( नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे )
हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट मैं आपको कोरिया के बाघमाड़ा गुफा के बारे जानकारी देने वाला हूं। ये जानकारी अच्छा लगे तो कमेंट जरूर करे।
बाघमाड़ा गुफा कोरिया छत्तीसगढ़
दूरी- कोरिया जिले में जनकपुर से 12 की मी दूर रेद (डोगरी टोल) नामक गांव से 400 मीटर की दूरी में है बाघमाड़ा गुफा।।
आस पास और गुफा –दोस्तो बाघमाड़ा गुफा के आस पास आप को भालू माड़ा और राजा माड़ा की गुफा भी देखने को मिलता है।
गुफा का उपयोग- इस गुफा में साधु संतो का निवास है इस गुफा का उपयोग यहां रहने के लिए और ध्यान साधना के लिए किया जाता है।
बारिश में गुफा कैसा होता है – दोस्तो बारिश के टाइम में गुफा के अंदर पानी भर जाता है इसलिए बारिश में गुफा में जाना सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नही है।
जीव जंतु – आम तौर पे इस गुफा में आप को चमगादड़ देखने को मिलेगा,जो अधिकतर गुफा में होता है।
गुफा का जानकारी – गुफा को बाहर से देखने में किसी गांव के घर जैसा लगता है जिसमे दरवाजे लगे हुए है जब गुफा में प्रवेश करते है तो अंदर एक बड़ा सा हाल दिखता है जिसमे 100 से ज्यादा लोग बैठ सकते है। इस हाल के आगे जाने पे आप को कुछ मीटर लंबा सुरंग मिलेगा सुरंग से आगे फिर एक छोटा सा हॉल नुमा गुफा है।इस हॉल के आगे गुफा का रास्ता जाता है लेकिन उस गुफा के मुंह को बंद कर दिया गया हैै।
हमने यूट्यूब में कोरिया जिले के बाघमाड़ा गुफा वीडियो बनाया है जिसे देखे और चैनल को लाईक और सब्सक्राइब जरूरकरे. Youtube channel – dk808
यह पोस्ट आप को अच्छा लगे या इसके बारे में अधिक जानकारी है तो नीचे कॉमेंट करके जरूर बताए।
जय जोहार जय छत्तीसगढ़
Hello friends, my name is Hitesh Kumar. In this post, I am going to give you information about the Baghmada cave in Korea. If you like this information, then please comment.
Baghmada Cave Koriya Chhattisgarh
Distance- Baghmada cave is 400 meters away from the village named Red (Dogri toll), 12 km from Janakpur in Koriya district.
Nearby and Cave – Around Dosto Baghmada Cave, you also get to see Bear Mada and King Mada’s Cave.
Use of the cave – This cave is inhabited by sages and saints. This cave is used for living here and for meditation.
What is the cave like in rain – Friends, during the time of rain, the water inside the cave gets filled up, so going to the cave in the rain is not good from the point of view of security.
Fauna – Usually in this cave you will see bats, which are mostly in the cave.
Cave information – The view of the cave from outside looks like the home of a village with doors, when entering the cave, there is a big hall inside which can seat more than 100 people. Going ahead of this hall, you will find a tunnel a few meters long, then there is a small hall called Numa Cave ahead of the tunnel. Next to this hall goes the path of the cave but the mouth of that cave has been closed.
We have made YouTube video of Baghmada Cave in Korea district, which you can watch and like and subscribe to the channel.
Youtube channel – dk808
If you like this post or know more about it, then please comment by commenting below.
Jai johar jai Chattisgarh