Top 6 Best Mystery, Crime, Thriller Web Series On Zee5 l Top Indian Web Series 2023

 Zee 5 में available 6 crime web series की बात करेंगे 

Top 6 Best Mystery, Crime, Thriller Web Series On Zee5 

Top 6 Best Mystery, Crime, Thriller Web Series On Zee5 l Top Indian Web Series 2023


                             Lal bazar 

कोलकाता का एक ऐसा dead light area जहां crime से जुड़े हैं सभी उल्टी सीधे कामों को हवा दी जाती है और crime की इन leyer को खोलना और उनके पीछे की सच को सामने लाना लाल बाज़ार के police वालों की है. लाल बाज़ार का हर एक seen आपको एक अलग kick देगा जो आपको लास्ट तक बांध कर रखने  कामयाब होगा.साथ ही ज़बरदस्त सिंह cinmetography और shooting locations इसी का plus point है.अगर actual और crime drama की दूसरी level tuch करना चाहते हैं तो यह series आपको ज़रूर देखनी चाहिए।         

                      The Charge Seat.

The Charge Seat उन्नीस सौ अस्सी के दौर में India को आठ बारGold medal दिलाने वाली उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध commen welth  badminton player सिराज मलिक का बेदर्दी के साथ खून हो जाता है.जिसके पीछे देश की बाहुबली नेता का हाथ होता है.इसके बाद Cbi officer विदुर मिश्रा को बुलाया जाता है. जिसके जांच के लेवल देखने के बाद आपका दिमाग 100 मीटर की स्पीड से दौड़ने लगेगा।Drama के अलावा series में murder मिस्ट्री से लेकर romantic लव सीन भी डाली गई  है। जिसको बेहतरीन ढंग screen पर उतारा गया है,।

                             Naxalbadi  

Series की कहानी एक महाराष्ट्र के प्रभावित क्षेत्र से गड़चिरोली से शुरूआत होती है जहां कि Mla और कुछ अन्य लोगोंको बम से उड़ा मार दिया जाता है.इस इसका कहानी में एक नक्सली नेता का हाथ होता है गड़चिरोली में जो नक्सलवाद बड़ रहा है, उसे रोकने की ज़िम्मेदारी राघव गांधी और उसकी team को दी जाती है.उनका यह mission बहुत ही खतरनाक है जिसमें उन्हें अपनी करीबी तक कि जान जोखिम में डालनी पड़ती है.तमाम मुश्किलों के बावजूद राघव की team गड़चिरोली से नक्सलवाद को कैसे दूर करेगी?यह अब series में देखना होगा.

                               Finger trip 

हम सभी एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जो technology  से घिरी हुई है.हम समय के साथ साथ तकनीक पर अधिक निर्भर होती जा रही हैं finger ट्रिप webseries technology की drop site को दिखाती है इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे social media किसी की ज़िंदगी तबाह कर सकती हैं.यह webseries इस बात की ओर इशारा करती है कि क्या होता है जब तकनीक हमारे जीवन को बर्बाद करने लगती है । 

                        GOD of Dharmpuri 

इस राज्य के पीछे होने की वजह सिर्फ यहां की निर्झरता नहीं है.यहां का सामंतवाद है.और उसकी family power में आने के बाद पैसों और गुंडागर्दी की आड़ धर्म पूरी का भगवान बनना चाहते हैं और वह ऐसा करने में काफी हद तक सफल भी होते हैं लेकिन बाद में प्रताप के ही उसकी बर्बादी का कारण बनते हैं, Story काफी बेहतरीन है जिसमें सत्ता के लिए अपने हीअपनों को मारने के लिए तैयार हो जाती हैं.साथ ही camera वर्क आउट  और village area की location कमाल की है जो आपको अपनी गांव की याद दिला देगी 

                      TAJ divided by blood 

सीरीज की कहानी मुगल empire के सम्राट अकबरऔर उसकी गद्दी के हकदार की कहानी है.सीरीज में दिखाया जाता है कि अकबर को अपनी साम्राज्य की बागडोर संभालने के लिए एक योग्य उत्तरा अधिकारी की तलाश है.अकबर अपने तीनों बेटों से कहते हैं कि जब उत्तराधिकारी चुनने का समय आएगा तब वह उम्र नहीं योग्यता को देखेंगे । समस्या यह है कि तीनों में योग्यता का अलग अलग है लेकिन सत्ता कि भूख के सबके अंदर बराबर है.राजकुमार सलीम की रुचि कला और शाहीजीवन जीवनशैली में अधिक होती है.राजकुमार मुराद का मानना है कि सिंहासन केवल उसका है राजकुमार दानियाल को एक ईमानदार व्यक्ति के रूप में जाना जाता है लेकिन ऐसा कत्य नहीं है.सम्राट अकबर के तीनों बेटों के बीच सिंहासन पर बैठने की लड़ाई होती है। 

Leave a Comment

These Are the 10 Best Restaurants in the World These 5 spices help improve mental clarity and energy levels 10 Best Cities for Foodies in America 10 Best Tourist Places To Visit In Miami 2024 10 Most Visited National Parks in US 10 Fun Things to Do in Ocean City, MD The Top 10 Most Valuable Modern Quarters Revealed
These Are the 10 Best Restaurants in the World These 5 spices help improve mental clarity and energy levels 10 Best Cities for Foodies in America 10 Best Tourist Places To Visit In Miami 2024 10 Most Visited National Parks in US