पता – यह दुर्ग से लगभग 35 से 40किलोमीटर की दूरी में आमनेर नदी के किनारे स्थित है यह देऊरकोना का प्रसिद्ध शिवकोकड़ी का शिव मंदिर।
गर्भगृह – मंदिर के गर्भगृह में विराजमान में स्वयं भू – शिवलिंग। और इस शिवलिंग का आकार पहले बड़ता था ।
शिवकोकड़ी शिवलिंग देऊरकोना
सुंदर नक्काशी – इस मंदिर के चार दरवाजे है और इस मंदिर को सफेद संगमरमर पत्थर से तराशा गया है और इनकी दीवारों पर सुंदर नक्काशी की गई है जिसे दूर से देखने पर इस मंदिर की सुंदरता मन को मोह लेती है।
शिवलिंग की ऊंचाई – कहा जाता है कि जमीन के अंदर से शिवलिंग की ऊंचाई लगभग 15फीट है ।
मेला का आयोजन – दुर्ग जिले के सबसे प्रसिद्ध शिवकोकोड़ी का मंदिर है जो शिवरात्रि के समय में विशाल मेले का आयोजन होता है जिसमे दूर दूर से लोग इस मेले को देखने के लिए आते हैं।
सावन पर्व में – सावन के प्रथम सोमवार को भक्त इस शिवकोकड़ी
गांव में पहुंचते है और शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं।
अन्य मंदिर –इस मंदिर के आस पास और अन्य छोटे- छोटे मंदिर बनाए गए है जिसमे प्रमुख रूप से श्री कृष्ण मंदिर और राम जानकी का मंदिर बना हुआ है।
इस गांव का नाम शिवकोकड़ी कैसे पड़ा – इस गांव को पहले देऊरकोना के नाम से जाना जाता था। लेकिन इस गांव में शिवलिंग कि उत्त्पति होने के कारण इस जगह का नाम शिवकोकड़ी पड़ा है।
मंदिर का इतिहास – इस शिवलिंग का इतिहास हजार साल पुराना है यहां के पुजारी बताते है की इस जगह में पहले गोठान हुआ करता था जहां लोग अपना गाय चराया करते थे। एक दिन ऊन चरवाहों को उस स्थान में सांप का बिल दिखाई दिया जब वे उस स्थान में गए तो साप के बिल में काले रंग का पत्थर दिखाई दिया लोग सांप के बिल में पत्थर देख हैरान हो गए उन्हें निकालने का कोशिश करने लगे लेकिन वे विफल हो गए, रात में इन्हे स्वप्न दिया कि मैं यहां शिवलिंग के रूप में विराजमान हो रहा हूं मेरे लिए एक मंदिर बनवा दिया जाए।लोगो से फिर इन्होंने चर्चा किया और एक छोटा सा मंदिर बनवा दिया।
इस शिवलिंग के आकार को बढ़ते देख कई बार मंदिर का निर्माण करवाया गया अभी जो मंदिर बना है ओ छटवा बार इस मंदिर का निर्माण किया गया है।
भोले बाबा आपकी मनोकामना को पूर्ण करे
!! ओम नमः शिवाय !!
हमने यूट्यूब में शिव कोकड़ी के प्रसिद्ध शिव मंदिर का वीडियो बनाया है जिसे देखे और चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर दे-
Youtube channel – hitesh kumar hk
यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं।
!! जय जोहार जय छत्तीसगढ़ !!
21.411025881.2066324
Related
2 thoughts on “सांप के बिल से निकला हुआ है यह शिवकोकड़ी का प्रसिद्ध शिव मंदिर. shiv kokdi temple deurkona chhattisgarh”
महादेव के देवदूत बाबा सत्यनारायण कोसमनारा, रायगढ़ पता –कोसमनारा से 19 किलोमीटर दूर देवरी, डूमरपाली में एक स्थान बैठ हुआ है सत्यनारायण बाबा। हठयोगी – बाबा जी भीषण गर्मी
Har har mahadev
Har har mahadev