( नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे )
हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार आज के इस पोस्ट में मैं सात धारा जलप्रपात के बारे जानकारी देने वाला हूं। ये जनकारी अच्छा लगे तो कमेंट जरूर करे।
सातधारा जलप्रपात,बारसूर,दंतेवाड़ा
दूरी – दोस्तो सात धारा जलप्रपात छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बारसूर नामक स्थान में है।
जलप्रपात की ऊंचाई – दोस्तो सात धारा जलप्रपात की ऊंचाई 10 से 15 फिट है जो इस ऊंचाई से गिर कर खूबसूरत जलप्रपात बनाती है।
सात धारा जलप्रपात में कब जाना चाहिए – दोस्तो इस वाटरफॉल में बारिश के समय जाना और भी अच्छा है आप ठंड के मौसम में भी यह जा सकते हो।।
पिकनिक स्पॉट – सात धारा जलप्रपात पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है लेकिन आने वाले सैलानियों के लिए काफी अच्छा पिकनिक स्पॉट भी है।
सात धारा वाटरफॉल क्यों बोलते है- दोस्तो सात धारा बोलने के पीछे एक कारण है दोस्तो जब इंद्रावती नदी इस जगह में आती है तो ओ सात अलग अलग भागो में बट जाती है इसलिए इस जलप्रपात को सात धारा जलप्रपात बोला जाता है।
यह पोस्ट आप को अच्छा लगे या इसके बारे में अधिक जानकारी है तो नीचे कॉमेंट करके जरूर बताए।
जय जोहार जय छत्तीसगढ़़
Hello friends, my name is Hitesh Kumar, in today’s post, I am going to give information about the seven stream waterfall. If you like this information, then please comment.
Seven stream waterfall, Barsur, Dantewada,
Distance – Friends, the seven stream waterfall is in a place called Barsur in Dantewada district of Chhattisgarh.
Waterfall height – Friends, the height of the seven stream waterfall is 10 to 15 feet, which falls from this height to form a beautiful waterfall.
When should one go to the seven stream waterfall – Friends, it is even better to go to this waterfall during the rainy season. You can go to it even in cold weather.
Picnic Spot – Seven stream waterfall is important from tourism point of view but is also a good picnic spot for the visiting tourists.
Why do the seven streams speak waterfall- Friends, there is a reason behind speaking the seven streams Friends, when the Indravati river comes in this place, O gets divided into seven different parts, so this waterfall is called the seven stream waterfall.
If you like this post or know more about it, then please comment by commenting below.
Jai johar jai Chattisgarh