समुद्र जैसा नजारा झुमका बांध, jhumka dam koriya

समुद्र जैसा नजारा झुमका बांध, jhumka dam koriya post thumbnail image

( नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे )

हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको कोरिया के झुमका बांध के बारे जानकारी देने वाला हूं। ये जानकारी अच्छा लगे तो कमेंट जरूर करे।

झुमका बांध, कोरिया छत्तीसगढ़

झुमका बांध, कोरिया

दूरी – दोस्तो यह बांध छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर तहसील पर स्थित है।बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर है।

झुमका बांध का निर्माण- दोस्तो झुमका नदी पर झुमका बांध का निर्माण वर्ष 1982 में हुआ था। इसका शुभारंभ तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह ने किया था।

समुद्र जैसा नजारा- दोस्तो झुमका बांध नीले समुद्र की तरह दिखाई पढ़ता ।इसे रामानुज प्रताप सागर के नाम से भी जाना जाता है।

खूबसूरत बांध, झुमका बांध, कोरिया

झुमका बांध से सिंचाई – झुमका बांध से लगभग 1100 हेक्टर कृषि भूमि की सिंचाई होती है। जिससे 17 ग्रामों के हजारों किसानों लाभान्वित हो रहे है।

झुमका बांध में सुविधाएं – दोस्तो झुमका बांध में पिकनिक और मस्ती फिशिंग बोटिंग आदि चीजें करते हैं यहाँ टुरिस्टो के रुकने के लिए रिसोर्ट भी है जिससे यहाँ रुक कर पुरा आनंद ले सकते है।

झुमका बांध – दोस्तो झुमका बांध छत्तीसगढ़ के खूबसूरत बांध में से एक है और बांध के आस-पास प्रकृति का अदभुत दृश्य यहा पर उपस्थित हैं जिसे देखकर मन को शांति महसूस होता है और यहां पर हजारो की संख्या में लोग आते हैं।

सुंदर नजारा झुमका बांध

झुमका बांध कब जाए – दोस्तो अगर आप को झुमका बांध जाना है तो आप बारिश के समय जाए किसी भी बांध में पानी भरा होता है लेकिन झुमका बांध में आप को साल भर पानी देखने को मिलेगा।।

कृत्रिम मछली –झुमका डैम में ही आप को सबसे बड़ा कृत्रिम मछली देखने को मिलेगा जिसके अंदर फिश एक्वेरियम है जहा जाने के लिए 20 रु प्रत्येक व्यक्ति से लिया जाता है।

कृत्रिम मछली

यह पोस्ट आप को अच्छा लगे या इसके बारे में अधिक जानकारी है तो नीचे कॉमेंट करके जरूर बताए।

जय जोहार जय छत्तीसगढ़

Hello friends my name is Hitesh Kumar In this post, I am going to give you information about Jhumka Dam of Korea. If you like this information, then please comment.

Jhumka Dam, Korea chhattisgarh

Distance – Friends, this dam is located on the Baikunthpur tehsil of Koriya district of Chhattisgarh. It is just 5 kilometers from Baikunthpur railway station.

Construction of Jhumka Dam- Friends, Jhumka Dam was constructed in the year 1982 on the river Jhumka. It was launched by the then Chief Minister Arjun Singh.

Sea view – Friends, Jhumka Dam read like a blue sea. It is also known as Ramanuja Pratap Sagar.

Irrigation from Jhumka Dam – Jhumka dam irrigates about 1100 hectares of agricultural land. Due to which thousands of farmers of 17 villages are benefiting.

Facilities at Jhumka Dam – Friends do things like picnic and fun fishing boating etc. at Jhumka Dam, there is also a resort to stop at Turisto so that one can stop and enjoy it.

Jhumka Dam – Friends, Jhumka Dam is one of the beautiful dam of Chhattisgarh and there is a wonderful view of nature around the dam, which makes one feel at peace and thousands of people come here.

When to go to Jhumka Dam – Friends, if you have to go to Jhumka Dam, then you go during the rain. Any dam is full of water, but in Jhumka Dam, you will see water throughout the year.

Artificial fish – In the Jhumka Dam itself, you will find the largest artificial fish, inside which is the Fish Aquarium where 20 rupees is taken from each person to go.

If you like this post or know more about it, then please comment by commenting below.

Jai johar jai Chattisgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

सिंचाई प्रयोजनों के लिए उपयोगी खूटाघाट डैम(छ. ग.)सिंचाई प्रयोजनों के लिए उपयोगी खूटाघाट डैम(छ. ग.)

                          खूटाघाट डैम पता- छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर में रतनपुर से 10 कि.मी. की दूरी पर स्थित खूटाघाट एक