नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हैलो दोस्तों मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको अंबिकापुर, बतौली के सेदम जलप्रपात के बारे जानकारी देने वाला हूं। जानकारी अच्छा लगे तो कमेंट और शेयर जरूर करे।
सेदम जलप्रपात, बतौली,अंबिकापुर
दूरी – अंबिकापुर रायगढ़ मार्ग पर अंबिकापुर से 45 की मी दूरी में है सेदम नाम गांव है इसके दक्षिण दिशा में 2 की मी दूरी में है सेदम जलप्रपात।
वाटरफॉल की ऊंचाई – दोस्तो सेदम वाटरफॉल का ऊंचाई 25 से 30 फिट है। जो इस ऊंचाई से गिर कर खूबसूरत वाटरफॉल बनाती है।
एक और वाटरफॉल – पहले वाटरफॉल से 500 मीटर आगे जाने पे एक और वाटरफॉल दिखाई देता है। जिसे ही लोग सेदम जलप्रपात के नाम से जाना जाता है।
सेदम जलप्रपात – यह जलप्रपात सेदम नामक गांव में है पहाड़ों के बीच गिरता है यह सुंदर झरना, बताते है की जहां यह झरना गिरता हैं वहां एक कुंड भी है,इस स्थान में छोटा सा शिव मंदिर भी है। जहां शिवरात्रि को मेला भी लगता है।इस झरना को राम झरना भी बोला जाता है।
आवश्यक चेतावानी
1, इस स्थान में मधुमक्खी हैं उनसे दूर रहे।।
2, झरने के पास खाना बनाना माना है।
3,झरने के आस पास धूम्रपान करना मना है।
4, झरने के पास देव स्थान है वहा लाल पीला वस्त्र पहनकर जाना माना है।
हमने यूट्यूब में सेदम जलप्रपात का विडियो बनाया है जिसे देखे और चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे
Youtube channel – dk808
यह पोस्ट आपको अच्छा लगे या इसके बारे में जरूरी जानकारी है तो हमे कमेंट कर जरूर बताएं।
जय जोहार जय छत्तीसगढ़
Hello friends my name is Hitesh Kumar In this post, I am going to give you information about the Sedam waterfall of Ambikapur, Batauli. If you like the information, then please comment and share.
Sedam Falls, Batauli, Ambikapur
Distance – Ambikapur is 45 km away from Ambikapur on Raigad road, there is a village named Sedam in its south direction, in a distance of 2 km, Sedam Falls.
Waterfall height – Friends Sedum Waterfall height is 25 to 30 feet. Which falls from this height to make beautiful waterfalls.
Another Waterfall – 500 meters ahead of the first waterfall, another waterfall is visible. Which people are known as Sedam Falls.
Sedam Falls – This waterfall falls in the village called Sedam. This beautiful waterfall falls between the mountains, it tells that there is a pool where this waterfall falls, there is also a small Shiva temple in this place. Where Shivaratri also holds a fair. This waterfall is also called Rama waterfall.
Necessary warnings
1, There are bees in this place. Stay away from them.
2, is supposed to cook near the waterfall.
3, smoking around the waterfall is not allowed.
4, Dev place near the waterfall is supposed to go there wearing red yellow clothes.
We have created a video of the Sedam waterfall in YouTube, which you must watch and subscribe to the channel.
Youtube channel – dk808
If you like this post or you have the necessary information about it, then let us know by commenting.
Jai johar jai chhattisgarh