सिध्दि माता मंदिर संडी,बेमेतरा
स्थान – यह बेमेेतरा जिले के संडी नामक गांव में स्थित है मां सिद्धि माता का भव्य एवं दिव्य मंदिर।
प्रवेश द्वार- में आपको दो सिंह और ऊपर में आपको अर्जुन और कृष्ण की प्रतिमा आपको देखने को मिलेगा।
हिंगलाज भवानी- माँ सिध्दि को हिंगलाज भवानी के नाम से जाना जाता है।
बलि प्रथा – माँ सिध्दि माता के मंदिर से 100 मी. की दूरी पर बबुल पेड़ के नीचे एक चबूतरा का निर्माण किया गया है।जिसके अंदर बलि दी जाती है। बलि हर साल होली के दूसरे दिन से तेरस तक मन्नत पूरी होने पर ही बकरे की बलि दी जाती है।
ज्योति कलश – माँ सिद्धि माता के मंदिर में चैत नवरात्रि में लगभग 10,000 से अधिक ज्योति कलश जलाये जाते है।
मंदिर का इतिहास- सन् 1965 में जीवन लाल साहू द्वारा इस मूर्ति को लोगो के समुख लाने का श्रेय जाता है। कहा जाता है की पहले इस मूर्ति को कोई नहीं जनता था इस मूर्ति का प्रचलन जीवन लाल के जीवन से ही शुरु हुआ है।
कहा जाता है की जीवन लाल जी का शादी हुये कई साल हो चुके थे पर उनके सन्तान नहीं थे। उसकी पत्नी लोगो की बातो से नाराज होकर अपने मइके चली जाती थी।
पर एक दिन जीवन लाल खेत में हल चलाते हुए खेत के पास ही निकली हुई माता रानी से संतान सुख की कामना करता है और बदले में बकरे का बली देने का निर्णय लेता है।
जीवन लाल के मन्नत माता रानी की कृपा से पूरा हो गया और उसने माता रानी को बकरे की बाली दी तभी से लोग माता के सामने अपनी मन्नत मागने लगे और बकरे का बली देने लगे।
लोगो के द्वारा मागा गया मन्नत को सिद्ध कर देने वाली यह देवी माता को सिद्धि के नाम से जाने जाती है।
1965 से यहाँ बकरे का बली दिया जाता आ रहा है लेकिन 2018 में 13 दिनों में हजारों बकरे का बली दिया गया।
समिति का गठन- दिनेश सिंह ठाकुर ने 1965 में मुट्ठी दान से मंदिर समिति का गठन किया।
संतान सुख की प्राप्ति-
- संतान संबंधी मनोकामना नवरात्रि में बाधे जाते है पति पत्नी दोनों को साथ में आकर नारियल बधाना पड़ता है।
- मान्याता यह है की एक बार नारियल बधाने से सन्तान सुख की प्राप्ती होती है।
- अगर न हो तो 2से 3 बार नारियल बधाना चाहिए ऐसा मान्यता है।
लोगों की आस्था और विश्वास है की माता रानी मनोकामना को पूरा कर देती है।इसी कारण यहा अधिक संख्या में बकरे का बलि और ज्योति कलश जलाये जाते है।
माँ सिध्दि आपकी मनोकामना पूर्ण करे
हमने यूट्यूब में माँ सिद्धि का वीडियो बनाया है ।इसे जरूर देखे और चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर दे ।
Youtube channel – hitesh kumar hk
होली के बाद 13 दिनों तक हजारों की संख्या में बकरे का बली दिया जाता है।इस विडियो को जरूर देखे –
चैत्र नवरात्रि उत्सव पर सिद्धि मंदिर का विडियो को जरूर देखे
यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताये। और हमसे जुड़ने के लिए follow के बटन पर क्लिक करे।
🙏!! जय जोहार जय छत्तीसगढ़ !!🙏
21.622563881.4835143
Related
Jai maa siddhi