(नोट – हिंदी और इंग्लिश में जानकारी प्राप्त करे )
हेलो दोस्तों मेरा नाम है हितेश कुमार इस पोस्ट में मैं आपको जगदलपुर के तीरथगढ़ वॉटरफॉल के बारे में जानकारी देने वाला हूं।
तीरथगढ़ वॉटरफॉल जगदलपुर छत्तीसगढ
पता – दोस्तो तीरथगढ़ जलप्रपात छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से 35 की.मी की दूरी में है।
कांकेर वैली नैशनल पार्क – दोस्तो तीरथगढ़ वॉटरफॉल कांकेर वैली नैशनल पार्क के अंतर्गत आता है ।
टिकट – दोस्तो तीरथगढ़ जलप्रपात देखने का टिकट लगता है। प्रति व्यक्ति 25 रु और कार का 50 रु है विदेशी पर्यटक का 150 रु है। कुछ इस तरह का चार्ज आप से लिया जाता है।
जलप्रपात की सहायक नदियां – कांकेर और उसकी सहायक नदियां ‘मनुगा’ और ‘बहार’ मिलकर सुंदर तीरथगढ जलप्रपात का निर्माण करती हैं।
छोटे छोटे दुकान – दोस्तो आम तौर में वाटरफॉल के आस पास दुकान नहीं देखने को मिलती पर यहां में बहुत सारे दुकान है जहां आप को खाने पीने के और जरूरी सामान मिल जाते है।
सीढ़ी – दोस्तो हमने बहुत सारे वाटरफॉल देखे है जिनमे सीढ़ी चढना होता है लेकिन इस वॉटरफॉल में सीढ़ी उतरना होता है लगभग 20/30 सीढ़ी उतरकर आप तीरथगढ़ वाटरफॉल तक पहुंच सकते है।
वाटरफॉल – दोस्तो जैसे ही आप तीरथगढ़ वाटरफॉल में पहुंचते हो तो आप को चंद्रमा नुमा बनी पहाड़ी से सुंदर तीरथगढ़ जलप्रपात गिरता दिखाई देता है जो आने वाले सैलानियों को अपनी ओर खींचता चला जाता है आने वाले लोग इस वॉटरफॉल में नहाना काफी पसंद करते है।लोग यहां पहुंच के अपने आप को सेल्फी लेने से नहीं रोक पाते। इतना सुंदर है यह तीरथगढ़ जलप्रपात।
मुनगाबहार नदी – दोस्तो हम तीरथगढ़ वाटरफॉल देखने को जाते है पर उसके बारे में जानने का जरा भी कोशिश नहीं करते।दोस्तो आप इतना सुंदर तीरथगढ़ वाटरफॉल देखते है ना ओ मुनगाबहार नदी के पानी से बनता है जितना नदी में पानी होता है उतना सुंदर वाटरफॉल बनता है।
कितने भागो में गिरता है वाटरफॉल- दोस्तो आम तौर पे हम सबसे बड़े वाटरफॉल को देखते है पर उस वाटरफॉल का पानी नीचे जाकर और छोटे छोटे पहाड़ी से नीचे गिरता है लगभग यह वाटरफॉल 3 से 4 बार नीचे गिरता है।
हमने यूट्यूब में तीरथगढ़ वॉटरफॉल का वीडियो बनाया है जिसे देखे और चैनल को लाईक और सब्सक्राइब जरूर करे.
Youtube channel – Hitesh kumar hk
यह पोस्ट आप को अच्छा लगे या इस वाटरफॉल के बारे में अधिक जानकारी है तो नीचे कॉमेंट करके जरूर बताए।जय जोहार जय छत्तीसगढ़
जय जोहार जय छत्तीसगढ़
Hello friends, my name is Hitesh Kumar, in this post, I am going to give you information about Tirathgarh waterfall of Jagdalpur.
Tirathgarh Waterfall Jagdalpur Chhattisgarh
Address – Friends Tirathgarh waterfall is 35 km from Jagdalpur district of Chhattisgarh.
Kanker Valley National Park – Friends Tirathgarh Waterfall comes under Kanker Valley National Park.
Tickets – Friends get tickets to see Tirathgarh waterfall. Rs 25 per person and Rs 50 for a car is Rs 150 for a foreign tourist. Some such charge is taken from you.
Waterfall tributaries – Kanker and its tributaries ‘Manuga’ and ‘Bahar’ together form the beautiful Tirathgarh waterfall.
Small shops – Friends, there is usually no shop around the waterfall, but there are many shops here where you can get food and drink.
Ladder – Friends, we have seen many waterfalls, in which the ladder has to be climbed, but in this waterfall, the ladder has to be descended, about 20/30 you can reach the Tirathgarh waterfall.
Waterfall – Friends, as soon as you reach Tirathgarh Waterfall, you can see the beautiful Tirathgarh waterfall falling from the hill of Moon Numa, which draws the tourists to come and they like to take a bath in this waterfall. Access here does not prevent yourself from taking a selfie. This Tirathgarh waterfall is so beautiful.
Mungabhar River – Friends, we go to see Tirathgarh waterfall but do not try to know about it.Friends, you see such a beautiful Tirathgarh waterfall, O O Mungabhar is made from the water of the river, as much water is made in the river as it is beautiful.
Waterfall falls in how many parts- Friends, usually we see the largest waterfall but the waterfall of that water goes down and falls down from a small hill, almost this waterfall falls below 3 to 4 times.
We have made a video of Tirathgarh waterfall in YouTube, watch it and like and subscribe to the channel.
Youtube channel – Hitesh kumar hk
If you like this post or you have more information about this waterfall, then please comment by commenting below.
Jai Johar Jai Chhattisgarh