चंडी माता मंदिर, नेवनारा बेमेतरा
पता- यह बेमेतरा जिले के नेवनारा ग्राम में स्थिति है मां चंडी का मंदिर।
गर्भगृह – इस मंदिर के गर्भगृह में मां चंडी और स्वयं भू – शिवलिंग विराजमान हैं।और उसके आस पास अनेक देवी देवताओं की मूर्ति भी स्थापित किए हुए है।
पीपल और नीम पेड़ से प्रगट – इस मंदिर में शिव और शक्ति दोनों नीम और पीपल के पेड़ से प्रगट हुए है।
अन्य मूर्ति – मंदिर प्रांगण में राधा कृष्ण, मां काली, बटुक भैरव, हनुमान, गंगा मैया, और नंदी की मूर्ति हैं।
हवन कुंड – मंदिर के पास में ही एक हवन कुंड का निर्माण किया गया है। विशेष अवसर में हवन करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
मन्नतो के नारियल – मां चंडी माता मंदिर के गर्भगृह में नीम और पीपल का पेड़ हैं भक्त अपने मनोकामापूर्ति के लिए नारियल मर अपना नाम लिख कर इस पेड़ पर बांधते हैं। माता इन भक्तो की मनोकामना को पूर्ण करती हैं। मन्नत पूरी होने जाने पर अपना नारियल खोलकर पास में शीतला जी के तालाब में विसर्जित किया जाता है।
समाधि स्थल – मां चंडी माता के मंदिर के सामने ही स्वामी वितराल जी महराज का समाधि स्थल है। इस मंदिर कि लाने का प्रमुख श्रेय वितराल जी महराज को है।
नवरात्रि पर्व पर – मां चंडी माता के दरबार में नवरात्रि पर्व में माता रानी के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त इस मंदिर में आते है।
नंदी की प्रतिमा – मंदिर परिसर में ही नंदी कि एक बड़ी सी प्रतिमा बनाई गई है।जो लोगो को बहुत ही पसंद आता है।
सुन्दर दानपेटी – मां गंगा मईया मंदिर के सामने में एक सुंदर दानपेटी बनाया गया है जो श्रद्धालु को काफी पंसद आती हैं।
मां काली का मंदिर – मां चंडी मंदिर के पास में ही मां काली माता की प्रतिमा को स्थापित किया हैं।
महत्व – मां चंडी को प्रिय रूप से सरसो और चमेली का तेल से माता जी का अभिषेक किया जाता है।
विशेष कार्यक्रम – मां चंडी माता के मंदिर में माघ के महीने पर यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम, भागवत, यज्ञ और महाभण्डारा का आयोजन भी किया जाता है।
मंदिर की कहानी – शिव और शक्ति के संदर्भ में कहा जाता है कि जिस जगह में शिव और शक्ति विराजमान है वह जगह पहले जंगल हुआ करता था लोग इस जगह को नहीं जानते थे तभी एक साधु बाबा यहां आकर रहने लगे वह शिव के उपासक थे,इस जगह का साफ सफाई करके शिव जी का पूजा पाठ किया करते थे तभी एक दिन उन्हे यह ज्ञात हुआ कि यहां पर शिव और शक्ति नीम और पीपल के नीचे से निकले हुए है।तब वह साधु शिव और शक्ति का पूजा पाठ करने लगे। और धीरे धीरे शिव और शक्ति की महिमा लोगो तक पहुंचने लगा और अधिक संख्या में लोग शिवरात्रि और नवरात्री को आते है।कहा जाता है कि सच्चे दिल से माता के दरबार में नारियल बांधने से लोगो की मनोकामना पूरा होता है।
हमने यूट्यूब में मां चंडी मंदिर नेवनारा का विडियो बनाया है जिसे देखे और चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे-
Youtube channel – Hitesh kumar hk
पीपल और नीम से प्रगट हुए हैं शिव और शक्ति इस वीडियो को जरूर देखे –
यह पोस्ट आप को अच्छा लगे या इसके बारे में अधिक जानकारी है तो नीचे कॉमेंट करके जरूर बताए।
जय जोहार जय छत्तीसगढ़
Hello friends my name is Hitesh Kumar in this post, I am going to give you information about the famous Chandi temple of Navanara. If you like this information, then please comment.
Chandi Mata Temple, Navanara Bemetara
Address- This is the position of the mother Chandi temple in Navanara village of Bemetara district.
Garbha Griha – The sanctum sanctorum of this temple houses the mother Chandi and the Bhiva-Shiva lingam itself. And around it, idols of many deities are also installed.
Revealed by Peepal and Neem tree – In this temple both Shiva and Shakti are revealed by Neem and Peepal tree.
Other idols – The temple courtyard houses the idols of Radha Krishna, Maa Kali, Batuk Bhairav, Hanuman, Ganga Maiya, and Nandi.
Havan Kund – A havan kund has been constructed near the temple. It is used to perform havan in special occasion.
Coconut of Mannato – Neem and Peepal tree are in the sanctum sanctorum of Maa Chandi Mata temple. Devotees tie coconut die to their tree by writing their name for their wishes. Mother fulfills the wishes of these devotees. On completion of the vow, your coconut is opened and immersed in the nearby Sheetla ji pond.
Samadhi Sthal – In front of the temple of Mother Chandi Mata is the Samadhi Sthal of Swami Vitralji Maharaj. The main credit for bringing this temple is to Vitralji Maharaj.
On Navratri festival – In the court of Mother Chandi Mata, during the Navratri festival, devotees from far and wide come to visit this temple.
Statue of Nandi – A large statue of Nandi has been built in the temple premises itself, which people like very much.
Sundar Danpetti – A beautiful danpati has been built in front of the Maa Ganga Mayya temple, which the devotee likes very much.
Maa Kali Temple – A statue of Maa Kali Mata is installed near the Maa Chandi temple
Significance – Mother Chandi is dearly anointed with Mother mustard and jasmine oil.
Special Program – Cultural programs, Bhagwat, Yagna and Mahabhandara are also organized here on the month of Magha in the temple of Mother Chandi Mata
The story of the temple – In the context of Shiva and Shakti, it is said that the place where Shiva and Shakti is seated used to be a forest before, people did not know this place, then a sadhu Baba started coming here and was a worshiper of Shiva While cleaning this place and worshiping Lord Shiva, one day he came to know that here Shiva and Shakti are coming out from under Neem and Peepal. Then he started worshiping the Sadhu Shiva and Shakti.And gradually the glory of Shiva and Shakti started reaching the people and more people come to Shivaratri and Navratri. It is said that by truly tying coconut in the court of Mother, the wishes of the people are fulfilled.
We have created a video of Maa Chandi Mandir Navanara in YouTube, which you must watch and subscribe to the channel-
Youtube channel – Hitesh kumar hk
If you like this post or know more about it, then please comment by commenting below. Jai johar jai Chattisgarh.