(नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे )
हेलो दोस्तों मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको रानीदहरा वॉटरफॉल के बारे में जानकारी देने वाला हूं।
रानीदहरा वाटरफॉल कवर्धा
पता – रानीदाहरा वाटरफॉल छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला मुख्यालय बोर्डला तहसील से लगभग 12 से 15 की.मी की दूरी पे है।
कैसे पहुंचे रानीदहरा वॉटर फॉल – सबसे पहले आप को कवर्धा पहुंचना होगा कवर्धा से चिल्फी मार्ग में बोड़ला से आगे जाने पे आप को गांव का रस्ता मिलेगा जिसका नाम है बैरखा वहा से सीधा वाटरफॉल के लिए रास्ता गया है।
(नोट : लोकल लोगो से बीच बीच में रास्ता का जानकारी लेते रहे)
टिकट – रानीदहारा वाटरफॉल में जाने के लिए आप को टिकट लेना परता है जिसका रेट मात्र प्रत्येक व्यक्ति 10रु है।
चार भागो में गिरता है यह वाटरफॉल – रानीदहरा वाटरफॉल है वो लगभग चार भागो में गिरता है।
कवर्धा जिले का सबसे बड़ा वाटरफॉल – रानीदहरा वाटरफॉल को कवर्धा जिले के सबसे बड़े वाटरफॉल माना जाता है।
वाटरफॉल की ऊंचाई – रानीदहरा वाटरफॉल की जो ऊंचाई है वह लगभग 90 फिट या उससे कम भी हो सकता है।
सीढ़ी की चढ़ाई – रानीदहरा जलप्रपात पहुंचने के लिए आप को लगभग 40 से 50 सीढ़ी चढ़ना होता है।
आकर्षण का केंद्र – पर्यटकों के लिए रानीदहरा वाटरफॉल आकर्षण का केंद्र रहा है।
पहाड़ों से घिरा हुआ – मैंकल पर्वत के श्रेणी के अंतर्गत आने वाला यह रानीदहार वाटरफॉल चारो तरफ पहाड़ों और जंगलों से घिरा हुआ है जिसके कारण यहां का वातावरण और भी मनमोहक होता है।
बारिश में नजारा – दोस्तो वाटरफॉल का खूबसूरती बारिश में ही दिखाई देता है जब वाटरफॉल अपने संपूर्ण रूप में होता है उसी तरह रानीदहरा वाटरफॉल बारिश में और भी सुंदर दिखाई देता है चार भागो में गिरता यह वाटरफॉल आने वाले लोग को मंत्र मुग्ध कर देता है।
यह पोस्ट आप को अच्छा लगे या इसके बारे में अधिक जानकारी है तो नीचे कॉमेंट करके जरूर बताए।
जय जोहार जय छत्तीसगढ़
Hello friends, my name is Hitesh Kumar, in this post, I am going to give you information about Ranidhara Waterfall.
Ranidhara Waterfall Kawardha
Address – Ranidahara Waterfall is at a distance of about 12 to 15 km from Kabirdham District Headquarters Bordla Tehsil of Chhattisgarh.
How to reach Ranidhara Water Fall – First of all you have to reach Kawardha, on the way from Kawardha to Chilli Marg, you will get the road of the village, whose name is the way to the waterfall directly from Bairkha Waha.
(Note: Keep taking information from local people in the middle of the way)
Ticket – To get to Ranidahara Waterfall, you have to take a ticket, the rate of which is only Rs 10 per person.
This waterfall falls in four parts – Ranidhara is a waterfall that falls in about four parts.
Largest waterfall in Kawardha district – Ranidhara Waterfall Kawardha is considered to be the largest waterfall in the district.
Height of Waterfall – The height of Ranidhara Waterfall is Can also be around 90 fit or less.
Stair climbing – To reach Ranidhara waterfall, you have to climb about 40 to 50 ladders.
Center of Attraction – Ranidhara Waterfall has been a center of attraction for tourists.
Surrounded by Mountains – This Ranidhar Waterfall, which falls under the category of Manakal Mountains, is surrounded by mountains and forests all around, due to which the atmosphere here is even more attractive.
View in the rain – Friends, the beauty of the waterfall is seen only in the rain when the waterfall is in its entirety, in the same way the Ranidhara waterfall appears more beautiful in the rain, falling in four parts, this waterfall enchants the visitors.
If you like this post or know more about it, then please comment by commenting below.
Jai johar jai Chattisgarh
Thank you for this informative post…bss ye puchna hai ki yaha naha skte hai kya ?..
Isi tarah aur video bnae…god bless you
Thank you sir comment ke liye sir ye waterfall nadi ke pani se nahi banta pahad ke oper barish hone pe waha ka pani niche aakar waterfall banata hai,sir yaha nahane के liye sahi jagah nahi hai.jay johar jai chattisgarh.