( नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे )
हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको रायपुर के बंजारी माता मंदिर के बारे जानकारी देने वाला हूं। ये जानकारी अच्छा लगे तो कमेंट जरूर करे।
बंजारी माता मंदिर, रायपुर
बंजरेश्वर महादेव- बंजारी माता के मंदिर के पास ही हैं बंजेश्वर महादेव का मंदिर हैं।
माता जी का स्वरूप – बंजारी माता जी का जो स्वरूप हैं वह बगुला के मुख के समान हैं । इसलिये माता जी का नाम बगुला मुखी पड़ा हैं।
नवरात्रि पर्व पर – चैत्र व क्वार नवरात्रि में हजारो की संख्या में ज्योति कलश प्रज्वलित किये जाते हैं। मंदिर की ओर से 10 महाजोत भी प्रज्वलित किये जाते हैं।
बंजर भूमि पर प्रगट हुई माँ बंजारी – कई सौ साल पहले इस जगह पर बंजर भूमि हुआ करता था यहाँ कोई नहीं आता जाता था सभी यहाँ आने से ड़रते थे। बंजर भूमि में प्रगट होने के कारण माता जी का नाम बंजारी पड़ा हैं।
मंदिर परिसर में हैं और भी मूर्ति – माँ बंजारी माता मूर्ति के अलावा हनुमान और शंकर जी का भव्य मूर्ति बनाया गया हैं जो काफी सुंदर लगती हैं।
ईसान कोण में विराजमान – माँ बंजारी माता की जो मूर्ति हैं वह ईंसान कोण दिशा में विराजमान हैं। कहा जाता हैं की मूर्ति का स्वरूप ईंसान कोण दिशा में होता हैं उसे तीर्थ का महत्व मिलता हैं।
बंजारी माता का संक्षिप्त इतिहास – इस मंदिर में जो बंजारी माता की मूर्ति स्थापित हैं वह आज से कई सौ वर्षो से विराजमान हैं।बंजारी माता की मूर्ति के बारे में लोगो का कहना हैं की मूर्ति का नाम बंजारी माता इसलिये रखा गया क्योकि पहले इस स्थान पर बंजर भूमि था। बंजारी माता की मूर्ति के बारे में लोगो का कहना हैं की यह मूर्ति बगुला मुखी देवी के समान हैं इस प्रकार बंजारी माता की पूजा अर्चना प्राचीन काल से ही होती आ रही हैं।
मंदिर के दीवारों पर बनी हैं यह आकर्षित पेंटिंग – बंजारी माता के मंदिर में स्वर्ग-नरग के सुख और यातना को विविध मूर्तियों व पेन्टिंग के माध्यम से दर्शया गया हैं जो लोगो को काफी आकर्षित करती हैं ।
हमने यूट्यूब में बंजारी माता मंदिर का वीडियो बनाया है जिसे देखे और चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे।
Youtube channel – hitesh kumar hk
पोस्ट आप को अच्छा लगे या इसके बारे में अधिक जानकारी है तो नीचे कॉमेंट करके जरूर बताए।
जय जोहार जय छत्तीसगढ़़
Hello friends, my name is Hitesh Kumar, in this post, I am going to give you information about the Banjari Mata Temple in Raipur. If you like this information, then please comment.
Banjari Mata Temple, Raipur
Address- This is the famous temple of Maa Banjari Mata located on Bilaspur Road from Raipur.
Mother-mother Banjari mother is born from the ground.
Banjeshwar Mahadev – Banjari is near the temple of Mata Banjeshwar Mahadev’s temple.
Mother’s form – Banjari is the form of Mother Ji, it is like the face of heron. That is why Mata ji’s name is Heron Mukhi.
On Navratri festival – thousands of Jyoti Kalas are lit in Chaitra and Quar Navratri. 10 Mahajotas are also lit by the temple.
Mother Banjari manifested on wasteland – Many hundred years ago there used to be barren land at this place, no one used to come here and everyone used to come here. Mother’s name is named Banjari due to its manifestation in the wastelands.
There are more idols in the temple complex – in addition to Maa Banjari Mata idol, a grand idol of Hanuman and Shankar ji has been built which looks quite beautiful.The idol of Mother Banjari Mata is sitting in Isan angle. It is said that the form of the idol is in the northeast angle, it gets the importance of pilgrimage.
Brief History of Banjari Mata – The Banjari Mata idol installed in this temple has been sitting for several hundred years from today. Regarding the idol of Banjari Mata, people say that the idol was named Banjari Mata because earlier this place But it was a wasteland. Regarding the idol of Banjari Mata, people say that this idol is similar to that of Heron Mukhi Devi, thus the worship of Banjari Mata has been done since ancient times.
This attractive painting is made on the walls of the temple – The pleasure and torture of heaven-god is depicted in the temple of Banjari Mata through various sculptures and paintings which attract the people greatly.
We have made a video of Banjari Mata Mandir in YouTube, watch it and subscribe to the channel.
Youtube channel – Hiteshkumarhk
If you like this post or know more about it, then please comment by commenting below.
Jai johar jai Chhattisgarh