कौशल्या माता का एक मात्र मंदिर, चंदखुरी, रायपुर (छ.ग) kaushalya mata mandir chandkhuri

कौशल्या माता का एक मात्र मंदिर, चंदखुरी, रायपुर (छ.ग) kaushalya mata mandir chandkhuri post thumbnail image

        ( नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे )

हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको कौशल्या माता मंदिर के बारे जानकारी देने वाला हूं। ये जानकारी अच्छा लगे तो कमेंट जरूर करे।

  कौशल्या माता मंदिर, चंदखुरी
कौशल्या माता का एक मात्र मंदिर, चंदखुरी, रायपुर (छ.ग) chandkhuri kaushalya temple

पता – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर चंदखुरी गांव स्थित है ।

 

मुख्य प्रवेश द्वार- कौशल्या माता मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर भगवान श्री हनुमान जी की विशाल प्रतिमा दिखाई देती है।

गर्भ गृह – मंदिर के गर्भ गृह में भगवान श्रीराम माता कौशल्या की गोद में बैठे हुए है।

कौशल्या माता का एक मात्र मंदिर, चंदखुरी, रायपुर (छ.ग) chandkhuri kaushalya temple
 

मंदिर का निर्माण –कौशल्या माता मंदिर को 8वीं शताब्दी में सोमवंशी राजाओं के काल में बनाया था।

 

मंदिर का जीर्णोद्धार – कौशल्या माता मंदिर का जीर्णोद्धार सन् 1973 में करवाया था।

 

एक मात्र मंदिर – कौशल्या माता का एक मात्र मंदिर है जो छत्तीसगढ़ के चंदखुरी ग्राम में स्थित है।

जन्म स्थान – भगवान श्री राम की माता कौशल्या का जन्म स्थान चंदखुरी ग्राम में हुआ माना जाता है।

प्राचीन मंदिर – भारत वर्ष की दुर्लभ प्राचीन मंदिर वात्सल्यमयी माता कौशिल्या का मंदिर चन्दखुरी है।

 

आकर्षण का केंद्र – कौशल्या माता का मंदिर श्रद्धालु के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र है।

 

शंकर की प्रतिमा – कौशल्या मंदिर के प्रांगण से मंदिर के ऊपर जाने पर शंकर जी की विशाल प्रतिमा बनाई गई है और उनके सामने में नंदी देव विराजमान हैं।

पौराणिक काल की मूर्तियां – तालाब के बीच में बहुत ही सुंदर मूर्तियां बनाई गई है जैसे- तालाब के बीच में समुद्र मंथन का सुंदर दृश्य दिखलाई देती है, जिसमें देवता और दानव दोनों मिलकर समुद्र मंथन कर रहे हैं। और एक मूर्ति में शेष शैय्या में भगवान विष्णु सोए हुए हैं और उनके पास में मां लक्ष्मी बैठी हुई है।

सुंदर मूर्तियां – कौशल्या माता के मंदिर प्रांगण में ही सुंदर मूर्तियां बनाई गई है जिसमें राजा दशरथ के दरबार को मूर्त रूप दिया गया है, जिसमें राजा अपनी रानियों व प्रमुख मंत्रियों के साथ विराजमान हैं और बीच में भगवान राम की बाल रूप में अपने भाइयों के साथ खेल रहे हैं।

 

टापू पर स्थित है यह मंदिर  –  तालाब के बीचों बीच एक टापू में स्थित है माता कौशल्या का सुंदर मंदिर है।

 

मंदिर की कहानी – किवदंती के अनुसार माना जाता है कि राजा को मां कौशल्या ने सपने में दर्शन दिए थे और सपने में उन्होंने कहा कि मै इस स्थान पर हूं। उसके बाद राजा ने अपने सैनिकों के साथ उस जगह पर पहुंचे उसके बाद राजा ने उस जगह में खुदाई का आदेश दिया। खुदाई के दौरान उस जगह से सुंदर प्रतिमा दिखाई दी जिसमे भगवान श्रीराम माता कौशल्या की गोद में बैठे हुए है।उसके बाद भव्य मंदिर बनवाकर उसमें इस प्रतिमा को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित कराया गया। 1973 में इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था।

दीपावली के पावन पर्व में –  गांव के ग्रामीण दीपावली के पावन पर्व में सबसे पहले कौशल्या माता के मंदिर में दीप जलाते हैं उनके बाद में अपने घरों व आस – पास में दीप रखते हैं।

वाल्मीकि रामायण में चंदखुरी का जिक्र –रामायण में छत्तीसगढ़ को दक्षिण कौशल कहा गया है। कौशल देश के राजा महाकौशल की पुत्री होने के कारण राजमाता को कौशल्या के नाम से संबोधित किया।कौशल राजा भानुतम समुद्रघृतम राजा दशरथ जब युवराज थे । उनके अभिषेक के समय कौशल राजा भानुमनत को भी आमंत्रित किया गया। भानुमती अपने पिता के साथ अयोध्या गई थी। उनकी सुंदरता से मोहित होकर युवराज दशरथ ने विवाह का प्रस्ताव रखा ।

हमने यूट्यूब में चंद्रखुरी माता कौशल्या का मंदिर का वीडियो बनाया है जिसे देखे और चैनल को लाईक और सब्सक्राइब जरूर करे।                                     Youtube channel – dk 808

यह पोस्ट आप को अच्छा लगे या इसके बारे में अधिक जानकारी है तो नीचे कॉमेंट करके जरूर बताए।

जय जोहार जय छत्तीसगढ़़

Hello friends my name is Hitesh Kumar In this post, I am going to give you information about Kaushalya Mata temple. If you like this information, then please comment.

Kaushalya Mata Temple, Chandkuri

Address – Chandkuri village is located about 27 kilometers from Raipur, the capital of Chhattisgarh.

Garbha Griha – Lord Shri Ram is sitting in the lap of Mother Kaushalya in the sanctum sanctorum of the temple.

Construction of the temple – Kaushalya Mata temple was built in the 8th century during the reign of Somvanshi kings.

Renovation of the temple – Kaushalya Mata temple was renovated in 1973.

One only temple – Kaushalya Mata is the only temple which is located in Chandkuri village of Chhattisgarh.

Place of Birth – Kaushalya, the mother of Lord Rama, is believed to have been born in Chandkuri village.

Center of Attraction – The temple of Kaushalya Mata is the main center of attraction for the devotee.

Statue of Shankar – On going over the temple from the courtyard of the Kaushalya temple, a huge statue of Shankar is built and Nandi Dev sits in front of him.

Mythological sculptures – Very beautiful sculptures have been made in the middle of the pond like – the middle of the pond gives a beautiful view of the sea churning, in which both the gods and demons are churning the sea together. And Lord Vishnu is sleeping in the rest of the bed in an idol and mother Lakshmi is sitting next to him.

Sculptures – Beautiful sculptures have been made in the temple courtyard of Kaushalya Mata, in which the court of King Dasharatha has been embodied, in which the king sits with his queens and chief ministers and in the midst of Lord Rama with his brothers in the form of Baal. Are playing.

This temple is situated on the island – There is a beautiful temple of Mata Kaushalya located in an island in the middle of the pond.

The story of the temple – According to legend, the mother is believed to have appeared in the dream by the mother Kaushalya and in the dream she said that I am at this place. After that the king reached the place with his soldiers, after that the king ordered an excavation in that place. During the excavation, a beautiful statue is seen from the place in which Lord Shri Ram is sitting in the lap of Mata Kaushalya. This temple was renovated in 1973.

In the holy festival of Deepawali – The villagers of the village first light the lamp in the temple of Kaushalya Mata in the holy festival of Deepawali and then keep the lamp in their homes and surroundings.

The mention of Chandkuri in Valmiki Ramayana – Chhattisgarh has been called Dakshin Kaushal in Ramayana. Kaushal being the daughter of King Mahakaushal of the country, addressed Rajmata by the name of Kaushalya. Kaushal Raja Bhanumantha was also invited at the time of his consecration. Pandora went to Ayodhya with her father. Fascinated by her beauty, Yuvraj Dasaratha proposed marriage.

We have made a video of the temple of Chandrakuri Mata Kaushalya in YouTube, watch it and like and subscribe to the channel.

Youtube channel – hitesh kumar hk

If you like this post or know more about it, then please comment by commenting below. Jai johar jai Chattisgarh.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

14 वर्ष की उम्र से तपस्या में लीन है बाबा सत्यनारायण, कोसमनारा, रायगढ़(छ.ग)14 वर्ष की उम्र से तपस्या में लीन है बाबा सत्यनारायण, कोसमनारा, रायगढ़(छ.ग)

   महादेव के देवदूत बाबा सत्यनारायण कोसमनारा, रायगढ़ पता –कोसमनारा से 19 किलोमीटर दूर देवरी, डूमरपाली में एक स्थान बैठ हुआ है सत्यनारायण बाबा। हठयोगी – बाबा जी भीषण गर्मी

पूर्वी मुखी मंदिर कपिलेश्वर शिव मंदिर, बालोद (छ.ग) kapileshwar mandir balod chhattisgarhपूर्वी मुखी मंदिर कपिलेश्वर शिव मंदिर, बालोद (छ.ग) kapileshwar mandir balod chhattisgarh

हेलो दोस्तों मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको बालोद के कपिलेश्वर शिव मंदिर के बारे में जानकारी देने वाला हूं।            

3000 फिट की ऊँचाई पर हैं ढोलकल गणेश की प्रतिमा(छ. ग.)ganesh-idol-dholkal-dantewada3000 फिट की ऊँचाई पर हैं ढोलकल गणेश की प्रतिमा(छ. ग.)ganesh-idol-dholkal-dantewada

                 ढोलकल गणेश, दंतेवाड़ा(बस्तर) पता- दंतेवाड़ा से लगभग 22किलोमीटर की दुरी पर पारसपाल नामक गांव से कुछ दूरी पर हैं ढोलकल गणेश। विश्व

सोलह स्तभों पर आधारित है यह फणिकेश्वर नाथ महादेव मंदिर(जिला-गरियाबंद) छ.ग.सोलह स्तभों पर आधारित है यह फणिकेश्वर नाथ महादेव मंदिर(जिला-गरियाबंद) छ.ग.

      फणिकेश्वर नाथ महादेव मंदिर फिंगेश्वर(जिला-गरियाबंद) पता- यह रायपुर से 73 किमी. एवं राजिम से 25 की.मी. दूरमहानदी के दक्षिण तट से 12 की.मी की दुरी पर स्थित हैं

सलधा में बनने जा रहा सवा लाख शिवलिंग वाला मंदिर, बेमेतरा (छ.ग)सलधा में बनने जा रहा सवा लाख शिवलिंग वाला मंदिर, बेमेतरा (छ.ग)

               सवा लाख शिवलिंग ग्राम सलधा (बेमेतरा) स्थान – छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के ग्राम सलधा में बनने जा रहा सवा लाख शिवलिंग वाला

रहस्यों से भरी है रायपुर का दुधाधारी मठ, रायपुर (छ.ग)रहस्यों से भरी है रायपुर का दुधाधारी मठ, रायपुर (छ.ग)

                        दूधाधारी मठ, रायपुर पता – यह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का ऐतिहासिक मठपारा पुरानीबस्ती मे स्थित दूधाधारी मठ है।

छत्तीसगढ़ का खजुराहो भोरमदेव मंदिर, कवर्धा(छ. ग.)छत्तीसगढ़ का खजुराहो भोरमदेव मंदिर, कवर्धा(छ. ग.)

                       भोरमदेव मंदिर, कवर्धा           पता- राजधानी रायपुर से लगभग 125 किलोमीटर दूर चौरागांव में स्थित

गौ हत्या के पाप से मुक्ति, चतुर्भुजी विष्णु मंदिर, बानबरद(छ.ग)गौ हत्या के पाप से मुक्ति, चतुर्भुजी विष्णु मंदिर, बानबरद(छ.ग)

                    चतुर्भुजी विष्णु मंदिर, बानबरद दुरी- यह दुर्ग से लगभग 20किलोमीटर की दुरी पर अहिवारा के पास स्थित है यह चतुर्भुजी विष्णु

छत्तीसगढ़ का 36 देवीधाम l, chhattisgarh ka 36 devidhamछत्तीसगढ़ का 36 देवीधाम l, chhattisgarh ka 36 devidham

( नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे ) हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध 36 देवीधाम बारे जानकारी

जैन धर्म के तीन तीर्थकार को समर्पित है यह भांड देवल मंदिर, आरंग, रायपुर (छ.ग) www.hiteahkumarhk.inजैन धर्म के तीन तीर्थकार को समर्पित है यह भांड देवल मंदिर, आरंग, रायपुर (छ.ग) www.hiteahkumarhk.in

    ( नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे )   हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको आरंग के भाण्ड देवल