(नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे )
हेलो दोस्तों मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको बागबाहरा के चंडी मंदिर के बारे में जानकारी देने वाला हूं।
चंडी मंदिर बागबाहरा छत्तीसगढ़
पता- माता चंडी का मंदिर महासमुंद जिले के घुंचापालि बागबाहरा में स्थित है।
किलोमीटर-यह दुर्ग से 133 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है माँ चंडी का भव्य मंदिर।
प्रवेश द्वार – माँ चंडी का मंदिर का प्रवेश द्वार विशाल तथा भव्य है।
भू -गर्भ में स्थित- माँ चंडी की भुगर्भित विशाल काय प्रतिमा के भी दर्शन होते है ।
आकर्षक है प्रतिमा-माँ चंडी की प्रतिमा का स्वरूप भी आकर्षक दिखाई देता है।
भद्रकाली की मूर्ति-चंडी माता के मंदिर की पीछे की गुफा के अंदर विधमान है माँ भद्रकाली ।
नगाड़े का चित्र- मंदिर परिसर के प्रांगण में चटटान पर बनाई गयी नगाड़े का चित्र है जो भक्तो को अपनी ओर आकर्षित करती है।
छोटी चंडी माता- छोटी चंडी माता तक पहुँचने के लिए पहाड़ और सघन जंगल से होकर गुजरना पड़ता है।तथा जंगली जानवर के भय से कम ही लोग वहाँ पहुँच पाते है।
चंडी मंदिर में आते है भालू-बागबाहरा के चंडी में आरती के समय मंदिर में आते है भालू जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़ पड़ते हैं।
मनोकामना ज्योति –चैत व क्वार नवरात्रि में भक्तो के द्वारा मनोकामना ज्योति जलाई जाती है।
हवन कुण्ड का निर्माण-माँ चंडी मंदिर में हवन कार्य करने के लिये मंदिर परिसर के प्रांगण में ही एक बड़ा सा हवन कुण्ड का निर्माण किया गया है।
मनोकामना को पूरी करती है माँ चंडी-माँ चंडी सभी भक्तो की मनोकामना को पूरी करती हैं।
हनुमान की विशाल काय प्रतिमा- चंडी मंदिर के पर्वत पर विराजित है हनुमान जी की विशाल काय प्रतिमा जो भक्तो को अपनी ओर आकर्षित करती है।
भैरव बाबा-रस्ते में आपको भैरव बाबा के भी दर्शन होगा।
नवरात्रि पर्व पर- माँ चंडी माता के दरबार में नवरात्रि पर्व पर भक्तो की भारी भीड़ दिखाई देती है।जो बहुत दुर- दुर से माता रानी के दर्शन के लिए आते है।
हमने यूट्यूब में बागबाहरा के चंडी मंदिर का वीडियो बनाया है जिसे देखे और चैनल को लाईक और सब्सक्राइब जरूर करे.
माँ चंडी माता आपकी मनोकामना पूरी करेे
।। जय माता दी ।।
यह पोस्ट आप को अच्छा लगे या इसके बारे में अधिक जानकारी है तो नीचे कॉमेंट करके जरूर बताए।
जय जोहार जय छत्तीसगढ़
Hello friends, my name is Hitesh Kumar. In this post, I am going to give you information about Chandi temple of Bagbahara.
Chandi Temple Bagbahara Chhattisgarh
Address- The temple of Mata Chandi is located at Ghunchapali Bagbahara in Mahasamund district.
Km – It is situated at a distance of 133 km from the fort, a grand temple of Maa Chandi.
Entrance Gate – The entrance of the temple of Maa Chandi is huge and grand.
Situated in the underground- the huge statues of the mother Chandi are also seen.
Attractive is the appearance of the idol of Mother Chandi also looks attractive.
The idol of Bhadrakali – Mother Bhadrakali is present inside the cave behind the temple of Chandi Mata.
Picture of Nagade – There is a picture of Nagade made on the rock in the courtyard of the temple premises, which attracts the devotees towards it.
Chandi Mata- To reach the small Chandi Mata one has to pass through the mountain and dense forest, and less people are able to reach there due to fear of wild animal.
Chandi comes to the temple bears – During the aarti at Chandi in Bagbahara, the people come to the temple to see the bears, which is seen in large numbers.
Manokamna Jyoti – In the Chait and Quar Navaratri, the wish light is lit by the devotees.
Construction of Havan Kund – A large Havan Kund has been constructed in the premises of the temple premises to do Havan work in Maa Chandi temple.
Mother Chandi fulfills wishes- Mother Chandi fulfills the wishes of all devotees.
Huge Kayama Statue of Hanuman – There is a huge kayya idol of Hanuman ji on the mountain of Chandi temple which attracts the devotees towards him.
In Bhairav Baba-way you will also see Bhairav Baba.
Navratri festival- In the court of Mother Chandi Mata, a huge crowd of devotees is seen on the festival of Navratri, who come to visit Mata Rani very often.
We have made a video of Chandi Mandir of Bagbahara in YouTube, watch it and like and subscribe to the channel.
Youtube channel – dk808
Mother Chandi Mata will fulfill your wish
Hail mother Goddess
If you like this post or know more about it, then please comment by commenting below.
Jai johar jai chattisgarh