतु इस वायरस के नए परिवर्तित रूपों और लोगों की लापरवाही के कारण सन् 2021 में इसकी दूसरी लहर ने देश और दुनिया में भयंकर तबाही मचाया। सिर्फ भारत में ही अप्रैल 2021 से जून 2021 तक 2,50,000 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई। इस दूसरी लहर को भी सरकार के अथक प्रयासों से नियन्त्रित कर लिया गया, परंतु तीसरी लहर की सम्भावना ने लोगों को भयभीत कर दिया। इस वायरस से बचाव के लिए भारत ने लोगों को तथा विश्व को योग, आयुर्वेद अंग्रेजी दवाओं के सम्मिश्र के साथ-साथ वैक्सीन और DRDO द्वारा, विकसित 2DGTM नामक दवा से लोगों में जीने की प्रत्याशा वृद्धि की।

उपसंहार

अन्त में यहीं कहा जा सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत ने न केवल कोरोना पर विजय प्राप्त की बल्कि विश्वगुरु की भूमिका का निर्वहन करते हुए सम्पूर्ण विश्व का मार्गदर्शन भी किया ।

दोस्तो अगर आप को यह जानकारी अच्छा लगा तो कॉमेंट और शेयर जरूर करे।

!! धन्यवाद !!

और पढ़े –

🔸 आतंकवाद पर निबंध

🔸 जल प्रदूषण पर निबंध

🔸 गाय पर निबंध

Hitesh

हितेश कुमार इस साइट के एडिटर है।इस वेबसाईट में आप भारत के कला संस्कृति, मंदिर, जलप्रपात, पर्यटक स्थल, स्मारक, गुफा , जीवनी और अन्य रहस्यमय जगह के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से सुंदर और सहज जानकारी प्राप्त करे। जिससे इस जगह का विकास हो पायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
जाने भगवान शिव के 5 बेटियों के नाम और उनकी उत्पत्ति की कहानी । bholenath ki 5 betiyon ke naam सौरव जोशी का जीवन परिचय l Sourav joshi biography in hindi